प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ के आह्वान पर जिलाध्यक्ष बोहरा के साथ शामिल पत्रकारों ने दिया 13 सुत्री माँग पत्र ,
फलोदी इण्डियन फेडरेशन आँफ वर्किंग जनर्लिस्ट राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठोड़ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर फल़ोदी जिलाध्यक्ष रामावतार बोहरा के नेतृत्व मे राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपजिला कलेक्टर यशपाल आहूजा को दिये गए ज्ञापन मे राज्य सरकार को चुनावी वायदों का स्मरण दिलवाते हुए पत्रकारों की लम्बित माँगो को पुरा करने के लिखे पत्र मे कहा है कि राज्य सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को समय समय पर जनता तक पहुंचने वाले पत्रकारों की माँगे पिछले दो वर्षों से लम्बित होने के चलते राज्यभर के पत्रकारों मे असन्तोष का वातावरण व्याप्तं है जबकि स्वयं मुख्यमंत्री गहलोत द्बारा चुनावों से पुर्व पत्रकारों को आश्वास्त करते हुए पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण करने का किया गया वायदा आज भी अनछुआ है।
समूचे राज्यभर मे सबसे बडा पत्रकारों संघ आई.एफ.डब्ल्यू जिसमे सभी तैतीस जिला शाखाओं एवँ 162 उपखंड ईकाइयों के सक्रिय सँगठन मे करीब चार हजार प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मिडिया के साथी जुडे हुए हैं. जिनके बिना सरकार के किसी भी योजनाओं का सफल प्रचार प्रसार की कल्पना भी नही की जा सकती ।जो की लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ व अभिन्न अँग है सरकार पत्रकारों को नजरंदाज कर अपनी उपलब्धियों का जश्न नहीं मना सकता राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिला क्षैत्र से सँगठन के पत्रकारों के माध्यम से भेजा गया माँगपत्र मे प्रमुखरुप से पत्रकारों को राज्य परिवहन निगम की बसो मे निशुल्क यात्रा एवँ टोलनाको पर सँवाददाताओँ से टोल वसूली जैसी माँगे भी अभी तक ठण्डे बस्ते मे पडी है।
जिलाध्यक्ष रामावतार बोहरा द्बारा दिये तेरह सुत्री माँगपत्र मे प्रमुख रुप से राज्य मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पडौसी हरियाणा प्रदेश की तर्ज पर राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों को भी न्यूनतम दस हजार मासिक पेन्शन देने, जनसम्पर्क निदेशालय मे जबाबदेही सुनिश्चित करते हुए लम्बित प्रकरणो का निस्तारण करवाने, राज्यभर के पत्रकारों की सूची जिला एवँ उपखंड स्तर पर सूचना एवँ जनसम्पर्क कार्यालय द्बारा सूची जारी करने, पत्रकारों को निशुल्क भूखंड उपलब्ध करवाने, बिना ब्याज व अनुदानित ऋण दिलवाने,
उच्च शिक्षण सँस्थाओँ मे पत्रकारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने, राज्य सरकार के मन्त्रियों, प्रतिनिधियो उच्च अधिकारियों एवँ क्षैत्रवार विभागीय अधिकारियों द्बारा छोटे समाचार पत्रो एवँ सँवाददाताओँ के साथ विभागीय जारी विज्ञापन,विज्ञप्तियों के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचने मे महत्वपूर्ण योगदान रखनेवाले पत्रकारों के साथ सौतेला एवँ भेदभाव रवैया समाप्त करने की माँग सहित आई.एफ.डब्लू. जे के प्रतिनिधियों को सरकारी समारोह मे आमत्रित करने के अलावा जिला एवँ उपखंड स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों द्बारा गठित कमेटियों मे सँगठन की भागीदारी सुनिश्चित करने की माँग शामिल है ।जिलाध्यक्ष बोहरा के साथ रमेशचंद्र व्यास. हुकमनामा.,विनोद प्रजापत आवाज इण्डिया, टीवी,बन्शीलाल भार्गव इण्डिया टीवी,मनोजकुमार पुरोहित विधि सँवाददाता सहित साथी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment