श्री श्याम सुमिरण मंडल द्वारा श्री श्याम झूला महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न
श्री श्याम सुमिरण मंडल द्वारा सावन माह के पवित्र महीने मे श्री श्याम झूला महोत्सव भायंदर के माहेश्वरी भवन मे धूमधाम से मनाया गया दीप प्रज्वलित केडिया परिवार द्वारा करके कार्यक्रम की शुरुवात की गई जिसमे कृष्ण भगवान के साथ लडू गोपाल के फूलो का मनमोहक झूला सजाया गया कुंदन
मिश्रा व साथियो द्वारा संगीतमय भजन संध्या के साथ ही राधाकृष्णा की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई साथ ही कलकत्ता से पधारे अभिषेक शर्मा के साथ यश बियाला ने भक्तो का मन मोह लिया कार्यक्रम मे विशेष अथिति के रूप मे पूर्व विधायक श्री नरेंद्र मेहता, वर्तमान विधायिका श्री मति गीता जैन,सभापति श्री राकेश शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि व्यास, भाजपा महिला जिला अध्यक्ष रीना मेहता, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल,नगरसेवक सुशील
अग्रवाल,नगरसेविका नीला सोन्स,नगरसेविका वर्षा भानुशाली,नगरसेविका मेघना रावल, साथ ही दीपा मेहता,सुमन कोठारी,और भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यक्रम मे शामिल हुए इसके साथ ही समाज के कई प्रतिष्ठित महानुभावो ने भी कार्यक्रम मे उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई साथ ही अग्रवाल सेवा समिति,माहेश्वरी मंडल,श्री श्याम सेवक मंडल,एवम श्री श्याम कीर्तन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे, मंडल अध्यक्ष
प्रदीप बंका, वरिष्ठ सलाहकार बाबूलाल शर्मा,उपाध्यक्ष रमेश सामरिया,उपाध्यक्ष महेंद्र पुरोहित, श्री मति रेखा गोयल,श्री मति सुषमा मोदी,ने आये हुए अतिथियो को बाबा का दुपट्टा ओढ़ाकर सन्मान किया कार्यकारी अध्यक्ष श्याम पोद्दार, सुधीर सौंन्थलिया सचिव शेखर जोधा,कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कार्यक्रम की सुंदर व्यवस्था की कार्यकारिणी सदस्य सूरज अग्रवाल, विभु केजरीवाल,संजीव डीडवानिया,अशोक असावा,सुर्यकांत शर्मा,दिनेश अग्रवाल,
अभय केजरीवाल, ओम गोयल,नंदकिशोर अग्रवाल,अमित पोद्दार,विनोद डीडवानिया,अंकित सामरिया, आदि ने कार्यक्रम सफल बनाने मे अपना पूर्ण योगदान दिया, मंडल के अति वरिष्ठ सीताराम बंसल ने बाबा को भोग अर्पण किया श्याम सींगडोदिया,राजकुमार मंत्री,हरी कारिवाल, मुकेश शर्मा, नवलकिशोर शर्मा, सुमन अग्रवाल, मीनाक्षी जैन, आशीष गुप्ता, ने भी कार्यक्रम की सफलता मे अपना योगदान दिया बाबा की आरती के पश्चात सभी भक्तो के लिए महाप्रसाद की अति उत्तम व्यवस्था की गई श्याम पोद्दार ने आये हुए सभी अतिथियों, सहयोगियों, कार्यकर्ताओ, का हार्दिक आभार प्रकट किया ये जानकारी बाबूलाल शर्मा ने न्यूज़ 99 को दी
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment