News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday, 31 December 2020

सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का ग्राहकों को नये साल का तोहफा!

रिलायंस जियो  की बड़ी घोषणा कहा 1 जनवरी 2021 से सभी लोकल वॉयस कॉल्स दूसरे नेटवर्क पर फ्री होंगे।


2020 साल का आज आखरी  दिन है। कल से नये साल 2021 का पहला दिन  है। कोरोना काल के चलते लोगों की जान माल  के साथ-साथ उद्योग जगत को भी काफी आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है। ऐसे में नए साल पर सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी मे शुमार  रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है। रिलायंस जियो ने एक  ऐलान

करके कहा  की  1 जनवरी 2021 से सभी लोकल वॉयस कॉल्स दूसरे नेटवर्क पर फ्री होंगे।हालांकि  कुछ महीने पहले रिलायंस जियो ने जियो से दूसरे नंबर पर लोकल कॉल्स के लिए चार्ज वसूलना शुरू कर दिया  था  और इसके लिए कंपनी ने कई प्लान भी लॉन्च किए थे । रिलायंस

जियो ने अपने  एक ऐलान  में कहा है कि टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आदेश के अनुसार 1 जनवरी से डोमेस्टिक वॉयस कॉल्स के लिए इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेस बंद किए जा रहे हैं। इसके साथ कंपनी ने ग्राहकों को भरोसा दिया है कि अगर रेग्युलेटर की तरफ से चार्ज लगाए जाएंगे तभी कंपनी  चार्ज वसूल करेंगी . रिलायंस जियो के इस  घोषणा का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला. जियो के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल के शेयर इस घोषणा के साथ  ही दो प्रतिशत नीचे चले गए.

No comments:

Post a Comment