News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Sunday 16 January 2022

मीरा भायंदर के मंगल नगर (हार्टकेश) एरिया मे ट्रैफिक पुलिस के ए.पी.आई मगेश कड़ द्वारा अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ की कार्यवाही

मीरा भायंदर के मंगल नगर (हार्टकेश) एरिया मे ट्रैफिक पुलिस के ए.पी.आई मगेश कड़ द्वारा ट्रेफिक मे फसी एम्बुलेंन्स को दिया रास्ता, और अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ की कार्यवाही


जब से मीरा भायंदर मेट्रो का कार्य प्रारंभ हुआ तब से लोगो मे खुशी हैँ की अब जल्द ही मीरा भायंदर भी मेट्रो स्टेशन वाले शहर की लिस्ट मे शामिल हो जायेगा लेकिन इसके विपरीत आम जनता मेट्रो स्टेशन बनने की वजह से कई तकलीफो का सामना भी कर रही हैँ जिसका कारण मैन काशीमीरा रोड पर कई बार जबरदस्त ट्रैफिक होने की वजह से मीरा भायंदर से

बाहर जाने वाले यात्री चाहे उन्हें मुंबई की साइड जाना हो या फिर अहमदाबाद हाईवे की और वे लोग काशी मीरा मैन रोड छोड़कर शहर के अंदर से होकर जल्द से जल्द मैन हाईवे पर पहुंचना चाहते हैँ लेकिन शहर के अंदर भी मंगल नगर(हार्टकेस) इलाके मे कुछ बिल्डिंग का पार्किंग अलॉटमेंट ना करने की वजह से वहां के रहिवासीयों द्वारा सडक के दोनों और के किनारो पर वाहन पार्किंग कर दिया जाता हैँ जिसकी

वजह से वहां से आने जाने वालो का जाम लग जाता हैँ यहाँ तक की पैदल चलने वाले बच्चों, महिलाओ को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैँ इसी के तहत ट्रैफिक पुलिस के ए.पी.आई मगेश कड़ को एक सुचना मिली की कोई पानी का टैंकर और बड़ी गाड़ियों की वजह से मरीज को लेकर जाने वाली एम्बुलेंस ऐसे ट्रैफिक मे वहां फसी हैँ तो वे अपनी ट्रैफिक टीम के साथ वहां तुरंत पहुचे तो वहां  खड़े मोसेस चीनप्पा फाउंडेशन के मोसेस चीनप्पा और बाबूलाल जी शर्मा ने भी ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक हटवाने मे सहायता की और इसी बीच वहां खड़े कई अवैध वाहन पार्किंग करने वालो के खिलाफ ए.पी.आई  मंगेश कड़ द्वारा तुरंत कार्यवाही की गई वहां कई लोगो का कहना था की यहाँ नो पार्किंग के बोर्ड भी लगाये जाये जिससे यहाँ अवैध पार्किंग को रोका जा सके


विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक


No comments:

Post a Comment