नये साल से व्हाट्सप्प स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा??? देखिए इसको लेकर बड़ी खबर!
whatsapp को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है |
अब नये साल यानि की 1 जनवरी 2021 से व्हाट्सप्प कुछ SMART PHONE में काम करना बंद कर देगा. इसमें ANDROID और IPHONE दोनों ही शामिल हैं. नये साल से व्हाट्सप्प अब पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर को सपोर्ट नहीं करेगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक iOS 9 और Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले सभी स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम करना बंद कर देगा आईफोन 4 या इससे पुराने आईफोन से भी व्हाट्सप्प का सपोर्ट SYSTEM खत्म किया जा सकता है. हालांकि इससे अगले वर्जन के आईफोन यानी iPhone 4s, और iPhone 5s, iPhone 5C, iPhone 6, iPhone 6s में अगर पुराना सॉफ्टवेयर है तो इन्हें अपडेट किया जा सकता है. Android 4.0.3 से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp का सपोर्ट अब नहीं मिलेगा.
No comments:
Post a Comment