मीरा भायंदर के कस्तूरी पार्क स्थित भारतीय विद्यालय मे भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि व्यास और सीए इंस्टिट्यूट वसई शाखा कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यो सहित समाज के कई विशिष्ट लोगों का सम्मान
मीरा भायंदर के कस्तूरी पार्क स्थित भारतीय विद्यालय मे ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध लोगों का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें समाज के विशिष्ट लोगों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मीरा भायंदर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि व्यास का भव्य स्वागत किया गया एवम सीए इंस्टिट्यूट वसई शाखा कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्य सीए तरुण ढंड, सीए कृष्णा राजपुरोहित एवं इंस्टीट्यूट के वर्तमान चेयरमैन सीए अभिषेक तिवारी, टैक्स विषय के विशेषज्ञ
शिक्षक सीए महेश गौड, भाजपा नवघर मंडल अध्यक्ष श्री सत्येंद्र शर्मा, भायंदर पूर्व मंडल के महासचिव श्री संजय जी इंदौरिया, भाजपा उत्तरांचल सेल की महिला अध्यक्ष एवं भारतीय विद्यालय की संचालिका श्रीमती शोभा ध्यानी जोशी
जी, सुप्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमती प्रज्ञा शर्मा जी,न्यूज़ 99 के उपसंपादक श्री विजय व्यास का सम्मान किया गया।कार्यक्रम मे श्री रवि व्यास, सी.ए. दयाराम पालीवाल, सी.ए महेंद्र पुरोहित, श्रीप्रकाश जालुका, सत्येंद्र शर्मा, सी. ए महेश गौड़ ने अपने अपने विचार मंच से रखे और नवनिर्वाचित सदस्यो को शुभकामनायें दी
कार्यक्रम की पहल एवं संयोजन सीए दयाराम पालीवाल जी, श्री श्रीप्रकाश जालुका एवं श्रीमती निर्मला कौशिक द्वारा किया गया, समाज के सभी लोगों ने इस पहल का स्वागत किया एवम इसे एक सराहनीय कदम बताते हुए कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment