बृहन्मुंबई महानगरपालिका के बी वार्ड के गली मोहल्ले मे अवैध निर्माण चरमसीमा पर,आँख कान और मुँह बंद करने वाले भ्रष्ट अधिकारियो पर मनपा आयुक्त कब करेंगे कार्रवाई ?
वैसे तो बृहन्मुंबई महानगरपालिका के कई वार्ड मे भ्रस्टाचार चरमसीमा पर है लेकिन बी वार्ड ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाए तोड़ दी है बृहन्मुंबई महानगरपालिका बी वार्ड मे अवैध निर्माण की भरमार और साथ ही मनपा के अधिकारियों की झोलाछाप बिल्डर के वजह से चांदी हो गई है ठेकेदार वहा के अधिकारियो के साथ साठगाठकर करके अवैध निर्माणों को अंजाम दे रहे है बी वार्ड मे अब ऐसा कोई मोहल्ला नहीं बचा है जो अवैध निर्माण से अछूता हो आइये इस बी वार्ड के अवैध निर्माण के कारनामें आपको सिलसिलेवार बताते है सबसे पहले लिस्ट मे बी वार्ड के 132 जकरिया मस्जिद स्ट्रीट पाय धुनी मुंबई तीन माले की बिल्डिंग को जमीनों ध्वस्त कर इंगल चैनल के ऊपर 9 माला चढ़ाया जा रहा है और मनपा अधिकारी खामोश बैठे हुए हैं दूसरी लिस्ट मे मनपा बी
विभाग के ४६ -४८ डोंटाड़ स्ट्रीट मे खाली पड़ी गोडाउन के अंदर 40 से 45 रूम का गेस्ट हाउस बनवा दिया गया सूत्रों के द्वारा पता चला है कि इस गेस्ट हाउस को बनवाने की एवज में काफी मोटी रकम ली गई है दिखावे के लिए मनपा द्वारा उनको नोटिस दी गई है पर कार्रवाई के नाम पर टालमटोल चल रहा है इस गेस्ट हाउस के बनने की वजह से यहां के रहवासियों में काफ़ी रोष व्याप्त है जिसकी शिकायत नगरसेवक से लेकर के आमदार तक की गई है लेकिन जैसे इनको कुछ दिखता और सुनता ही नहीं है इसीलिए तो मनपा के अधिकारियों के हौसले बुलंद है इसी प्रकार तीसरी लिस्ट
मे मनपा बी वार्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से 101 सैमुअल स्ट्रीट मुंबई में जी प्लस टू का अवैध निर्माण जोर शोर से चल रहा है लेकिन बगैर मनपा परमिशन के अगर कोई हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? जहां भी देखो जिस गली में देखो वहा अवैध निर्माण चालू है सूत्रों के अनुसार अवैध निर्माण को स्क्वायर फीट के हिसाब से माप कर अधिकारी मोटी रकम लेते हैं और उसके एवज में इनको संरक्षण देते हैं अब चौथी लिस्ट मे 117/119 काजी सैयद स्ट्रीट मुंबई इस बिल्डिंग की टेरिस को
कवर करके एक माला अवैध तरीके से बनाया जा रहा है और बिल्डिंग फैक्ट्री के अधिकारी इसको सरक्षण दे रहे है अगर समय रहते इन अधिकारियों के ऊपर बंदिश नहीं लगाई गई तो ये बी वार्ड में रोड के ऊपर भी अवैध निर्माण करने मे टाइम नहीं लगाएंगे जहाँ उनकी नजर है और वार्ड की नगर सेविका माैन है और क्या कारण समझा जाए की किस वजह से मैान है? पांचवी लिस्ट मे
82/84 नारायण धुरू स्ट्रीट मुंबई के बी वार्ड में मनपा अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है इन अधिकारियों पर कोई रोक टोक नहीं है जहाँ ठेकेदार और बिल्डर से सांठगांठ कर मोटी रकम लेकर धड़ल्ले से अवैध निर्माण को संरक्षण दे रहे हैं सूत्रों की माने तो मनपा अधिकारी किरण धस का ट्रांसफर रुकने के बाद यहाँ काफी जोर-शोर से अवैध निर्माण का काम हो रहा है इतने सब कारनामो को देखते हुए मनपा आयुक्त से निवेदन है इन अवैध निर्माण करने और करवाने वालो पर और इसमें मिले हुए अधिकारियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाये और इन भ्रष्ट अधिकारियों की जांच पड़ताल कर इन पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करवाई जाये
No comments:
Post a Comment