मीरा भायंदर ट्रैफिक पुलिस की गांधीगिरी 32 वे सडक सुरक्षा अभियान 2021 के तहत ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर ए.पी.आई मंगेश कड़, पी.एस.आई सुधीर पाटिल और एम, जी पाटिल ने किया स्वागत
नवघर नाका और भायंदर रेलवे स्टेशन ईस्ट मे 32 वे सडक सुरक्षा अभियान 2021 के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे वाहन चालकों को सडक सुरक्षा के प्रति जानकारी दी गई
मीरा भायंदर मे 18 जनवरी से 17 फरवरी एक महीने तक चलने वाले 32 वे सडक सुरक्षा अभियान 2021 के तहत मीरा-भायंदर वसई - विरार पुलिस आयुक्तालय वाहतुक विभाग परिमण्डल-1 मीरा रोड और पुलिस आयुक्त सदानंद दाते और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाहतुक विभाग के श्री
रमेश भामे के निर्देश अनुसार ट्रैफिक पुलिस एक जन जागरण अभियान चला रही है जिसके तहत पुरे मीरा भायंदर मे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी स्कूल,कॉलेज और कई सार्वजनिक स्थानों के साथ सड़को के चौराहो पर जाकर लोगो को ट्रैफिक नियमों के बारे मे और वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा किस प्रकार से करें उसके बारे मे बता रहे है जिससे
ज्यादा से ज्यादा लोग दुर्घटना से बच सके और इस प्रयास से रोड पर होने वाली दुर्घटनाओ को रोका जा सके साथ ही वे दूसरे वाहन चालकों को भी इस बात के लिए समझा सके इसी अभियान के तहत मीरा भायंदर के नवघर रोड नाका स्थित हनुमान मंदिर और भायंदर ईस्ट रेलवे स्टेशन के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ट्रैफिक पुलिस के
अधिकारी ए.पी.आई मंगेश कड़, पी.एस.आई सुधीर पाटिल और एम.जी. पाटिल के साथ ट्रैफिक पुलिस स्टॉफ और समाजसेवी और लायंस क्लब के बाबूलाल जी शर्मा,के अलावा कई लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक पुलिस के ए.पी.आई मंगेश कड़, पी.एस.आई सुधीर पाटिल और एम जी पाटिल ने अपनी ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ
वहाँ दुपहिया और कार, और बस के वाहन चालकों को रोककर उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे मे समझाया और उन्हें ट्रैफिक के नियमों की पालना करने को कहा जिन वाहन चालकों ने हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर ट्रैफिक नियमों का पालन किया था उन्हें ट्रैफिक पुलिस के ए.पी.आई मंगेश कड़, पी.एस.आई सुधीर पाटिल और एम जी पाटिल के
साथ ट्रैफिक पुलिस टीम के अलावा समाजसेवी बाबूलालजी शर्मा द्वारा गुलाब का फूल देकर अभिनन्दन किया और जिन्होंने सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगा रखा था उन्हें अगली वार से ट्रैफिक नियमों के पालना करने को कहा और उनके हाथ मे एक स्लोगन लिखा बेल्ट पहनाया और उन्हें ट्रैफिक नियम बैनर पर हस्ताक्षर करवाकर ट्रैफिक नियमों को पालन
करने की शपथ दिलवाई इसके पहले 32 वे सडक सुरक्षा अभियान 2021 के उद्धघाटन मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाहतुक विभाग के श्री रमेश भामे ने कहा था की उनके अधिकारी आम जनता के बीच जाकर उन्हें यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता करेंगे ताकि नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जा सके इसके अलावा उन्होंने मीडिया कर्मियों के जरिये भी जनता से आवाहन किया था की वो पुलिस के डर से नहीं परन्तु अपने और अपने परिवार की
सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें न्यूज़ 99 के विजय व्यास ने अधिकारियो से बात की तो उनका कहना था की सडक सुरक्षा अभियान के तहत वो ज्यादा से ज्यादा वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए उन्हें गाँधीगिरी से समझाया जायेगा लेकिन
उसके बाद भी ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालो के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कड़ी कार्रवाई करेंगी इसलिये आपको न्यूज़ 99 के माध्यम से भी बताना चाहेंगे की जितनी तत्परता से ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और उनका स्टाफ हर जगह जाकर जनता को जागरूक कर रहे है उसी प्रकार जनता को भी अपनी जवाबदारी समझकर पुलिस कर्मियों का साथ देना होगा और उनके और बताये गये ट्रैफिक नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना होगा अन्यथा उनको ट्रैफिक नियमों को पालन नहीं करने पर भारी जुर्माना भरने को तैयार रहना होगा
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment