32 वे सडक सुरक्षा अभियान 2021 के कार्यक्रम की शुरुवात मीरा भायंदर के एस एन कॉलेज से की गई एक महीने तक चलने वाले इस अभियान मे नागरिकों को सडक सुरक्षा के प्रति जानकारी दी जायेगी
मीरा भायंदर मे 18 जनवरी से 17 फरवरी तक एक महीने तक चलने वाला 32 वे सडक सुरक्षा अभियान 2021 का शंकर नारायण कॉलेज मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे रस्ता सुरक्षा अभियान की शुरुवात की गई यह मुहीम 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगी जिसमे
सडक से यातायात करने वालो को सुरक्षा की जानकारी दी जायेगी इस अभियान की शुरुवात दीपक प्रजवलित करके की गई जिसमे मीरा-भायंदर वसई - विरार पुलिस आयुक्तालय वाहतुक विभाग परिमण्डल-1 मीरा रोड के कई अधिकारियो के साथ नवघर पुलिस के अधिकारियो, ट्रैफिक पुलिस टीम, शंकर नारायण कॉलेज की एन.सी.सी.टीम और कई
सामाजिक संगठनों,और आये हुए विशिष्ट मेहमानों ने हिस्सा लिया जिसमे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाहतुक विभाग के श्री रमेश भामे, नवघर पुलिस के सम्पत पाटिल, ए.पी.आई मंगेश कड़, सुधीर पाटिल, एम.जी.पाटिल, नवघर पुलिस के रणजीत बांगे के अलावा कई अधिकारियो ने इस कार्यक्रम मे हिस्सा लिया इसके अलावा शंकर नारायण कॉलेज के ट्रस्टी रोहिदास पाटिल, प्रवीण महात्रे, तथा सारथी
फाउंडेशन की अध्यक्ष सरिता नाइक, संस्थापक दीपक शर्मा, एडवाइसर बाबूलाल शर्मा लॉयन्स क्लब के प्रवीण अग्रवाल, सुधीर सथोलिया, और भावना तिवाड़ी ने इस कार्यक्रम मे चार चाँद लगाये इसके अलावा ए. पी.आई मंगेश कड़, और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाहतुक विभाग के श्री रमेश भामे ने सडक सुरक्षा के प्रति अपने अपने विचार मंच से रखे और एक पावर पॉइंट शो के जरिये सडक सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया इसके अलावा एक
प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाहतुक विभाग के श्री रमेश भामे ने पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब देते हुए कहा की आम जनता मे यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए वो सभी कदम उठाये जायेंगे जिससे नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जा सके
इसके अलावा उन्होंने मीडिया कर्मियों के जरिये जनता से भी आवाहन किया की वो पुलिस के डर से नहीं परन्तु अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें उन्होंने सभी प्रश्नों के संतुष्टिजनक उत्तर दिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस और सामाजिक संस्थाओ की और से शंकर नारायण कॉलेज के ट्रस्टी,स्टाफ,और पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment