News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Sunday 14 February 2021

मीरा भायंदर मे नाकोड़ा मानव फाउंडेशन के तत्वाधान मे बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

मीरा भायंदर मे नाकोड़ा मानव फाउंडेशन के तत्वाधान मे पिछले 4 सालो से होने वाली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भायंदर पश्चिम मे संपन्न


मीरा भायंदर मे होने वाली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम आज नाकोड़ा मानव फाउंडेशन के तत्वाधान मे संपन्न हुआ आपको बता दे नाकोड़ा मानव फाउंडेशन चिकित्सा के क्षेत्र मे भी नागरिकों के लिए कई समय से अच्छा कार्य कर रही है जिसमे पुरे मीरा भायंदर से लगभग  220 बच्चों को इस

प्रतियोगिता के लिए चुना गया जिसमे 3 साल से 15 साल तक के बच्चों ने इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया जिसमे हर वर्ग मे पहले 3 पुरस्कार रखे गये थे जिसके अंतर्गत पहला पुरस्कार गोल्ड मैडल, दूसरा ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया गया इसके अलावा कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी बच्चों को  गिफ्ट, और सर्टिफिकेट प्रदान

किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे महापौर ज्योत्स्ना हसनाले और ट्रैफिक पुलिस के ए.पी.आई मंगेश कड़ ने उपस्तिथि देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया इसके अलावा समाज सेवी बाबूलाल शर्मा, कैप्टन सुनील शर्मा, पत्रकार समीर मालपानी, और साथ ही उनके माता पिताओ ने भी वहा उपस्थित होकर उनका हौसला अफजाई की साथ ही समाज के कई जाने माने

लोगो ने इसमें हिस्सा लिया कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मेहमानों की उपस्तिथि मे देश प्रेम और अन्य गीत गाकर उनका मन मोह लिया नाकोड़ा मानव फाउंडेशन के संस्थापक *अध्यक्ष महेन्द्र जोधावत* ने न्यूज़ 99 के उपसंपादक *विजय व्यास* को एक साक्षातकार के दौरान बताया की संस्था हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन करती है इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों मे चित्रकला का विकास करना और इस कार्यक्रम के माध्यम से हर बार जनता तक एक खास सन्देश देना होता है इस बार चित्रकला और बच्चों

के माध्यम से जनता तक उनका खास सन्देश पानी बचाना और पक्षियों के प्रति प्रेम था इसके अलावा संस्था चिकित्सा के क्षेत्र मे जनता के लिए हमेशा अग्रणी रहती है इसके अंतर्गत नाकोड़ा डाइग्नोस्टिक  खून की जाँच, सोनोग्राफी, और सिटी स्कैन 50% रियायत की दर पर और इसके अंतर्गत लगने वाले केम्प मे जाने माने डॉक्टरों द्वारा हेल्थ चेकअप फ्री किया जाता है यह संस्था पुरे मुंबई मे पिछले 7 सालो से अपनी सेवा दे रही है इस कार्यक्रम मे नाकोड़ा युथ फाउंडेशन का भी पूरा सहयोग रहा और कार्यक्रम का आयोजन शानदार तरीके से किया गया और आये हुए सभी मेहमानों का संस्था की और से धन्यवाद किया गया

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment