गायत्री महिला मंडल द्वारा माताजी की चौकी का आयोजन पिछले चार वर्षो से किया जा रहा है इस बार कार्यक्रम का आयोजन इंद्रलोक फेज 3 मे शानदार और धूमधाम से किया गया
गायत्री महिला मंडल द्वारा माताजी की चौकी का आयोजन हर बार की तरह इस बार भी शिव वंदना बिल्डिंग कंपाउंड, ओम शांति चौक इंद्रलोक फेस 3 मे किया गया कार्यक्रम का समय दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक का रखा गया था जिसमे सैकड़ो महिलाओ, बच्चों, और पुरुषो ने दर्शन
का लाभ लिया इसी कार्यक्रम के दौरान वहाँ आयी हुई महिलाओ का गायत्री मंडल द्वारा हल्दी कुमकुम किया गया और सभी को प्रसादी का वितरण किया गया गायत्री मंडल की संस्थापक अध्यक्ष राजेश्वरी शर्मा, सेक्रेटरी नीलम शर्मा, और केशियर माधुरी सिंह द्वारा इस कार्यक्रम का
आयोजन शानदार तरीके से किया गया गायक कलाकार विनय शर्मा और टीम ने अपनी आवाज से वहाँ बैठे सभी भक्तो का मन मोह लिया गायत्री मंडल की अध्यक्षा राजेश्वरी शर्मा ने न्यूज़ 99 के विजय व्यास को बताया की पिछले 4 सालो से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हर साल हजारों की संख्या मे श्रद्धालू दर्शन के लिए आते है और इसमें उन्हें महिलाओ का पूरा सहयोग मिलता रहा है
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment