मरू भारती सेवा संघ का भव्य वार्षिक स्नेह सम्मेलन 16 अक्टूबर को मलाड मे
मरू भारती सेवा संघ का भव्य वार्षिक स्नेह सम्मेलन 16 अक्टूबर को मलाड मे
पश्चिमोत्तर राजस्थान के मुम्बई प्रवासियों में, पुष्करणा ब्राह्मणो की एक मात्र अग्रणी सक्रिय संस्था, मरू भारती सेवा संघ, मलाड पूर्व, मुंबई इस बार अपना २५ साल पूर्ण करने जा रहा है।
इस आयोजन के तहत शरद पूर्णिमा एवं दिवाली नव वर्ष के शुभ अवसर पर स्वजनों से मिलन तो होगा ही, साथ ही साथ मेघावी व वरीयता प्राप्त छात्र / छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेट किया जायेगा। २५ साल पूर्ण होने के उपलक्ष में इस साल डांडिया रास गरबा का भी आयोजन रखा गया है।
संघ का गठन २५ वर्ष पहले, मूलभूतरूप से जरूरतमंद व्यक्तियों को चिकित्सा एवं शिक्षा सहायता के पावन उद्देश्यों के साथ पश्चिमोत्तर राजस्थान के मुम्बई प्रवासि पुष्करणा ब्राह्मणो द्वारा किया गया था। तब से अब तक अनवरत रूप से अनगिनत सेवाएं संस्था, समाज को पूर्ण रूप से लोकतांत्रिक पद्धति को ध्यान में रखते हुए पारदर्शिता के साथ बिना पक्षपात के अर्पित कर रही है। २०१९ में फैली वैश्विक बिमारी "करोना" के समय भी खाद्यान्न के हजारों पैकेट भी मुम्बई व राजस्थान में वितरीत किए गये हैं। अभी हाल ही में गो-वंश में व्याप्त हुए "लम्पी " रोग में भी हमारे कार्यकर्ताओं ने ढाणी- ढाणी जाकर चिकित्सा एवं आर्थिक सेवाएं दी हैं। अभी तक करोड़ों की एसी सहायता हो चुकी है । हजारों मेघावी छात्र- छात्राएं पुरस्कृत हो चुके है तथा सैकड़ों अनुकरणीय विभूतियों का स्वागत कर मार्गदर्शन लिया जा चुका है। 25साल पूर्ण के उपलक्ष में संघ ने अपना वार्षिक स्नेह सम्मलेन का आयोजन रविवार, दिनांक १६ अक्टूबर २०२२ को सायं ३ बजे से रामलीला मैदान, गौशाला लेन, डायमंड बाजार, मलाड पूर्व, मुंबई ४०००९७ में रखा गया है। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विशेष अतिथि श्री अतुल भटकळकर एवं विशिष्ट अतिथि श्री पब्बा राम बिश्नोई होंगे। समाज सेवी श्री हेमचंद पुरोहित, श्री विक्रम बोहरा एवं श्रीमती प्रियंका बिस्सा इस कार्यक्रम के सन्मानीय अतिथि बन कर मार्गदर्शन करेंगे। ये जानकारी संघ के कमिटी मेंबर द्वारा दी गई