अब 50000 रूपए की रकम के ऊपर के चेक से लेनदेन करने के नियम नए साल यानि की १ जनवरी २०२१ से बदल जायेंगे क्या है पड़े पूरी खबर
सरकार अब १ जनवरी से नया नियम लागु करने जा रही है इस नये नियम के तहत 50,000 रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम यानि (सकारात्मक भुगतान व्यवस्था) लागू हो जायेगी .पॉजिटिव पे सिस्टम एक ऑटोमैटिक टूल है जो चेक के जरिये धोखाधड़ी करने वालो पर लगाम लगाएगा.
इसके नये नियम के तहत, जो व्यक्ति चेक जारी करेगा, उसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी. चेक जारी करने वाला व्यक्ति यह जानकरी एस.एम.एस, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दे सकता है. इसके बाद चेक पेमेंट से पहले इन जानकारियों को बैंक अधिकारी द्वारा क्रॉस-चेक किया जाएगा. अगर इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई जाएगी तो चेक से भुगतान नहीं किया जाएगा
No comments:
Post a Comment