News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Monday 7 February 2022

शांति सेवा फाउंडेशन रजिस्टर संस्था के श्रेष्ठतम स्कूल के बच्चों का सरस्वती पूजन का कार्यक्रम विशिष्ट मेहमानों के बीच संपन्न

शांति सेवा फाउंडेशन रजिस्टर संस्था के अंतर्गत चलाई जा रही श्रेष्ठतम स्कूल के बच्चों  का सरस्वती पूजन का कार्यक्रम विशिष्ट मेहमानों के बीच संपन्न



शांति सेवा फाउंडेशन रजिस्टर संस्था के अंतर्गत चलाई जा रही श्रेष्ठतम स्कूल के बच्चों  का सरस्वती पूजन का कार्यक्रम शनिवार 5/02/2022 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस प्रोग्राम की शुरुआत संस्था के वाइस प्रेसिडेंट श्री राजेश पुनमियाजी ने और संस्थापक नीलम तेली जी, सेक्रेटरी प्रकाश शाह ने दीप प्रज्वलित करने के बाद सरस्वती माता की आरती और बच्चों द्वारा सरस्वती माता की वंदना का नृत्य प्रस्तुति के साथ किया गया  इसी के साथ में स्कूल के कई

छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए वहाँ आये हुए बच्चों को बताया गया की सरस्वती माता की पूजा क्यों करते हैं और उनको बताया गया की सरस्वती माता को विद्या की देवी कहते हैं और उनकी आराधना करने से ज्ञान और बुद्धि भी बढ़ती है इसलिए इनकी पूजा की जाती है इस कार्यक्रम में श्री मोसेस चिनप्पा ने मुख्य अथिति के रूप मे आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और संस्था  के पदाधिकारियों द्वारा उनका

स्वागत किया गया और उन्होंने सरस्वती माता का आशीर्वाद लेकर  बच्चों को पढ़ाई में आगे बढ़ने का हौसला बढ़ाया इसके साथ ही नीलू सिंह कुशवाहा संस्थापक पथ फाइंडर बचत गट ने हमारे स्कूल के बच्चों के लिए चटाई, स्लेट,पेन,नोटबुक् स्टेशनरी वस्तु बच्चों को वितरित किया इसमें हिंदू राष्ट्रीय संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील जी श्री जागृत जी जैन और उनकी टीम ने भी इस कार्य मे सहयोग किया

और सक्षम फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को पढ़ाई मे काम आने वाली स्टेशनरी लोंग बुक,पेंसिल,रबर,पेन और साथ में नाश्ता का भी इंतज़ाम किया गया और निहाल खानजी की तरफ से बच्चों को वितरण किया गया साथ ही संस्था के माननीय ट्रस्टी श्री नरेंद्र जी शर्मा, और उनके साथ श्री महेंद्र जी पुरोहित, श्री बाबूलाल जी शर्मा द्वारा न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास और पत्रकार श्री शेषमनी यादव  को

सन्मान पत्र देकर सन्मानित किया गया प्रधानाध्यापक पूनम प्रसाद जी और स्कूल के अध्यापक ने पथ फाइटर नीलू सिंह और उनकी टीम का सम्मान किया गया सक्षम फाउंडेशन का सम्मान  संस्था के माननीय ट्रस्टी श्री नरेंद्र शर्मा जी के साथ मे बाबूलाल जी शर्मा, और महेंद्र जी पुरोहित ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया उसी कार्यक्रम  मे मोजेस चिनप्पा क्लब के

ट्रस्टी श्री प्रवीण दरेकर जी को भी जन्मदिन कि शुभेच्छा दी गई और पत्रकार संजय लाड ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई संस्था की संस्थापिका नीलम तेली जी ने आये हुए सभी मेहमानों काआभार व्यक्त किया और भविष्य मे सभी इसी प्रकार संस्था को सहयोग करें ऐसी आशा जताई और संस्था के ट्रस्टी श्री राकेश मिश्रा और संस्था के पदाधिकारी श्री गौरांग कंसारा,अध्यापिका श्री मति सीमा शाह, अध्यापिका जीनल सा,अध्यापिका बिजल शुक्ला कुमारी सुचिता शर्मा श्रीमती कृति शाह, कुमारी श्रेया  और श्री अक्षय जैन जी ने  सभी को धन्यवाद दिया

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment