फलौदी के एस पी चांडा की अपील रंग लाई, मरूभारती के आजीवन सदस्य और भामाशाह श्री हेमचंद जी गुचिया ने जल्द ही ब्रह्म बाग़ समिति को शव वाहिनी उपलब्ध करवाने की घोषणा की
फलोदी शहर के लिए एस. पी. चांडा की भूमिका सराहनीय है, उन्होंने जब भी कोई अपील समाज के लिए की हर बार कई समाजसेवी लोगो ने आगे आकर उसे पूरा किया, जिसमे शिवसर तालाब के उद्दार से लेकर अस्पतालों मे आधुनिक उपकरणों की जरूरते अब तक पूरी की है इस मुहीम मे हाल ही मे दो ऑक्सीजन मशीन समाजसेवी मेघराज कल्ला, एक मशीन पुरषोतम जी(गुल जी), और एक मशीन सूरत निवासी महेश भूतडा ने उपलब्ध करवाई थी इसके बाद कल दिनांक 29.11.2020 को उन्होंने फेसबुक के जरिये एक पोस्ट की थी जिसमे उन्होंने फलोदी शहर
के विस्तार को देखते हुए शव वाहिनी की आवश्यकता की अपील की थी और उस अपील को ध्यान मे रखते हुए मरूभारती के आजीवन सदस्य और भामाशाह श्री हेमचंद जी गुचिया ने जल्द ही ब्रह्म बाग़ समिति को शव वाहिनी उपलब्ध करवाने की घोषणा की यह उपरोक्त जानकारी मुंबई निवासी मरू भारती सेवा संघ के श्री रवि पुरोहित ( कूड़ ) ने उन्हें दीं जिसका जिक्र उन्होंने अपनी अगली ही पोस्ट मे किया की
भामाशाह श्री हेमचंद जी सदैव ऐसे समाज सेवा के कार्यों में तत्पर रहते है उनका किन शब्दों में धन्यवाद करें समझ से परे है उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सूची बहुत लम्बी है इसके साथ ही उन्होंने समस्त फलोदी शहर वाशियो की तरफ से आभार व्यक्त किया
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment