मीरा भायंदर के मंगल नगर (हार्टकेश) एरिया मे ट्रैफिक पुलिस के ए.पी.आई मगेश कड़ द्वारा ट्रेफिक मे फसी एम्बुलेंन्स को दिया रास्ता, और अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ की कार्यवाही
जब से मीरा भायंदर मेट्रो का कार्य प्रारंभ हुआ तब से लोगो मे खुशी हैँ की अब जल्द ही मीरा भायंदर भी मेट्रो स्टेशन वाले शहर की लिस्ट मे शामिल हो जायेगा लेकिन इसके विपरीत आम जनता मेट्रो स्टेशन बनने की वजह से कई तकलीफो का सामना भी कर रही हैँ जिसका कारण मैन काशीमीरा रोड पर कई बार जबरदस्त ट्रैफिक होने की वजह से मीरा भायंदर से
बाहर जाने वाले यात्री चाहे उन्हें मुंबई की साइड जाना हो या फिर अहमदाबाद हाईवे की और वे लोग काशी मीरा मैन रोड छोड़कर शहर के अंदर से होकर जल्द से जल्द मैन हाईवे पर पहुंचना चाहते हैँ लेकिन शहर के अंदर भी मंगल नगर(हार्टकेस) इलाके मे कुछ बिल्डिंग का पार्किंग अलॉटमेंट ना करने की वजह से वहां के रहिवासीयों द्वारा सडक के दोनों और के किनारो पर वाहन पार्किंग कर दिया जाता हैँ जिसकी
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment