मुख्य अतिथि आयुक्त दिलीप ढोले की उपस्थिति मे अमृत कलश फाउंडेशन के प्रमोटर सुनील गर्ग और सहयोगी संस्थाओ द्वारा भायंदर में विशाल निःशुल्क मेडिकल एवं ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन
अमृत कलश फाउंडेशन के प्रमोटर सुनील गर्ग द्वारा अग्रोहा विकास ट्रस्ट भायंदर समिति एवम आर.एस.एस. जनकल्याण समिति के सहयोग से मीरा भायंदर में विशाल निःशुल्क मेडिकल कैम्प एवं ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन गणतंत्र दिबस के उपलक्ष्य में ओसवाल बगीची भाईंदर पूर्ब में आयोजित किया जिसमे विशाल रक्तदान और मेडिकल कैम्प में मीरा -भायंदर महानगर पालिका के आयुक्त दिलीप ढोले
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इसके अलावा लोकप्रिय नगरसेविका श्रीमती स्नेहा शैलेश पांडेय ने इस जनसेवा के कार्यक्रम में पूरा साथ दिया अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अविनाश डी. साकुंडे और अन्य अधिकारियों ने इस आयोजन का समर्थन किया और उन्हें विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सारथी फाउंडेशन की श्रीमती सरिता नाइक व अन्य पदाधिकारियों ने भी इस आयोजन का समर्थन किया इस मेगा मेडिकल कैंप में सभी विशेषज्ञ डॉक्टर डर्मेटोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, रेटिना स्पेशलिस्ट, ऑन्कोसर्जन, ऑर्थोपेडिक्स, फिजियोथेरेपी,
गायनोकोलॉजिस्ट, डेंटिस्ट आदि ने अपनी सेवाएं दी बूस्टर डोज की पहली /दूसरी वैक्सीन डोज और एंटीजन टेस्ट लगाने की भी ब्यवस्था की गई । बहुत ही रियायती दरों पर प्रसिद्ध पैथोलॉजी लैब की सुविधा, ईसीजी, रियायती दवाएं, मुफ्त होम्योपैथी दवाइयों का इंतजाम भी किया गया पतंजलि योग और आहार योजना की जानकारी दी गई प्रसिद्ध फार्मा कंपनी की एक विशेष टीम द्वारा मशीनों, इनहेलिंग पंप और दवाओं के साथ सांस तपेदिक के मरीजो का इलाज किया गया रक्तदान के लिए बामनराव ओक ब्लड बैंक, ठाणे की टीम का पूर्ण सहयोग रहा मेमोग्राफी के लिए महिलाओं का
रजिस्ट्रेशन किया गया आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर कर्नल सी. उन्नीकृष्णन, एवम वीरगति को प्राप्त मेजर कस्तूप राणे (दो बार सेना मेडल से सम्मानित) की माता श्रीमती ज्योति राणे एवं कैप्टन प्रदीप पट्टनाइक को विशेष सम्मान एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया मेडिकल कैम्प के सूत्रधार सुनील गर्ग और रामकुमार खंडेलवाल ने कैम्प की सभी व्यवस्था की देखरेख की अग्रोहा मुम्बई के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने स्वागत भाषण, एवं भूपेन्द्र गुप्ता ने सफल मंच
संचालन एवं आभार ब्यक्त किया सामाजिक कार्य करने के साथ ही धर्म के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए अमृत कलश फाउंडेशन संस्था ने माता की चौकी का आयोजन एवं महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन किया अग्रोहा मुम्बई के केंद्रीय मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने इस सामाजिक एवं धार्मिक कार्य की भरपूर प्रशंसा की एवं आगे भी ऐसा भव्य कार्यक्रम हो उसके लिए खुले मन से प्रोत्साहित किया इस आयोजन में संस्था के पदाधिकारी, नगरसेवक, नगरसेविका, पत्रकार एवं अनेक गणमान्य सज्जनो ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई संस्था द्वारा पधारे सभी अतिथियों का स्वागत अपने आराध्य भगवान राम के दरबार की सुन्दर स्मृति चिन्ह और तुलसी के पौधों के साथ किया गया
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment