News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Monday 31 January 2022

कृष्णा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और चार्टेर्ड अकाउंटेंट विट्ठल नावन्धर मीरा भायंदर भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव नियुक्त

कृष्णा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और चार्टेर्ड अकाउंटेंट विट्ठल नावन्धर मीरा भायंदर भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव नियुक्त


कृष्णा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं माहेश्वरी मंडल भायंदर के ट्रस्टी और पेशे से चार्टेर्ड अकाउंटेंट विट्ठल नावन्धर को मीरा भायंदर भारतीय जनता पार्टी का जिला सचिव नियुक्त किया गया हैँ आपको बताना चाहेंगे विट्ठल नावन्धर चार्टेड अकाउंटेंट होने के साथ ही अच्छे समाजसेवी भी हैँ उनकी संस्था कृष्णा फाउंडेशन ने पिछले 3 साल मे कोविड

महामारी मे कई सामाजिक कार्य किये हैँ जिसमे मुख्य उन्होंने चाइल्ड कोविड सेंटर के लिए 125 गर्म पानी के थर्मस मनपा आयुक्त दिलीप ढोले की उपस्थिति मे प्रदान किये थे इसके अलावा गरीबो को राशन, इम्युनिटी के लिए लगभग 5000 ट्रॉपिकना जूस इत्यादि ऐसे कई सामाजिक कार्य उन्होंने

अपनी संस्था द्वारा शहर के लिए किये जब न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास ने उनसे इस बारे मे बात की तो उन्होंने बताया की महाराष्ट्र के सर्वोच्च नेता व पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी और महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रकांत दादा पाटील जी और मीरा भायंदर शहर के जिला अध्यक्ष अड़. श्री रवी व्यास जी और नगरसेवक एवं

कोषाध्यक्ष श्री सुरेश खंडेलवाल जी को मे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे ऊपर इतना विश्वास रख मुझे मीरा भायंदर शहर के जिला सचिव की जिम्मेदारी दी है मैं दिल से उन सभी लोगों को भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया मैं सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी  द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी का मे पूरे लगन व निष्ठा से निर्वाह करूंगा और आने वाले दिनों मे हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का पूरा प्रयत्न करेंगे

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment