दुनिया के महानतम बलेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार सीनियर टीम मे जगह मिली
दुनिया के महानतम बलेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए नया साल खास है। उन्हें पहली बार मुंबई की सीनियर क्रिकेट टीम में जगह मिली है। अर्जुन तेंदुलकर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की 22 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। बायें हाथ के युवा अर्जुन तेंदुलकर को तेज गेंदबाज के रूप मे मुंबई की टीम में शामिल किए जाने की पुष्टि मुंबई टीम के नए मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने की है । अर्जुन के अलावा कृतिक एच को भी तेज गेंदबाज के रूप मे टीम में रखा गया है। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुनी गई 20 सदस्यीय टीम में अर्जुन को जगह नहीं मिली थी। लेकिन बीसीसीआई के टीम में 20 की जगह 22 खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की अनुमति दे देने के कारण ही इन दोनों खिलाड़ियों को मुंबई की टीम में जगह दी गई है।
21 वर्षीय अर्जुन अब तक मुंबई के लिए कई विभिन्न आयुवर्ग की टीमों में अलग अलग खेलते रहे हैं। उन्हें पहली बार मुंबई की सीनियर टीम में इस बार जगह दी गई है। अर्जुन भारतीय टीम के नेट पर गेंदबाजी करते रहे हैं और इसके पहले अंडर 19 टीम द्वारा श्रीलंका का दौरा करने वाली भारत की टीम में भी रहे है इस टीम के मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और टूर्नामेंट 10 जनवरी से शुरू हो रहा है कार्यक्रम के मुताबिक मुंबई को सारे मैच घरेलू मैदान पर ही खेलने हैं।
मुंबई की 22 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दूबे, शुभम रंजने, सुजीत नायक, साईराज पाटिल, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश दाके, अथर्व अंकोलेकर, शशांक अत्तारदे, शम्स मुलानी, हार्दिक तामोर, आकाश पारकर और सूफियान शेख, अर्जुन तेंदुलकर, कार्तिक एच।
No comments:
Post a Comment