News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Wednesday 6 January 2021

भारतीय शेयर बाजार मे नये साल मे पहली बार गिरावट दर्ज की गई

भारतीय शेयर बाजार मे नये साल मे पहली बार  गिरावट दर्ज की गई  बुधवार को एन एस ई का  निफ्टी फिफ्टी  53 अंक गिर कर बंद हुआ


भारतीय शेयर बाजार मे नये साल मे पहली बार  गिरावट दर्ज की गई जिसमे  बी एस ई सेंसेक्स में 263 पॉइंट्स  की गिरावट रही यह गिरावट लगातार तेजी के बाद बाजार में बिकवाली की वजह से  देखी गई जिसके कारण दोनों ही एक्सचेंज मे गिरावट देखी गई  आज कई कंपनियों के शेयर उछाल के बाद बुधवार को बाजार बंद होने तक निचे लुढ़क गए  एनएसई निफ्टी फिफ्टी  इंडेक्स 0.38% गिरावट के साथ 14,146.25 पर बंद हुआ, जबकि बेंचमार्क एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स 0.54% की गिरावट के साथ 48,174.06 पर लाल निशान पर बंद हुआ। आपको

बता दे  इससे पहले नए साल के पिछले तीन दिनों में रिकॉर्ड तेजी के साथ  शेयर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे लेकिन बुधवार सुबह मार्केट खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी अपना उच्चतम स्तर बनाने के बाद  52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गए थे लेकिन बाजार बंद होते होते  निफ्टी फिफ्टी में 22 शेयर लाल निशान में रहे जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरो मे से 14 कंपनियों के शेयर मजबूत रहे अगर 2020 की बात करें तो साल 2020 महामारी की वजह से काफी उतार चढ़ाव भरा रहा था  जनवरी 2020 में बाजार की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मार्च में ही कोरोना वायरस महामारी के कारण शेयर बाजार मे जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी और इसी वजह से मार्च में शेयर बाजार 40 फीसदी तक टूट गया था जिसकी वजह से  शेयर बाजार ने 7600 के करीब न्यूनतम स्तर को भी छुआ लेकिन इसके बाद फिर शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली और दिसम्बर 2020 तक बाजार ने अपने उच्चतम स्तर के पुराने सभी रिकॉर्ड  तोड़ दिए थे 

No comments:

Post a Comment