News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Sunday 23 January 2022

नागोबा फाउंडेशन द्वारा हिन्दू हृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य मे भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न

नागोबा फाउंडेशन द्वारा इंद्रलोक मे हिन्दू हृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य मे भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न 


हर वर्ष की तरह इस बार भी नागोबा फाउंडेशन की ट्रस्टी आकांशा शंकर वीरकर और नागोबा फाउंडेशन के अध्यक्ष और उपजिल्हा प्रमुख मीरा भायंदर, और संपर्क प्रमुख माण विधानसभा के श्री शंकर वीरकर द्वारा भव्य रक्तदान

 


शिविर का आयोजन  किया गया जिसमे 67 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया यह आयोजन हिन्दू हृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे की जयंती पर पिछले कई वर्षो से लगातार जारी हैँ इसके अलावा इस पावन अवसर पर कई खिलाडियों और

 


स्कूल  मे पढ़ने वालों बच्चों की आर्थिक मदद भी की गई जिसमे पहलवान ऐश्रव्यॉ भगवान महाराष्ट्र चेपियन को 11000/  पहलवान प्रगति सुभाष मोरे जिल्हा स्तर की खिलाडी को 11000/ कराटे चेपियन कुमारी साक्षी दीपक पड़लकर को एक साल की फीस 9000/ सरस्वती स्कूल के

 


विधार्थी दक्ष प्रभाकर गुप्ता क्लास 4 को एक साल की स्कूल फीस 11000/ सेंट जेवियर स्कूल के विद्यार्थी युवराज हेमल सारथी  क्लास 7 को एक साल की फीस 5000/ सेंट जेवियर स्कूल की विद्यार्थी निधि हेमल सारथी  क्लास 8 को एक साल

 


की फीस 5000/ देकर आर्थिक मदद की गई इस रक्तदान शिविर मे अनंत शिर्क नगरसेवक  स्नेहा शैलेश पांडेय नगरसेविका, धनेश पाटिल मीरा भाईंदर उपजिल्हाप्रमुख,      शैलेश पांडेय शिव सेना प्रवक्ता, मनीष मेहता शहर प्रमुख

गुजराती सेल, श्री अशोक शेंडे, तेजस्वी पाटिल महिला उपशहर संघटक, श्री गफार पिंडार, श्री अमन जगड़ा शिव वाहनतुक सेना,श्री श्रेयस जोशी, श्री गोपाल वैष्णव, युवा सेना, तनूजा शंकर वीरकर नागोबा फाउंडेशन सचिव, समाजसेवी दीपक शर्मा, बाबूलाल जी शर्मा,जय मल्हार कुस्ती संकुल,मीरा भाईंदर कुस्ती संकुल और कई खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की आयोजक शंकर वीरकर, आकांशा शंकर वीरकर, तनूजा शंकर वीरकर ने आये हुए सभी रक्तदाताओं का और मेहमानों का आभार व्यक्त किया

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment