News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Friday 26 February 2021

महिला सामाजिक सुरक्षा अभियान का कार्यक्रम मीरा भायंदर मे संपन्न

स्वतंत्रता वीर सावरकरजी के पुण्यतिथि के अवसर पर महिला सामाजिक सुरक्षा अभियान का कार्यक्रम मीरा भायंदर मे संपन्न

स्वतंत्रता वीर सावरकरजी के पुण्यतिथि के अवसर पर महिला सामाजिक सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया  जिसके मुख्य अतिथि थे भायंदर पुलिस थाने के श्री शांति लाल जाधव (सहायक पुलिस आयुक्त) और श्री चंद्रकांत भोसले जी (वरिष्ठ

पुलिस निरीक्षक) जैसा की आप आये दिन न्यूज़ पेपर,टीवी या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से देख रहे है की पुरे भारत सहित हमारे मीरा भायंदर में भी आए दिन महिलाओं एवम् मासूम बच्चियों के साथ अपराध हो रहे है और अपराधो का ग्राफ दिन

प्रति दिन बढता ही जा रहा है, जो सब से ज्यादा चिंता का विषय है कई मासूम बच्चियों के साथ  बलात्कार की घटनाये बढ़ती जा रही हैं इस विषय पर लोगों को जागरूक करना और लोगो को जागरूक होना आवश्यक है अगर जनता जागरूक नहीं होगी तो इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकलेगा इसके अलावा मीरा भायंदर में चोरी की वारदातें भी बढ़ती जा रही हैं जिसकी सबसे ज्यादा शिकार बुजुर्ग महिलाएं हो रही है महिलाओ के साथ

अपराध और ज्यादा ना बढ़े इसलिए भायंदर पश्चिम पुलिस निरीक्षको के साथ मिलकर श्री दुर्गा शक्ति ऑर्गेनाइजेशन एवम् महिला सुरक्षा सहयोगी संगठन के साथ मिलकर यह महिला सुरक्षा जागरूक अभियान का आयोजन किया गया जिसमे इनके खास सहयोगी रहे होप फाउंडेशन के श्री साहिल मिश्रा ,और विवेक जिन्होंने सबसे अधिक सहयोग किया श्री दुर्गा शक्ति

ऑर्गेनाइजेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा भावना तिवाडी ने न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास को बताया की संस्था ने एक ही दिन मे पुरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम का आयोजन किया और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम महिलाओ की सुरक्षा और

मीरा भायंदर के नागरिकों को जागरूक करने के लिए करते रहेंगे साथ ही होप फाउंडेशन के साहिल मिश्रा, विवेक एवम् समाज सेवक संजय ठाकुर को भी कार्यक्रम के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया इसके अलावा जिन्होंने भी इस कार्यक्रम मे अपनी उपसथिति दर्ज की उन सभी  महानुभावो को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अपना कीमती समय इस अभियान को देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया जिसकी आज इस मीरा भायंदर शहर को सबसे अधिक आवश्यकता है

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment