News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Wednesday, 23 December 2020

शेयर मार्केट मे फिर तेज़ी की लहर

 शेयर मार्केट मे एक बार  फिर तेज़ी की लहर  


शेयर मार्केट मे आज फिर तेज़ी देखने को मिली नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 135 अंक वही मुंबई स्टॉक एक्सचेंज करीब 438 अंक चढ़ कर बंद हुआ वही सोने चांदी मे गिरावट देखने को मिली घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में काफ़ी  गिरावट देखने को मिली बुधवार को दिल्ली में सोने का भाव 255 रुपये की गिरावट के साथ 49,503 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब  रह गया इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 49,758 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था वही  दूसरी ओर  चांदी की कीमतों  में भी काफी अधिक गिरावट देखने को मिली  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 933 रुपये टूटकर 66,493 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 67,426 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी

No comments:

Post a Comment