12 जिलों मे राजस्थान सरकार ने की नये साल की पूर्व संध्या पर रात के कर्फ्यू की घोषणा साथ ही नये साल के कार्यकर्मो पर भी रोक
राजस्थान सरकार ने 12 जिलों मे कोरोना महामारी के गंभीर खतरे को देखते हुए 31 दिसंबर की रात आठ बजे से एक जनवरी सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की है इसके अलावा नए साल की पूर्व संख्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों में यह कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है जिन जिलों मे कर्फ्यू लगाया जायेगा उनमे जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर व श्रीगंगानगर को शामिल किया गया है। इन शहरों के साथ ही वहाँ की नगर पालिका क्षेत्रों में भी नये साल की पूर्व संख्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी रोक रहेगी। इन सभी जिलों में बड़ी संख्या में देश विदेश से विभिन्न हिस्सों के पर्यटक नया साल मनाने के लिए यहाँ आते हैं।
No comments:
Post a Comment