मीरा भायंदर की जानी मानी सामाजिक संस्था सारथी फाउंडेशन का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
सारथी फाउंडेशन का तीसरा स्थापना दिवस 30 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया गया जिसमे संस्था के संस्थापक दीपक शर्मा, के साथ ही संस्था के पदाधिकारी सरिता नाइक, बाबूलाल शर्मा और संस्था के कार्यकर्ताओ ने मिलकर कार्यक्रम मे चार चाँद लगाये वाकई पूरी संस्था एक परिवार के जैसे मिलकर काम करती है सारथी फाउंडेशन उस
सामाजिक संस्था का नाम है जो किसी के पहचान की मोहताज नहीं है यह संस्था सिर्फ 3 साल मे ही मीरा भायंदर की जानी मानी संस्था बन चुकी है क्योंकि कई संस्थाएं सालो से मीरा भायंदर मे काम कर रही है लेकिन जो काम सारथी फाउंडेशन ने 3 साल मे किया है वो वाकई काबिले तारीफ है जैसा की आप सबको पता है कोरोना काल मे लोगो को बेड, ऑक्सीजन, और कई तरह की तकलीफो का सामना करना पड़ा था उस संकट भरे समय मे सारथी फाउंडेशन के
संस्थापक दीपक शर्मा, सरिता नाइक, और बाबूलाल जी शर्मा के साथ ही पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने इस महामारी मे जनता की हर संभव सहायता की इसके अलावा इस संस्था द्वारा कई बार दूसरी संस्थाओ के साथ भी मिलकर ब्लड डोनेशन केम्प और मेडिकल केम्प का समय समय पर आयोजन किया जाता रहा है ताकि जनता को इसका फायदा मिल सके संस्था के संस्थापक दीपक शर्मा की माताजी ने न्यूज़ 99 के विजय व्यास को बताया की उनको अपने बेटे पर गर्व है और आगे भी उनका बेटा सामाजिक कार्यों मे इससे भी ज्यादा ऊचाई हासिल करें यही उनका सपना है इसके अलावा कार्यक्रम मे मीरा भायंदर गौरव के संपादक महेंद्र सोनी के साथ ही लोकप्रिय न्यूज़ के संपादक संजय लाड़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज की
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment