News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday, 31 December 2020

सोशल मीडिया पर वाइरल हुई एक ऐसी तस्वीर जिसने मचा दिया धमाल

सोशल मीडिया पर वाइरल हुई एक ऐसी तस्वीर जिसने मचा दिया धमाल,जिसे देखकर लोगों को महामारी के बीच भी मुस्कुराने का मौक़ा मिला


कोरोना ने लोगों की जिंदगी में भारी उथलपुथल मचाई है इस  महामारी से लाखों लोगों की जान चली गयी है और  सड़कों पर पैदल चलते लोगों के संघर्षों की इमोशनल कहानियों ने भी लोगों के आंखों में आंसू ला दिए थे वही सोशल मीडिया की दुनिया भी निराली है. यहां कुछ भी कभी भी वायरल हो सकता है. ये एक ऐसा मार्केट है जहां सबकुछ धड़ल्ले से बिकता है. सनसनीखेज ख़बरों से लेकर वायरल वीडियो, फोटो इंटरनेट पर सब कुछ ट्रेंड करता है. कोरोनावायरस के चलते इन दिनों फेक न्यूज और वीडियोज की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है वहीं इस दौरान कई मजेदार वीडियो और फोटो भी सामने आए जिसे देखकर लोगों को महामारी के बीच भी मुस्कुराने का मौक़ा मिला.परंतु इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ट्रेंड कर रही उस  फोटो में किसी शख्स ने अपनी बाइक पर एक पैम्फलेट चिपका रखा है जिसपर लिखा हुआ है 'भूतपूर्व कोरोना पॉजिटिव'. इसके साथ ही नीचे लिखा है कृपया पद की गरिमा को बनाए रखें. सोशल मीडिया यूजर्स को ये फोटो काफी एंटरटेन कर रही है. लोग ना सिर्फ इसे एन्जॉय कर रहे हैं बल्कि इस पर मजेदार कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.

No comments:

Post a Comment