बहूचर्चित मृतक महिमा छंगाणी की हत्या केस मे विश्रा रिपोर्ट से हुई जहर देने की पुष्टि, आरोपी पति मयंक छंगाणी पुलिस गिरफ्त मे
लोर्डिया गांव मे 20 साल की महिमा मयंक छंगाणी की मौत सिर्फ शादी के 9 महीने मे हो गई थी उनके पिता का कहना है की उसे दहेज़ के लिए बार बार परेशान किया जाता रहा था और महिमा के पति के किसी और लड़की के साथ सबंध होने की वजह से इस प्रकार की घटना सामने आयी थी मौत के बाद पिता और कई समन्धियों के घटनास्थल पर
पहुंचने पर पता चला था की मृतक महिमा के मुँह से झाग आ रहे थे और दोनों हाथो पर पैरो पर, गले के पास निशान होने के साथ शरीर कई जगह से नीला पड़ा था इस वजह से पिता और परिवार को हत्या की आशंका के चलते लड़की की मौत के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट कुछ ही घंटो मे प्रशासन के पास आ गई थी लेकिन पोस्टमार्टम मे मौत का खुलाशा ना होने की वजह से वो जाँच विश्रा रिपोर्ट पर निर्भर हो गई थी इसी वजह से पिछले 2 महीने से पुलिस प्रशासन
को विश्रा रिपोर्ट का इंतजार था और जैसा की उसके शरीर से प्रतीत होता था की उसे जहर दिया गया था और उसी की पुष्टि विश्रा रिपोर्ट आने के बाद हो गई जिसकी जानकारी न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास को एडिशनल.एस.पी दीपक शर्मा ने दी वही पुलिस ने समय ना गवाते हुए आरोपी पति मयंक छंगाणी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है पुलिस को इस मामले मे अभी सास की तलाश है मृतक के पिता महेश व्यास ने पुलिस प्रशासन और खासकर एडिशनल.एस.पी दीपक शर्मा की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए न्याय प्रणाली पर विश्वास व्यक्त किया और कहा की हत्यारो को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले ताकि समाज मे इस तरह की घटना फिर से ना दोहराई जा सके
*विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक*
No comments:
Post a Comment