News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Friday 4 December 2020

सामाजिक कार्यकर्ता और पशु प्रेमी मोजेस चीनप्पा ने मुख़्यमंत्री और प्रशासन से बेजुबान जानवर पर अत्याचार करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की

बेजुबान भैंस के बच्चों के साथ क्रूरता करने वालो के खिलाफ  सामाजिक कार्यकर्ता और पशु प्रेमी मोजेस चीनप्पा ने सरकार और प्रशासन से सख्त कार्यवाही करने की मांग की


सामाजिक कार्यकर्ता और पशु प्रेमी मोजेस चीनप्पा के अनुसार  गोरेगाव आरे कॉलोनी और मुंबई मे कई जगह भैंस के काफ़ी तबैले है और अपनी ऑफिस आने जाने के वे लिए आरे कॉलोनी के रास्ते का प्रयोग करते है उन्होंने कई बार देखा की बी.एम.सी की गाड़ी भैंस के मरे हुए बच्चों को ले

जाती है उन्हें यह बात अजीब लगी और उनके जेहन मे हमेशा यह सवाल आता था  की इतने सारे बच्चों के एक साथ मरने की वजह क्या है?  उन्होंने काफ़ी जगह से इस बारे मे  जानकारी इकठ्ठा की लेकिन उन्हें जो जानकारी मिली वो चौकाने वाली थी जिसमे उन्हें  बताया गया  की जो भैंस के नवजात  मेल बच्चे होते है वो फार्म  वालो के  किसी काम के नहीं

रहते जिसके कारण उन्हें माँ का दूध नहीं पिने दिया जाता है और कई दिन भूखा रखा जाता है जिससे उनकी तड़फ तड़फ कर मौत हो जाती है उन्होंने इसी बात को ध्यान मे रखते हुए जब वहाँ जाकर जाँच पड़ताल की तो उन्हें 2 बच्चे रास्ते पर मरे पड़े दिखाई दिए जिसका वीडियो भी  बनाकर उन्होंने फेसबुक पर वायरल  किया  मोजेस चीनप्पा के कहने

अनुसार फार्म  वाले ऐसा कर रहे है  तो ऐसे फार्म हॉउस  वालो के खिलाफ सरकार और  प्रशासन को कड़ी क़ानूनी कार्यवाही करनी चाहिए जिसकी मांग उन्होंने मुख्य्मंत्री उद्धव ठाकरे से भी की है  इसके अलावा उन्होंने  इस बात को लेकर सरकार को ऐसे N. G. O की मदद करने की अपील भी की जो जानवरो के लिए अच्छा काम करती है उन्हें महाराष्ट्र  सरकार थोड़ी जमीन मुहैया करवा दे ताकि ऐसे बेजुबान जानवरो के बच्चों को वहां रखकर उनकी अच्छी  देखभाल कर सके

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक


No comments:

Post a Comment