News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday 19 August 2021

होली लाइफ केयर एंजेल वृद्धआश्रम की मदद के लिए कांदिवली मे संगीत कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

 स्वर्णिका उनो मुज़िका एवम सह प्रायोजित न्यूज 99 द्वारा होली लाइफ केयर एंजेल वृद्धआश्रम की मदद के लिए  कांदिवली मे संगीत कार्यक्रम का आयोजन संपन्न



स्वर्णिका उनो मुज़िका एवम सह प्रायोजित न्यूज 99 द्वारा होली लाइफ केयर एंजेल वृद्धआश्रम की मदद के लिए संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था लाइफ लाइन इस कार्यक्रम मे श्रीमती.सोफिया जोमराज जो  स्वर्णिका उनो मुज़िका की संयोजक एवम संस्थापक,है और इसके साथ ही  श्री प्रसन्ना देवकुले सह-संस्थापक और संरक्षक हैं श्री.संतोश साईल स्वर्णिका ऊनो मुझिका संगीत शो के गायक कलाकार है  जिन्होंने लीड स्टार सिंगर की शानदार गायन प्रस्तुति मंच के जरिये दी। 


उन्होंने इसके पहले कई ग्रुप में मंच पर करीब १०० संगीत कार्यक्रम पेश किये हैं। सोफिया जोमराज ने संतोष साईल के साथ युगल गायन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया और मंच संचालन खूबसूरती के साथ किया।  इस कार्यक्रम मे होली लाईफ केअर एन्जेल, वृद्धाश्रम की संस्थापक श्रीमती मनीषा परब और श्रीमती अमिता शर्मा, न्यूज़ 99 के उप संपादक,श्री.हितेशसोलंकी अधिकारिक मीडिया भागीदार एवम पी.डी.संदिकर एमसीजीएम अग्निशमन विभाग के अधिकारी, न्यूज़99 के मनीषाताई,

जोशीसाहब, नाइक सर, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री विनोदसाडविलकर, श्री धनंजय पवार का इस कार्यक्रम मे अनमोल योगदान रहा होली लाईफ केअर एन्जेल, वृद्धाश्रम की  स्थापना श्रीमती मनीषा परब ने 2017 मे की थी इस समारोह का समापन अभिनंदन समारोह के साथ हुआ और उपरोक्त नामों के साथ श्रीमती मनीषा परब की बेटी डॉ मयूरी परब,चिकित्सक

दीपाली गिजरे ट्यूटर  K.E.M अस्पताल,रमेश चव्हाण,पंकज नाईक सहित कई प्रतिष्ठित लोगों को इस कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे नास्ते और रात के लजीज खाने की व्यवस्था रखी गई थी कार्यक्रम मे आये हुए सभी मेहमानों को होली लाइफ केयर एंजेल की संस्थापक समिति द्वारा प्रमाण पत्र, गुलदस्ते और शॉल भेंट किए गए  यह  कार्यक्रम कांदिवली चारकोप सेक्टर नंबर 7 के होली लाइफ केयर एंजेल द्वारा समर्थित एक प्रायोजित कार्यक्रम था, जो वृद्ध नागरिकों की मदद के लिए किया गया था

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment