News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Sunday 3 January 2021

शमशान की छत गिरने से 18 की मौत कई घायल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर पर दुख जताया


मिली जानकारी के अनुसार  दयानंद कॉलोनी के एक  निवासी  की शनिवार की रात बीमारी के चलते मौत हो गई थी रविवार को उनके अंतिम संस्कार करने के  लिए उनके  परिजन मुरादनगर स्थित वहाँ के  श्मशान घाट लेकर पहुंचे उनके अंतिम संस्कार में रिश्तेदार और उनके मोहल्ले के कई निवासीयो के साथ  मिलाकर कुल 100 लोग शमशान घाट  पर पहुंचे थे लेकिन  सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई  लोग श्मशान घाट के परिसर में बने भवन के अंदर खड़े थे तभी अचानक वहां की दीवार जमीन धंसने से  बैठ गई और छत एक आवाज के साथ  गिर गई इस हादसे में करीब 35 से अधिक लोग उसके निचे दब गए और वहाँ  इस हादसे के बाद चीखपुकार मच गई इसी बीच कुछ लोगो ने भागकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और इस घटना की तुरंत  जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई  रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों को वहां से बाहर  निकालना शुरू किया और उनके इलाज के लिए गाजियाबाद जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया लेकिन  शुरुआत में बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा आपकी जानकारी के लिए बता दे  गाजियाबाद में सुबह से ही

रुक-रुक कर बारिश हो रही है। प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण इस हादसे की खबर पर दुख जताया और कहा की  इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवार  के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी श्मशान घाट हादसे पर शोक प्रकट  किया है वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, 'मुरादनगर, गाजियाबाद स्थित श्मशान में छत गिरने की घटना अत्यंत दुखद है  मृतकों के परिवारजनों को मेरी शोक संवेदनाएं। वही उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की  हैं और इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है साथ ही योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया की वे हादसे से पीड़ित सभी  लोगों की यथा संभव मदद करें  मुख़्यमंत्री  योगी ने अधिकारियों से इस  घटना पर रिपोर्ट भी मांगी  है इस हादसे की जानकारी मिलने के  बाद वहां मौके पर गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के साथ एसपी कलानिधि नैथानी और कमिश्नर अनीता सी मेश्राम घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया





No comments:

Post a Comment