News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Sunday 10 July 2022

भायंदर मे नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर एवम बीग हॉप फाउंडेशन का दिव्यांग शिविर का आयोजन संपन्न

नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर एवं बीग हॉप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल निःशुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न 


भायंदर 10 जुलाई । दिव्यांग एवँ पीड़ितजनों की सेवा में 36 वर्षों से समर्पित नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के भायंदर जिला अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 10 जुलाई के भायंदर जिला थाने (महाराष्ट्र) में ऐसे मेगा शिविर आयोजित किये गए इन शिविरों में दुर्घटनाओं में जिनके हाथ पांव कट गए, उनके लिए कृत्रिम बनाने के लिए संस्थान के टेक्नीशियन माप लिये और आगामी शिविर में पहनाए जाएंगे । संस्थान देश के हजारों दिव्यांगों को मॉडयूलर लिम्स, अत्याधुनिक कृत्रिम अंग लगा चुका है, जिससे उनकी जिंदगी की राह आसान हुई है इन शिविरों में उन दिव्यांग भाई-बहनों का भी चयन हुआ जिनके हाथ-पांव की विकृतियां ऑपरेशन से दूर हो सकती है । अथवा कम की जा सकती है । उन्हें संस्थान के मुख्यालय स्थित हॉस्पिटल में निश्चित दिनाँक पर बुलाकर निःशुल्क ऑपरेशन के साथ ही दवा, आवास, भोजन आदि की सुविधाएं भी निःशुल्क दी जाएगी ।


शाखा भायंदर पूर्व के संयुक्त तत्वावधान में श्री उमरावसिंह जी ओस्तवाल शाखा संरक्षक ने बताया कि शिविर प्रातः 9 बजे से नारायण सेवा संस्थान फिजियोथेरेपी केंद्र, ओसवाल बगीचा, आर एन पी पार्क, काशी विश्वनाथ मंदिर के पास, भायंदर पूर्व (महाराष्ट्र) में आयोजित हुआ जिसमें  90 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें से 60 कृत्रिम अंग माप 27 कैलिपर्स माप लिए गए तथा ऑपरेशन चयन किया गया । शिविर में संस्थान के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृत्रिम अंग वर्कशाप के प्रोस्थेटिक टेक्नीशियन सेवायें दी । शिविर स्थल पर दिव्यांगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया! शिविर में स्थानीय शहर के गणमान्य अतिथि महापौर श्रीमती ज्योत्स्ना हस्नावाले, जिलाध्यक्ष श्री रवि व्यास एवँ भायंदर शाखा के सदस्य श्री कांतिलाल बाबेल, कमलचंद लोढ़ा, राजेन्द्र चाण्डक, किशोर जैन, मुरलीधर अग्रवाल, बाबूलाल शर्मा, उमेश जैन, मनीष मुणोत, विशाल जाधव, अंकित बागड़िया, देव शेठ, श्रीमती मनीषा परमार, बलविंदर कौर, कोमल अग्रवाल, भावना तिवारी, मैगी नैरोन्हा, कुसुम शर्मा, संतोष अग्रवाल, सरिता नाईक, एड्ना जी, सुनीता पिंटो, हेमलता जोशी, शिखा भटेवरा, रेणु सिंह त्रिपाठी, दर्शना सावंत,शोभा जाधव, ममता जैन, ममता कोठारी अल्पा सावलिया इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी ।


विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment