News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Tuesday 27 September 2022

महामहिम राज्यपाल के करकमलों द्वारा जन-लोकसेवा फाउंडेशन की पुस्तक का विमोचन संपन्न

महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारीजी के करकमलों द्वारा जन-लोकसेवा फाउंडेशन की पुस्तक का विमोचन संपन्न


जन-लोकसेवा फाउंडेशन की पुस्तक के विमोचन के शुभ अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारीजी से संस्था के सदस्यो द्वारा मुलाकात की गई इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के करकमलों द्वारा जन-

लोकसेवा फाउंडेशन के पुस्तक का विमोचन किया गया , उसके बाद महामहिम  राज्यपाल को संस्था का सम्मान चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया  इसी दौरान उनसे गौशाला, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं और सरकारी

योजनाओं के विषयों पर बृहद चर्चा हुई  महामहिम राज्यपाल महोदय ने सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और अपना मार्गदर्शन प्रदान किया महामहिम राज्यपाल से मिलने के लिए संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश दुबेजी,

राष्ट्रीय सलाहकार श्री मुकेश मिश्राजी, श्रीमती नीलम गुप्ताजी, मीडिया प्रभारी श्री मनीष पांडेयजी, श्री सुरेश उपाध्यायजी, श्री हरिओम श्रीवास्तवजी, श्री वंशराज त्यागीजी, कच्छदरबार के मालिक श्री रमेश पटेलजी,  समाजसेवी श्री बाबुलालजी शर्मा एवं श्री दीक्षित जी उपस्थित रहे।

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक 

No comments:

Post a Comment