भायंदर के एकादशी महिलाओं की भजन मंडली की धूम अब फलोदी मे
मुम्बई भायंदर पूर्व में पिछले 10 साल से चल रही एकादशी महिलाओं की भजन मंडली कोरोना काल के कारण पिछले 2 साल से अपनी सेवाएं नहीं दे पाई हैँ इनमे से अधिकतर सखियां फलौदी चली गई थी इस बार फागुन लगते ही फलौदी में इस मंडली की सक्रियता अपने चर्म पर आ गयी और पिछले 20 दिनों से ये महिला मंडली विभिन्न घरों में अपनी महिला सखियों के साथ होली के भजनों की प्रस्तुति कर रही है आज का आलम ये है कि इनके 1 दिन में 2 कार्यक्रम हो रहे है यह मण्डली फलौदी ही नही अपितु पास के गाँव भाप में भी अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दे चुकी हैँ इन्हें निमंत्रण तो जोधपुर व पोकरण से भी आये हुवे थे मगर समय की कमी और रंग पंचमी तक कार्यक्रम निश्चित पहले से है इस लिए वो कार्यक्रम इस साल वो संभव नहीं हो पाए ये मंडली हर एकादशी को भजन कार्यक्रम रखती है जिसमे मात्र पानी पी कर ही पूरा कार्यक्रम किया जाता है
मुख्य बात इस महिला मंडली की ये है कि इनको भजन या होली के कार्यक्रम की जो भी न्योछावर राशि आती है वो ये महिलाएं निःसहाय गायो की सेवा में देती है अभी तक 3 लाख तक कि राशि इनके द्वारा गऊ सेवा में दी जा चुकी है और कभी कभी तो किसी किसी के विवाह,दवाई व अन्य आवश्यक जरूरत के लिए निःसहाय महिलाओं को दी जाती है इस मंडली की कार्यकारिणी मे कविता थानवी,अरुणा व्यास,सीमा व्यास(कोषाध्यक्ष),हेमा जोशी,उमा पुरोहित,सरोज जी,रीटा बोहरा, भगवती पुरोहित,जया थानवी,हेमू टरू,ज्योति जोशी,जयश्री पुरोहित,गुड़ु पुरोहित,भवानी पुरोहित,विजया थानवी, अरुणा जोशी,सावित्री बोहरा व अन्य बहुत महिलाये शामिल है
रिपोर्ट मुकेश थानवी
No comments:
Post a Comment