News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Showing posts with label Desh. Show all posts
Showing posts with label Desh. Show all posts

Friday 14 October 2022

23:25

मरू भारती सेवा संघ का भव्य वार्षिक स्नेह सम्मेलन 16 अक्टूबर को मलाड मे

मरू भारती सेवा संघ का भव्य वार्षिक स्नेह सम्मेलन 16 अक्टूबर को मलाड मे 


पश्चिमोत्तर राजस्थान के मुम्बई प्रवासियों में, पुष्करणा ब्राह्मणो की एक मात्र अग्रणी सक्रिय संस्था, मरू भारती सेवा संघ, मलाड पूर्व, मुंबई इस बार अपना २५ साल पूर्ण करने जा रहा है।

इस आयोजन के तहत शरद पूर्णिमा एवं दिवाली नव वर्ष के शुभ अवसर पर स्वजनों से मिलन तो होगा ही, साथ ही साथ मेघावी व वरीयता प्राप्त छात्र / छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेट किया जायेगा। २५ साल पूर्ण होने के उपलक्ष में इस साल डांडिया रास गरबा का भी आयोजन रखा गया है।

संघ का गठन २५ वर्ष पहले, मूलभूतरूप से जरूरतमंद व्यक्तियों को चिकित्सा एवं शिक्षा सहायता के पावन उद्देश्यों के साथ पश्चिमोत्तर राजस्थान के मुम्बई प्रवासि पुष्करणा ब्राह्मणो द्वारा किया गया था।  तब से अब तक अनवरत रूप से अनगिनत सेवाएं संस्था, समाज को पूर्ण रूप से लोकतांत्रिक पद्धति को ध्यान में रखते हुए पारदर्शिता के साथ बिना पक्षपात के अर्पित कर रही है।  २०१९ में फैली वैश्विक बिमारी "करोना" के समय भी खाद्यान्न के हजारों पैकेट भी मुम्बई व राजस्थान में वितरीत किए गये हैं। अभी हाल ही में गो-वंश में व्याप्त हुए "लम्पी " रोग में भी हमारे कार्यकर्ताओं ने ढाणी- ढाणी जाकर चिकित्सा एवं आर्थिक सेवाएं दी हैं। अभी तक करोड़ों की एसी सहायता हो चुकी है । हजारों मेघावी छात्र- छात्राएं पुरस्कृत हो चुके है तथा सैकड़ों अनुकरणीय विभूतियों का स्वागत कर मार्गदर्शन लिया जा चुका है। 25साल पूर्ण के उपलक्ष में संघ ने अपना वार्षिक स्नेह सम्मलेन का आयोजन रविवार, दिनांक १६ अक्टूबर २०२२ को सायं ३ बजे से रामलीला मैदान, गौशाला लेन, डायमंड बाजार, मलाड पूर्व, मुंबई ४०००९७ में रखा गया है। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विशेष अतिथि श्री अतुल भटकळकर एवं विशिष्ट अतिथि श्री पब्बा राम बिश्नोई होंगे। समाज सेवी श्री हेमचंद पुरोहित, श्री विक्रम बोहरा एवं श्रीमती प्रियंका बिस्सा इस कार्यक्रम के सन्मानीय अतिथि बन कर मार्गदर्शन करेंगे। ये जानकारी संघ के कमिटी मेंबर द्वारा दी गई 

Tuesday 27 September 2022

08:28

महामहिम राज्यपाल के करकमलों द्वारा जन-लोकसेवा फाउंडेशन की पुस्तक का विमोचन संपन्न

महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारीजी के करकमलों द्वारा जन-लोकसेवा फाउंडेशन की पुस्तक का विमोचन संपन्न


जन-लोकसेवा फाउंडेशन की पुस्तक के विमोचन के शुभ अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारीजी से संस्था के सदस्यो द्वारा मुलाकात की गई इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के करकमलों द्वारा जन-

लोकसेवा फाउंडेशन के पुस्तक का विमोचन किया गया , उसके बाद महामहिम  राज्यपाल को संस्था का सम्मान चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया  इसी दौरान उनसे गौशाला, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं और सरकारी

योजनाओं के विषयों पर बृहद चर्चा हुई  महामहिम राज्यपाल महोदय ने सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और अपना मार्गदर्शन प्रदान किया महामहिम राज्यपाल से मिलने के लिए संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश दुबेजी,

राष्ट्रीय सलाहकार श्री मुकेश मिश्राजी, श्रीमती नीलम गुप्ताजी, मीडिया प्रभारी श्री मनीष पांडेयजी, श्री सुरेश उपाध्यायजी, श्री हरिओम श्रीवास्तवजी, श्री वंशराज त्यागीजी, कच्छदरबार के मालिक श्री रमेश पटेलजी,  समाजसेवी श्री बाबुलालजी शर्मा एवं श्री दीक्षित जी उपस्थित रहे।

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक 

Thursday 4 August 2022

08:31

श्री श्याम सुमिरण मंडल द्वारा श्री श्याम झूला महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न

श्री श्याम सुमिरण मंडल द्वारा श्री श्याम झूला महोत्सव  का कार्यक्रम संपन्न



श्री श्याम सुमिरण मंडल द्वारा सावन माह के पवित्र महीने मे श्री श्याम झूला महोत्सव भायंदर के माहेश्वरी भवन मे धूमधाम से मनाया गया दीप प्रज्वलित केडिया परिवार द्वारा करके कार्यक्रम की शुरुवात की गई जिसमे कृष्ण भगवान के साथ लडू गोपाल के फूलो का मनमोहक झूला सजाया गया कुंदन

मिश्रा व साथियो द्वारा संगीतमय भजन संध्या के साथ ही राधाकृष्णा की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई साथ ही कलकत्ता से पधारे अभिषेक शर्मा के साथ यश बियाला ने भक्तो का मन मोह लिया कार्यक्रम मे विशेष अथिति के रूप मे पूर्व विधायक श्री नरेंद्र मेहता, वर्तमान विधायिका श्री मति गीता जैन,सभापति श्री राकेश शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि व्यास, भाजपा महिला जिला अध्यक्ष रीना मेहता, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल,नगरसेवक सुशील

अग्रवाल,नगरसेविका नीला सोन्स,नगरसेविका वर्षा भानुशाली,नगरसेविका मेघना रावल, साथ ही दीपा मेहता,सुमन कोठारी,और भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यक्रम मे शामिल हुए इसके साथ ही समाज के कई प्रतिष्ठित महानुभावो ने भी कार्यक्रम मे उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई साथ ही अग्रवाल सेवा समिति,माहेश्वरी मंडल,श्री श्याम सेवक मंडल,एवम श्री श्याम कीर्तन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे, मंडल अध्यक्ष

प्रदीप बंका, वरिष्ठ सलाहकार बाबूलाल शर्मा,उपाध्यक्ष रमेश सामरिया,उपाध्यक्ष महेंद्र पुरोहित, श्री मति रेखा गोयल,श्री मति सुषमा मोदी,ने आये हुए अतिथियो को बाबा का दुपट्टा ओढ़ाकर सन्मान किया कार्यकारी अध्यक्ष श्याम पोद्दार, सुधीर सौंन्थलिया  सचिव शेखर जोधा,कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कार्यक्रम की सुंदर व्यवस्था की कार्यकारिणी सदस्य सूरज अग्रवाल, विभु केजरीवाल,संजीव डीडवानिया,अशोक असावा,सुर्यकांत शर्मा,दिनेश अग्रवाल,

अभय केजरीवाल, ओम गोयल,नंदकिशोर अग्रवाल,अमित पोद्दार,विनोद डीडवानिया,अंकित सामरिया, आदि ने कार्यक्रम सफल बनाने मे अपना पूर्ण योगदान दिया, मंडल के अति वरिष्ठ सीताराम बंसल ने बाबा को भोग अर्पण किया श्याम सींगडोदिया,राजकुमार मंत्री,हरी कारिवाल, मुकेश शर्मा, नवलकिशोर शर्मा, सुमन अग्रवाल, मीनाक्षी जैन, आशीष गुप्ता, ने भी कार्यक्रम की सफलता मे अपना योगदान दिया बाबा की आरती के पश्चात सभी भक्तो के लिए महाप्रसाद की अति उत्तम व्यवस्था की गई श्याम पोद्दार ने आये हुए सभी अतिथियों, सहयोगियों, कार्यकर्ताओ, का हार्दिक आभार प्रकट किया ये जानकारी बाबूलाल शर्मा ने न्यूज़ 99 को दी 

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Sunday 10 July 2022

11:08

भायंदर मे नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर एवम बीग हॉप फाउंडेशन का दिव्यांग शिविर का आयोजन संपन्न

नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर एवं बीग हॉप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल निःशुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न 


भायंदर 10 जुलाई । दिव्यांग एवँ पीड़ितजनों की सेवा में 36 वर्षों से समर्पित नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के भायंदर जिला अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 10 जुलाई के भायंदर जिला थाने (महाराष्ट्र) में ऐसे मेगा शिविर आयोजित किये गए इन शिविरों में दुर्घटनाओं में जिनके हाथ पांव कट गए, उनके लिए कृत्रिम बनाने के लिए संस्थान के टेक्नीशियन माप लिये और आगामी शिविर में पहनाए जाएंगे । संस्थान देश के हजारों दिव्यांगों को मॉडयूलर लिम्स, अत्याधुनिक कृत्रिम अंग लगा चुका है, जिससे उनकी जिंदगी की राह आसान हुई है इन शिविरों में उन दिव्यांग भाई-बहनों का भी चयन हुआ जिनके हाथ-पांव की विकृतियां ऑपरेशन से दूर हो सकती है । अथवा कम की जा सकती है । उन्हें संस्थान के मुख्यालय स्थित हॉस्पिटल में निश्चित दिनाँक पर बुलाकर निःशुल्क ऑपरेशन के साथ ही दवा, आवास, भोजन आदि की सुविधाएं भी निःशुल्क दी जाएगी ।


शाखा भायंदर पूर्व के संयुक्त तत्वावधान में श्री उमरावसिंह जी ओस्तवाल शाखा संरक्षक ने बताया कि शिविर प्रातः 9 बजे से नारायण सेवा संस्थान फिजियोथेरेपी केंद्र, ओसवाल बगीचा, आर एन पी पार्क, काशी विश्वनाथ मंदिर के पास, भायंदर पूर्व (महाराष्ट्र) में आयोजित हुआ जिसमें  90 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें से 60 कृत्रिम अंग माप 27 कैलिपर्स माप लिए गए तथा ऑपरेशन चयन किया गया । शिविर में संस्थान के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृत्रिम अंग वर्कशाप के प्रोस्थेटिक टेक्नीशियन सेवायें दी । शिविर स्थल पर दिव्यांगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया! शिविर में स्थानीय शहर के गणमान्य अतिथि महापौर श्रीमती ज्योत्स्ना हस्नावाले, जिलाध्यक्ष श्री रवि व्यास एवँ भायंदर शाखा के सदस्य श्री कांतिलाल बाबेल, कमलचंद लोढ़ा, राजेन्द्र चाण्डक, किशोर जैन, मुरलीधर अग्रवाल, बाबूलाल शर्मा, उमेश जैन, मनीष मुणोत, विशाल जाधव, अंकित बागड़िया, देव शेठ, श्रीमती मनीषा परमार, बलविंदर कौर, कोमल अग्रवाल, भावना तिवारी, मैगी नैरोन्हा, कुसुम शर्मा, संतोष अग्रवाल, सरिता नाईक, एड्ना जी, सुनीता पिंटो, हेमलता जोशी, शिखा भटेवरा, रेणु सिंह त्रिपाठी, दर्शना सावंत,शोभा जाधव, ममता जैन, ममता कोठारी अल्पा सावलिया इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी ।


विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Saturday 19 March 2022

07:47

मरूभारती सेवा संध की नवनियुक्त कार्यकारिणी की घोषणा, पहली बार महिला उपाध्यक्ष पद पर विजयी

मरूभारती सेवा संध मे अध्यक्ष पद पर हेमंत थानवी और उपाध्यक्ष पद पर ममता जैन की नियुक्ति


राजस्थान के मुम्बई प्रवासियों द्वारा गठित मरूभारती सेवा संध के हाल ही मे हुए चुनाव मे पहली बार उपाध्यक्ष पद पर महिला की जीत हुई हैँ नवनियुक्त कार्यकारिणी मे हेमंत थानवी को अध्यक्ष, डॉक्टर ममता जैन उपाध्यक्ष,श्याम व्यास सचिव,अशोक थानवी जॉइंट सेक्रेटरी, विशाल चांडा जॉइंट सेक्रेटरी, रामदयाल पुरोहित कोषाध्यक्ष, मनीष.आर.बोहरा को उप कोषाध्यक्ष, और तुषार व्यास, रामकिशन थानवी, राजेंद्र बोहरा(कन्हैया), और अमित पुरोहित को 11 की कार्यकारिणी मे सदस्य के रूप मे जगह दी गई हैँ  मरुभारती पिछले 25 वर्षों से समाज को अपनी अनगिनत सेवाएं प्रदान कर रही है। आदरणीय स्व श्री हीरालाल जी थानवी की अध्यक्षता में इस संस्था का विधिवत पंजीयन हुआ था जो इस संस्था के आजीवन संरक्षक भी रहे। संस्था के सरक्षक भवरलाल जी व्यास हैँ संस्था के मूलभूत उद्देश्यों में चिकित्सा एवं शिक्षा सहायता,जनोपयोगी साहित्य का प्रचार -प्रसार, साहित्यिक जागृति, पारितोषिक एवं विशिष्ट जनों का सम्मान, जनचेतना एवं सामाजिक जाग्रति, रूढ़िवादी प्रवृतियों एवं अति विस्तृत कुरितियां की रोकथाम, एवं महिलाओं के सशक्तिकरण आदि का समावेश किया गया था। २५ वर्षों से

अपने मूलभूत लक्ष्यों की सम्पूर्ती करते हुए संस्था समाज सेवा में अपना एक विशेष स्थान बना चुकी है असाध्य रोगों के उपचार हेतु मुम्बई आए कई ज़रूरतमन्द व रोगग्रस्त व्यक्तियों की सहायता कर संस्था ने अपना विशिष्ट स्थान बनाया है मुंबई, थाणे, नाशिक, विदर्भ, पुणे, फलौदी, पोकरण, कुण्डल, मलार , लोर्डियां तथा जोधपुर आदि में हजारों जरूरतमंद महानुभावों को इस संस्था द्वारा आर्थिक सहयोग किया जा चुका है  संगठन हर वर्ष दीपावली स्नेह सम्मेलन भी करती आ रही हैं जिसमें पढ़ाई मे अव्वल आए विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के साथ साथ समाज की  अनुकरणीय प्रतिभाओं का सम्मान भी शामिल है सहायता राशी प्रदान करते समय पूर्ण रूप से पारदर्शिता का अनुकरण किया जाता है। समय समय पर संस्था द्वारा सामाजिक जाग्रति बढ़ाने व रूढ़िवादी

परम्पराओं को सीमित करने हेतु संगोष्ठियों का आयोजन भी किया जाता रहा है। समाज में एक रूपता व समरसता हेतु क्षैत्रवार बहुउद्देशीय समाज सूचनावलिओं का प्रकाशन भी किया जाता रहा है। आपसी भाईचारा बढाने के उद्देश्य से क्रिकेट  मैचों का आयोजन भी किया जाता है पिछले दो वर्षों से करोना विभिषिका की मार झेल रहे समाज बन्धुओं को खाद्यान्न व अन्य जीवनोपयोगी वस्तुओं का निशुल्क वितरण भी किया गया है‌ एसा वितरण मुम्बई व आसपास के

आवश्यकतानुसार सभी उपनगरों, थाणे, फलौदी व आसपास के गांवों आदि में किया गया है। करोना-काल में सम्बंधित दवाओं, उपकरणों तथा मास्क आदि का भी निशुल्क वितरण भी किया गया  इस वितरण में भी पारदर्शिता व गुप्तता का विशेष ध्यान रखा गया जिससे कि किसी समाज बन्धु को कोई ठेस न लगे संस्था की अनेकानेक सामाजिक सेवाओं को बहुमान देते हुए राजस्थान सरकार ने फलौदी में, किफायती दर से संस्था को लगभग १० बीघा जमीन का एक भूभाग संस्था को आवंटित किया है, जहां और अधिक गहनता से समाज में व्यापक हितों के लिए विकासोन्मुख क्रिया- कलाप  का शुभारंभ होगा

विजय व्यास उपसंपादक 


Thursday 17 March 2022

03:53

भायंदर के एकादशी महिलाओं की भजन मंडली की धूम अब फलोदी मे

भायंदर के एकादशी महिलाओं की भजन मंडली की धूम अब फलोदी मे 


मुम्बई भायंदर पूर्व में पिछले 10 साल से चल रही एकादशी महिलाओं की भजन मंडली कोरोना काल के कारण पिछले 2 साल से अपनी सेवाएं नहीं दे पाई हैँ इनमे से अधिकतर सखियां फलौदी चली गई थी इस बार फागुन लगते ही फलौदी में इस मंडली की सक्रियता अपने चर्म पर आ गयी और पिछले 20 दिनों से ये महिला मंडली विभिन्न घरों में अपनी महिला सखियों के साथ होली के भजनों की प्रस्तुति कर रही है आज का आलम ये है कि इनके 1 दिन में 2  कार्यक्रम हो रहे है यह मण्डली फलौदी ही नही अपितु पास के गाँव भाप में भी अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दे चुकी हैँ इन्हें निमंत्रण तो जोधपुर व पोकरण से भी आये हुवे थे मगर समय की कमी और रंग पंचमी तक कार्यक्रम निश्चित पहले से है इस लिए वो  कार्यक्रम इस साल वो संभव नहीं हो पाए ये मंडली हर एकादशी को भजन कार्यक्रम रखती है जिसमे मात्र पानी पी कर ही पूरा कार्यक्रम किया जाता है


मुख्य बात इस महिला मंडली की ये है कि इनको भजन या होली के कार्यक्रम की जो भी न्योछावर राशि आती है वो ये महिलाएं निःसहाय गायो की सेवा में देती है अभी तक 3 लाख तक कि राशि इनके द्वारा गऊ सेवा में दी जा चुकी है और कभी कभी तो किसी किसी के विवाह,दवाई व अन्य आवश्यक जरूरत के लिए निःसहाय महिलाओं को दी जाती है इस मंडली की कार्यकारिणी मे कविता थानवी,अरुणा व्यास,सीमा व्यास(कोषाध्यक्ष),हेमा जोशी,उमा पुरोहित,सरोज जी,रीटा बोहरा, भगवती पुरोहित,जया थानवी,हेमू टरू,ज्योति जोशी,जयश्री पुरोहित,गुड़ु पुरोहित,भवानी पुरोहित,विजया थानवी, अरुणा जोशी,सावित्री बोहरा व अन्य बहुत महिलाये शामिल है

रिपोर्ट मुकेश थानवी 

Wednesday 16 March 2022

01:57

जर्नलिस्ट फाउंडेशन ऑफ मीरा भायंदर द्वारा होली मिलन का शानदार कार्यक्रम संपन्न

 

जर्नलिस्ट फाउंडेशन ऑफ मीरा भायंदर का होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन संपन्न 


पत्रकारों के सर्वांगीण विकास के लिए नवगठित संस्था जर्नलिस्ट फाउंडेशन ऑफ मीरा भायंदर ने प्रथम होली मिलन समारोह का आयोजन सिद्धि विनायक वेडिंग ग्राउंड मैक्ससस मौल के पास आयोजित किया इस कार्यक्रम मे कई विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया जिसमे मीरा भायंदर नगरपालिका

के आयुक्त श्री दिलीप ढोले, महापौर ज्योत्स्ना हसनाले, उप महापौर हसमुख गेहलोत,विधायक गीता जैन, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, पूर्व महापौर डिम्पल मेहता, सेकंड़ो पत्रकारों के साथ ही मीरा भायंदर के कई नगर सेवक और नगरसेविका, पुलिस अधिकारी, मीरा भायंदर नगरपालिका के अधिकारी,

समाजसेवी, व्यापारी वर्ग, डॉक्टर, सी. ए और कई सन्मानित हस्तियों इसमें शामिल हुई यह होली मिलन समारोह भायंदर पश्चिम के श्री सिद्धिविनायक वेडिंग ग्राउंड, मैक्सिस मॉल के पीछे, कैलाश मानसरोवर  टावर के पास में अमृतवाणी रोड पर आयोजित किया गया था इस होली मिलन समारोह मे 

कलाकार आर्किस्ट्रा के द्वारा शानदार सांस्कृतिक रंगारंग का कार्यक्रम  प्रस्तुत किया गया साथ ही प्रीतिभोज और फूलों की होली खेली गई जिसमे आये हुए अतिथिओ ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया और इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की सभी का यही कहना था की  उन्होंने होली पर पत्रकारों की और से इस तरफ पहला आयोजन देखा हैँ और इस होली का आयोजन वाकई तारीफे काबिल हैँ उन्होंने जर्नलिस्ट फाउंडेशन ऑफ़ मीरा भायंदर के पदाधिकारियों के साथ सभी सदस्यो का आभार जताया 


विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Wednesday 9 March 2022

22:32

विप्र महा फाउंडेशन राजस्थान के कार्यकारिणी की घोषणा मदन पुष्करना राजस्थान के सह सचिव पद पर नियुक्त

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्री विनय शर्मा एवं राष्ट्रीय प्रभारी श्री अमित तिवारी के निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष डॉ.विजय आचार्य ने  मदन पुष्करना को राजस्थान के सह सचिव पद पर नियुक्त किया गया 


विप्र महा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्री विनय शर्मा एवं राष्ट्रीय प्रभारी श्री अमित तिवारी के निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष डॉ.विजय आचार्य ने आज शिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की है जिसमे श्री ओम प्रकाश बिस्सा(जैसलमेर), एड.श्री मुकेश जोशी (मेड़ता सिटी), श्री नंद लाल व्यास(जोधपुर) को उपाध्यक्ष,श्रीमती भारती शर्मा (जोधपुर),श्री चंद्रभान तिवारी(हनुमान गढ़),श्री अनिल जैमन(जयपुर)को महासचिव,श्री राजेन्द्र जोशी(अनूपगढ़),श्री रासु महाराज जोशी (बीकानेर)श्री अमित महर्षि(श्री गंगानगर) को सचिव,श्री ओम प्रकाश लाटा(हनुमान गढ़) को कार्यालय मंत्री,श्री मदन पुष्करणा(फलोदी) और श्री सतीश शर्मा (जयपुर)को सह-सचिव श्रीमती मंजू पारीक(बीकानेर) को सांस्कृतिक सचिव,श्रीमती विजय लक्ष्मी(जोधपुर)को कोषाध्यक्ष व श्रीमती कोमल शर्मा(भरतपुर) को महिला संगठन मंत्री, श्रीअशोक श्रोत्रीय (भीलवाड़ा) को संगठन मंत्री,मनोनीत किया गया है, इनके अतिरिक्त 11 कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत किये गए है।मदन पुष्करना ने न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास को यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में विप्र कार्यकर्ताओं से मिलकर फलोदी के कार्यकारिणी का  गठन भी किया जाएगा

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक 

21:31

2022 के चुनावी नतीजों मे 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों का क्या हैँ हाल! जानिए कौन जीत रहा हैँ ?और कौन हार रहा?

विधानसभा चुनावों के ओपिनियन पोल्‍स के मुताबिक यूपी में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. लेकिन 2 राज्‍यों में सीएम ही अपनी-अपनी सीटों पर पिछड़ रहे हैं



गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ रहे सीएम योगी आदित्‍यनाथ को छोड़ दें तो बाकी चारों राज्‍यों पंजाब, उत्‍तराखंड, मणिपुर और गोवा के सीएम अपनी-अपनी सीटों पर पिछड़ रहे हैं. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी 2 सीटों भदौड़ी और चमकौर साहिब सीट से मैदान में हैं और दोनों ही सीटों पर पीछे चल रहे हैं. चमकौर साहिब सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार चरणजीत सिंह और भदौड़ सीट पर ‘आप’ के लाभ सिंह सीएम चन्‍नी से आगे चल रहे हैं.

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक 

Tuesday 8 March 2022

03:39

एक सरपंच ऐसा भी....जिसने महिला दिवस पर नरेगा की कमान महिलाओं के हाथ में सोपी

अनूठे तरीक़े से रजलानी सरपंच ने महिला दिवस पर नारी शक्ति का किया सम्मान



जोधपुर ज़िले में एक सरपंच ऐसा भी है जिन्होंने 'यत्र नार्यस्तु पूज्यते, रमंते तत्र देवता' अर्थात जहाँ नारियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं वाली कहावत को चरितार्थ किया है। ग्राम पंचायत रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का सम्मान करते हुए मनरेगा के अंतर्गत चल रहे सभी 10 कार्यस्थलों पर पूरे पखवाड़े महिला मेटों के हाथों में कमान सौंपी हुई है। युवा सरपंच पारस गुर्जर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में आज नारी को पुरूष के बराबर हक दिया जा रहा है व किसी भी क्षेत्र में बहन बेटी अपना नाम रोशन कर रही है जो हमारे लिए गर्व की बात है। हम सभी का ये दायित्व बनता है कि नारी शक्ति का सम्मान करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संदेश की पालना करें। युवा सरपंच पारस गुर्जर की नारी शक्ति के सम्मान करने वाली इस अनूठी पहल की संपूर्ण क्षेत्र में सराहना हो रही है।

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक 

Sunday 6 March 2022

08:43

15 मार्च को जर्नलिस्ट फाउंडेशन ऑफ मीरा भायंदर द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम का आयोजन

15 मार्च को जर्नलिस्ट फाउंडेशन ऑफ मीरा भायंदर का  होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन


पत्रकारों के सर्वांगीण विकास के लिए नवगठित संस्था जर्नलिस्ट फाउंडेशन ऑफ मीरा भायंदर का प्रथम होली मिलन समारोह का आयोजन आगामी 15 मार्च को किया जाना है। यह होली मिलन समारोह भायंदर पश्चिम के श्री सिद्धिविनायक वेडिंग ग्राउंड, मैक्सिस मॉल के पीछे, कैलाश मानसरोवर  टावर के पास में अमृतवाणी रोड पर आयोजित किया जाएगा। इस होली मिलन समारोह मे सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही प्रीतिभोज का आयोजन किया जायेगा जिसमें शहर के तमाम प्रतिष्ठित पत्रकार, जनप्रतिनिधि, नेता,अभिनेता, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, मनपा प्रशासनिक अधिकारी, समाज सेवक, उद्योगपति, एडवोकेट, डॉक्टर सहित अनेक क्षेत्रों के गणमान्य लोगो को इसमें आमंत्रित किया जायेगा। यह कार्यक्रम आगामी 15 मार्च को शाम 6 बजे से आरंभ होकर रात 10 बजे तक रखा गया हैँ

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक 

Thursday 24 February 2022

05:47

रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर के अथक प्रयासों से स्टेट हाइवे की बजट में राशि स्वीकृत

स्टेट हाइवे की राशि स्वीकृत करवाने के लिए रजलानी सरपंच पारस गुर्जर का किया स्वागत, पारस ने वरिष्ट नेताओ का जताया आभार


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को जारी किए गए बजट में कड़वासड़ों की ढाणी से वाया रजलानी भोपालगढ़ होते हुए खेड़ापा तक की राज्य राजमार्ग (स्टेट हाइवे) की राशि स्वीकृत करने पर रजलानी ग्रामवासियों ने युवा सरपंच व एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक पारस गुर्जर का स्वागत करके आभार जताया है। रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर के अथक प्रयासों से इस स्टेट हाइवे की बजट में राशि स्वीकृत हुई है। इसी क्रम में गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय रजलानी में समस्त ग्रामवासियों की ओर से युवा सरपंच पारस गुर्जर का साफा व माल्यार्पण कर भव्य  सत्कार किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य बजट 2021-22 में भोपालगढ़ के मुख्य सम्पर्क मार्ग कड़वासड़ों की ढाणी फांटा

से वाया रजलानी हीरादेसर खेड़ापा तक 45 किलोमीटर लंबाई की सड़क को स्टेट हाइवे में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी व बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किए अपने बजट में इस स्टेट हाइवे की राशि जारी कर दी है। कार्यक्रम के दौरान रजलानी सरपंच पारस गुर्जर ने बजट में स्टेट हाइवे हेतु राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ व पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव,प्रधान शांति राजेश जाखड़ सहित वरिष्ट नेताओ का

धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी ग्रामवासियों का भी आभार व्यक्त किया। साथ ही युवा सरपंच पारस गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि करवासड़ों की ढाणी से वाया रजलानी भोपालगढ़ होते हुए खेड़ापा तक की सड़क बहुत ही क्षतिग्रस्त होने व जगह जगह पर गहरे गड्ढे हो जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को सरकार के समक्ष रखा व पिछले बजट में इसे स्टेट हाइवे

बनाने की घोषणा की गई व कल जारी हुए बजट में इस स्टेट हाइवे की राशि स्वीकृत कर दी गई है। इस स्टेट हाइवे के बनने के बाद मेड़ता, कुचेरा, भोपालगढ़ आदि जगहों पर सीमेंट फैक्ट्रियों के कारण तथा प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खेड़ापा रामधाम, देवरीधाम व रजलानी स्थित प्राचीन बावड़ी में भैरूजी मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों के आवागमन से उत्पन्न यातायात का दबाव भी कम होगा। ग्रामीणों ने बताया कि हमें राज्य सरकार से इस क्षेत्र के विकास हेतु बहुत उम्मीदें हैं जो आने वाले समय में अवश्य ही पूर्ण होगी।

Sunday 13 February 2022

07:21

पत्रकारों के हितार्थ संस्था जर्नलिस्ट फाउंडेशन ऑफ मीरा भायंदर की प्रथम बैठक मीरा भायंदर मे सम्पन्न

पत्रकारों के सर्वांगीण विकास हेतु गठित जर्नलिस्ट्स फाउंडेशन ऑफ मीरा भायंदर की सदस्यता के लिए प्रथम बैठक भायंदर पश्चिम स्थित सदानंद होटल में संपन्न 


जर्नलिस्ट फाउंडेशन ऑफ मीरा भायंदर मे कई पत्रकार और मीडिया संगठनों से जुड़े लोग तथा पत्रकारिता से जुड़े सभी क्षेत्रों के लोगों के सर्वांगीण विकास हेतु गठित जर्नलिस्ट्स फाउंडेशन ऑफ मीरा भायंदर की सदस्यता हेतु आज प्रथम बैठक भायंदर पश्चिम स्थित सदानंद होटल में आयोजत की

गई जिसमें सदस्य के रूप में कई पत्रकारों के संपादक, न्यूज़ रिपोर्टर,पत्र वितरक, डीटीपी ऑपरेटर, और कैमरामैन ने संस्था की सदस्य्ता ग्रहण की साथ ही संस्था के प्रथम बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने अपने अपने विचार प्रकट किए सभी पत्रकारों द्वारा एकमत से यह निर्णय लिया गया कि इस संस्था के सदस्यों के ऊपर यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसको समाधान करने के लिए संस्था के सभी

लोग मिलजुल कर प्रयास करेंगे संस्था के सदस्यों का यह भी निर्णय हुआ कि सभी लोगों के विचारों का आदान-प्रदान के लिए प्रत्येक माह कम से कम एक बैठक का आयोजन किया जाए जायेगा जिसमे संस्था के संदर्भ में और पत्रकारों के हित मे विचार विमर्श किया जाए  इस बैठक में मुख्य रूप से अशोक कुमार निगम (अध्यक्ष) महानगर समाचार, राजा हरिश्चंद्र मयाल( उपाध्यक्ष) एन.डी टीवी, मधुसूदन पुरोहित

(सचिव) बुलंद सत्ता, शशि शर्मा (सह सचिव) दबंग खबरें, प्रेम आर यादव (कोषाध्यक्ष) दबंग दुनिया, केतन हादाभाई बारिया(सदस्य) हम तो पूछेंगे, दीपक मोरेश्वर नाइक(सदस्य) पुलिसबातमीपत्र,चंद्रभूषणमिश्रा(सदस्य),प्रभातमितना (सदस्य),विनयमहाजन(सदस्य),आलोककुमार(सदस्य), मिथिलेश पांडे(सदस्य), खुशाल ठाकुर (सदस्य),रवि टुन्ना (सदस्य), विजय व्यास(सदस्य) ,अबरार शेख (सदस्य),साबिर मिर्जा(सदस्य),अजय तिवारी (सदस्य),रोहित ठाकुर (सदस्य), अजययादव(सदस्य),विट्ठलयादव(सदस्य),राजपाटिल (सदस्य),सचिन दुबे (सदस्य),अवधेश राय(सदस्य), प्रेम शंकर शर्मा(सदस्य),उपस्थित रहे

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Monday 7 February 2022

01:08

शांति सेवा फाउंडेशन रजिस्टर संस्था के श्रेष्ठतम स्कूल के बच्चों का सरस्वती पूजन का कार्यक्रम विशिष्ट मेहमानों के बीच संपन्न

शांति सेवा फाउंडेशन रजिस्टर संस्था के अंतर्गत चलाई जा रही श्रेष्ठतम स्कूल के बच्चों  का सरस्वती पूजन का कार्यक्रम विशिष्ट मेहमानों के बीच संपन्न



शांति सेवा फाउंडेशन रजिस्टर संस्था के अंतर्गत चलाई जा रही श्रेष्ठतम स्कूल के बच्चों  का सरस्वती पूजन का कार्यक्रम शनिवार 5/02/2022 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस प्रोग्राम की शुरुआत संस्था के वाइस प्रेसिडेंट श्री राजेश पुनमियाजी ने और संस्थापक नीलम तेली जी, सेक्रेटरी प्रकाश शाह ने दीप प्रज्वलित करने के बाद सरस्वती माता की आरती और बच्चों द्वारा सरस्वती माता की वंदना का नृत्य प्रस्तुति के साथ किया गया  इसी के साथ में स्कूल के कई

छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए वहाँ आये हुए बच्चों को बताया गया की सरस्वती माता की पूजा क्यों करते हैं और उनको बताया गया की सरस्वती माता को विद्या की देवी कहते हैं और उनकी आराधना करने से ज्ञान और बुद्धि भी बढ़ती है इसलिए इनकी पूजा की जाती है इस कार्यक्रम में श्री मोसेस चिनप्पा ने मुख्य अथिति के रूप मे आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और संस्था  के पदाधिकारियों द्वारा उनका

स्वागत किया गया और उन्होंने सरस्वती माता का आशीर्वाद लेकर  बच्चों को पढ़ाई में आगे बढ़ने का हौसला बढ़ाया इसके साथ ही नीलू सिंह कुशवाहा संस्थापक पथ फाइंडर बचत गट ने हमारे स्कूल के बच्चों के लिए चटाई, स्लेट,पेन,नोटबुक् स्टेशनरी वस्तु बच्चों को वितरित किया इसमें हिंदू राष्ट्रीय संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील जी श्री जागृत जी जैन और उनकी टीम ने भी इस कार्य मे सहयोग किया

और सक्षम फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को पढ़ाई मे काम आने वाली स्टेशनरी लोंग बुक,पेंसिल,रबर,पेन और साथ में नाश्ता का भी इंतज़ाम किया गया और निहाल खानजी की तरफ से बच्चों को वितरण किया गया साथ ही संस्था के माननीय ट्रस्टी श्री नरेंद्र जी शर्मा, और उनके साथ श्री महेंद्र जी पुरोहित, श्री बाबूलाल जी शर्मा द्वारा न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास और पत्रकार श्री शेषमनी यादव  को

सन्मान पत्र देकर सन्मानित किया गया प्रधानाध्यापक पूनम प्रसाद जी और स्कूल के अध्यापक ने पथ फाइटर नीलू सिंह और उनकी टीम का सम्मान किया गया सक्षम फाउंडेशन का सम्मान  संस्था के माननीय ट्रस्टी श्री नरेंद्र शर्मा जी के साथ मे बाबूलाल जी शर्मा, और महेंद्र जी पुरोहित ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया उसी कार्यक्रम  मे मोजेस चिनप्पा क्लब के

ट्रस्टी श्री प्रवीण दरेकर जी को भी जन्मदिन कि शुभेच्छा दी गई और पत्रकार संजय लाड ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई संस्था की संस्थापिका नीलम तेली जी ने आये हुए सभी मेहमानों काआभार व्यक्त किया और भविष्य मे सभी इसी प्रकार संस्था को सहयोग करें ऐसी आशा जताई और संस्था के ट्रस्टी श्री राकेश मिश्रा और संस्था के पदाधिकारी श्री गौरांग कंसारा,अध्यापिका श्री मति सीमा शाह, अध्यापिका जीनल सा,अध्यापिका बिजल शुक्ला कुमारी सुचिता शर्मा श्रीमती कृति शाह, कुमारी श्रेया  और श्री अक्षय जैन जी ने  सभी को धन्यवाद दिया

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Sunday 6 February 2022

22:36

भायंदर के कस्तूरी पार्क स्थित भारतीय विद्यालय मे भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि व्यास सहित समाज के कई विशिष्ट लोगों का सम्मान

मीरा भायंदर के कस्तूरी पार्क स्थित भारतीय विद्यालय मे भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि व्यास और सीए इंस्टिट्यूट वसई शाखा कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यो सहित समाज के कई विशिष्ट लोगों का सम्मान


मीरा भायंदर के कस्तूरी पार्क स्थित भारतीय विद्यालय मे ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध लोगों का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें समाज के विशिष्ट लोगों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मीरा भायंदर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि व्यास  का भव्य स्वागत किया गया एवम सीए इंस्टिट्यूट  वसई शाखा कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्य सीए तरुण ढंड, सीए कृष्णा राजपुरोहित एवं इंस्टीट्यूट के वर्तमान चेयरमैन सीए अभिषेक तिवारी, टैक्स विषय के विशेषज्ञ

शिक्षक सीए महेश गौड, भाजपा नवघर मंडल अध्यक्ष श्री सत्येंद्र शर्मा, भायंदर पूर्व मंडल के महासचिव श्री संजय जी इंदौरिया, भाजपा उत्तरांचल सेल की महिला अध्यक्ष एवं भारतीय विद्यालय की संचालिका श्रीमती  शोभा ध्यानी जोशी

जी, सुप्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमती  प्रज्ञा शर्मा जी,न्यूज़ 99 के उपसंपादक श्री विजय व्यास का सम्मान किया गया।कार्यक्रम मे श्री रवि व्यास, सी.ए. दयाराम पालीवाल, सी.ए महेंद्र पुरोहित, श्रीप्रकाश जालुका, सत्येंद्र शर्मा, सी. ए महेश गौड़ ने अपने अपने विचार मंच से रखे और नवनिर्वाचित सदस्यो को शुभकामनायें दी 


कार्यक्रम की पहल एवं संयोजन  सीए दयाराम पालीवाल जी, श्री श्रीप्रकाश जालुका एवं श्रीमती निर्मला कौशिक द्वारा किया गया, समाज के सभी लोगों ने इस पहल का स्वागत किया एवम इसे एक सराहनीय कदम बताते हुए कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Tuesday 1 February 2022

08:12

अबकी बार भाजपा 80 के पार -जिल्हा मीडिया सह-सयोजक श्री सुनिल अग्रवाल

अबकी बार भाजपा 80 के पार -जिल्हा मीडिया सह-सयोजक श्री सुनिल अग्रवाल


जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैँ वैसे ही मीरा भायंदर मे पार्टियों की सरगर्मिया बढ़ रही हैँ भाजपा मे हाल ही मे नवनियुक्त मीरा भाईन्दर भाजपा जिल्हाअध्यक्ष एड. श्री रवि व्यास के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी मे लोग भारी संख्या मे जुड़ रहे है जिसमे सभी जाती एवम धर्म और समाज के लोग शामिल है जब हमने जिल्हा मीडिया सह-सयोजक श्री सुनिल अग्रवाल और कुछ कार्यकर्ता से इस बारे मे राय जाननी चाही तो उनका कहना था की आगामी मनपा चुनाव

मे भाजपा 80 से ज्यादा सीटें जीत कर मनपा मे फिर से भाजपा की सत्ता कायम रखेगी आज पुरे शहर मे सिर्फ और सिर्फ भाजपा की ही चारो और चर्चा है उनका कहना हैँ की  यह एक कुशल  नेतृत्व के कारण संभव हो पा रहा है एड. श्री रवि व्यास जी के चाहने वालो का यही कहना हैँ की उनको मीरा भायंदर के भाजपा जिल्हा अध्यक्ष  देने का प्रदेश नेतृत्व का फैसला सही साबित हो रहा है सुनिल अग्रवाल ने बताया की इस बार चुनाव मे 80 से ज्यादा सीटे जितने पर पार्टी का लक्ष्य रहेगा और शहर मे फिर से भाजपा का महापौर बनेगा यह तय हैँ

 
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Monday 31 January 2022

07:38

कृष्णा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और चार्टेर्ड अकाउंटेंट विट्ठल नावन्धर मीरा भायंदर भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव नियुक्त

कृष्णा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और चार्टेर्ड अकाउंटेंट विट्ठल नावन्धर मीरा भायंदर भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव नियुक्त


कृष्णा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं माहेश्वरी मंडल भायंदर के ट्रस्टी और पेशे से चार्टेर्ड अकाउंटेंट विट्ठल नावन्धर को मीरा भायंदर भारतीय जनता पार्टी का जिला सचिव नियुक्त किया गया हैँ आपको बताना चाहेंगे विट्ठल नावन्धर चार्टेड अकाउंटेंट होने के साथ ही अच्छे समाजसेवी भी हैँ उनकी संस्था कृष्णा फाउंडेशन ने पिछले 3 साल मे कोविड

महामारी मे कई सामाजिक कार्य किये हैँ जिसमे मुख्य उन्होंने चाइल्ड कोविड सेंटर के लिए 125 गर्म पानी के थर्मस मनपा आयुक्त दिलीप ढोले की उपस्थिति मे प्रदान किये थे इसके अलावा गरीबो को राशन, इम्युनिटी के लिए लगभग 5000 ट्रॉपिकना जूस इत्यादि ऐसे कई सामाजिक कार्य उन्होंने

अपनी संस्था द्वारा शहर के लिए किये जब न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास ने उनसे इस बारे मे बात की तो उन्होंने बताया की महाराष्ट्र के सर्वोच्च नेता व पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी और महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रकांत दादा पाटील जी और मीरा भायंदर शहर के जिला अध्यक्ष अड़. श्री रवी व्यास जी और नगरसेवक एवं

कोषाध्यक्ष श्री सुरेश खंडेलवाल जी को मे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे ऊपर इतना विश्वास रख मुझे मीरा भायंदर शहर के जिला सचिव की जिम्मेदारी दी है मैं दिल से उन सभी लोगों को भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया मैं सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी  द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी का मे पूरे लगन व निष्ठा से निर्वाह करूंगा और आने वाले दिनों मे हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का पूरा प्रयत्न करेंगे

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक