बेजुबान भैंस के बच्चों के साथ क्रूरता करने वालो के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता और पशु प्रेमी मोजेस चीनप्पा ने सरकार और प्रशासन से सख्त कार्यवाही करने की मांग की
जाती है उन्हें यह बात अजीब लगी और उनके जेहन मे हमेशा यह सवाल आता था की इतने सारे बच्चों के एक साथ मरने की वजह क्या है? उन्होंने काफ़ी जगह से इस बारे मे जानकारी इकठ्ठा की लेकिन उन्हें जो जानकारी मिली वो चौकाने वाली थी जिसमे उन्हें बताया गया की जो भैंस के नवजात मेल बच्चे होते है वो फार्म वालो के किसी काम के नहीं
रहते जिसके कारण उन्हें माँ का दूध नहीं पिने दिया जाता है और कई दिन भूखा रखा जाता है जिससे उनकी तड़फ तड़फ कर मौत हो जाती है उन्होंने इसी बात को ध्यान मे रखते हुए जब वहाँ जाकर जाँच पड़ताल की तो उन्हें 2 बच्चे रास्ते पर मरे पड़े दिखाई दिए जिसका वीडियो भी बनाकर उन्होंने फेसबुक पर वायरल किया मोजेस चीनप्पा के कहने
अनुसार फार्म वाले ऐसा कर रहे है तो ऐसे फार्म हॉउस वालो के खिलाफ सरकार और प्रशासन को कड़ी क़ानूनी कार्यवाही करनी चाहिए जिसकी मांग उन्होंने मुख्य्मंत्री उद्धव ठाकरे से भी की है इसके अलावा उन्होंने इस बात को लेकर सरकार को ऐसे N. G. O की मदद करने की अपील भी की जो जानवरो के लिए अच्छा काम करती है उन्हें महाराष्ट्र सरकार थोड़ी जमीन मुहैया करवा दे ताकि ऐसे बेजुबान जानवरो के बच्चों को वहां रखकर उनकी अच्छी देखभाल कर सके
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment