स्वर्गीय जमुना देवी दाऊदयाल पुरोहित(कविराज ) की पहली पुण्यतिथि पर राजस्थान और उत्तरप्रदेश मे गरीब और कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए कई कार्यक्रम
और गरीब बच्चों की स्कूल फीस भरी गई, इसके अलावा मुंबई और उनके पैतृक गांव पोकरण, और फलोदी मे गरीबो को कम्बल बाटने के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया, इसके अलावा उत्तरप्रदेश
के जौनपुर जनपद अतर्गत पोराई कला गांव मे वृक्षरोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही शाम को वहां के शिव मंदिर मे सुन्दरकाण्ड का पाठ और जलपान का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जमुनादेवी के पुत्र मुकेश जी
पुरोहित जो खुद एक समाजसेवी है जो समय समय पर टाटा अस्पताल और कई अस्पतालो मे जाकर खुद लोगो की मदद करते है जिन्होंने कोरोना काल मे भी कई लोगो की मदद की जिसमे मुंबई के साथ ही राजस्थान मे कई लोगो को बेड उपलब्ध करवाना और गरीब लोगो के भोजन पानी की व्यवस्था करना प्रमुख है उन्होंने न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास को बताया की उनकी माँ को जो चीज़ गरीब बेसहारा लोगो को देना अच्छी लगती थी और हमेशा उनके मन को गरीबो की मदद करके जो ख़ुशी मिलती थी वो सारे कार्य करने के साथ ही उनके बताये हुए कदमो पर उनका परिवार हमेशा चलता रहेगा
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment