जीवन ज्योती फाउंडेशन मीरा भायंदर व नारायण सेवा संस्थान भायंदर शाखा की और से 72 वें गणतंत्र दिवस पर भायंदर वेस्ट के गोराई विलेज के मनोरी रोड स्थित सुनंदा फाउंडेशन द्रारा संचालित राधिका ओल्ड ऐज होम में बुजुर्गो के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया
जीवन ज्योती फाउंडेशन मीरा भायंदर व नारायण सेवा संस्थान भायंदर शाखा की और से 72 वें गणतंत्र दिवस पर भायंदर वेस्ट के गोराई विलेज के मनोरी रोड स्थित सुनंदा फाउंडेशन द्रारा संचालित राधिका ओल्ड ऐज होम में बुजुर्गो के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया और
अपने माता पिता के स्वरुप मे उन बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया गया नारायण सेवा संस्थान भायंदर शाखा और जीवन ज्योती फाऊंडेशन मीरा भायंदर की ओर से ध्वजारोहण का कार्यक्रम व चाय नाश्ता और भोजन का आयोजन भी किया गया। नारायण सेवा संस्थान व जीवन ज्योती
फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं व मेहमानों का इस कार्यक्रम मे भरपूर सहयोग मिला कार्यक्रम में सारथी फाउंडेशन व भोलेनाथ चरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दी कार्यक्रम में कान्तिलाल बाबेल, किशोर जैन, मनीष मुणोत, राजेन्द्र चान्डक, कीर्ति कोठारी, संजीव शर्मा , ललित
जैन ,गिर्वान भाई, सीमा पारेख, भावना तिवाड़ी,निलेश गांधी, संजय शर्मा, अतुल भाई, श्रीमती कोमल अग्रवाल, कुशुम शर्मा, संतोष अग्रवाल, वन्दना नानावटी, सरिता नाईक, बल्विदरकौर, मैग्गी नेरोन्हा, भारती त्रिवेदी, मनीषा नाइक, नीलोफर सयद, नायडू मैडम, सायरा मंसूरी, अतुल शाह
एवम अन्य मेहमानों ने अपनी उपस्थित देकर का जीवन ज्योती फाउंडेशन व नारायण सेवा संस्थान की और वहां सेवा कार्य करने वाले योगेशजी ठाकुर , अनिताजी ठाकुर का सत्कार किया गया इस मौके पर राधिका ओल्ड ऐज होम की ओर से कांतिलाल बाबेल, राजेन्द्र चांडक, कीर्ति कोठारी, गिरवान शाह, किशोर जैन, मनीष मुणोत, एवम कोमल अग्रवाल का सत्कार किया गया इसी कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी नीलेशजी ग़ांधी व हेमालीजी गांधी की 16 वी विवाह वर्षगांठ बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ आश्रम में मनाई गई
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment