News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Wednesday 23 December 2020

12 जिलों मे राजस्थान सरकार ने की नये साल की पूर्व संध्या पर रात के कर्फ्यू की घोषणा

 

12 जिलों मे राजस्थान सरकार ने की नये साल की पूर्व संध्या पर रात के  कर्फ्यू की घोषणा साथ ही  नये साल के कार्यकर्मो पर भी रोक


राजस्थान सरकार ने 12 जिलों मे कोरोना महामारी के गंभीर  खतरे को देखते हुए 31 दिसंबर की रात आठ बजे से एक जनवरी सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की है इसके अलावा  नए साल की पूर्व संख्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों में यह कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है  जिन जिलों मे कर्फ्यू लगाया जायेगा उनमे  जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर व श्रीगंगानगर को शामिल किया गया है। इन शहरों के साथ ही वहाँ की  नगर पालिका क्षेत्रों में भी  नये साल की पूर्व संख्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी रोक रहेगी। इन सभी जिलों  में बड़ी संख्या में देश विदेश से  विभिन्न हिस्सों के  पर्यटक नया साल मनाने के लिए यहाँ आते हैं।

No comments:

Post a Comment