Uttarpradesh
04:57
माँ सर्वेस्वरी धाम दुर्गा नगर जामों में आखिरी दिन की आरती संपन्न
माँ सर्वेस्वरी धाम दुर्गा नगर जामों में आखिरी दिन की आरती संपन्न
✍जामों स्थित माँ सर्वेस्वरी धाम दुर्गा नगर अब आस्था का प्रतीक बन चुका है पत्रकार दिनेश मिश्रा जो मंदिर के प्रबंधक हैं के अथक प्रयास से ये मंदिर २००१ में बनकर तैयार हुआ जहां अब तक कई लाख लोग दर्शन के लिये आ चुके हैं पहले आरती फिर माँ को भोग लगता है जिसके बाद लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं इस स्थान पर पहले आने से लोग डरा करते थे आज मंगल ही मंगल दिख रहा हैं लोग झूम रहे हैं दुर्गा पूजा पर और त्योहारों पर मंदिर अच्छी तरह सजाया जाता है अास पास के लोग पूजा में हर रोज शामिल होते हैं जो कमेंटी बनी हुयी है उसमें शिवाकांत तिवारी अध्यक्ष हैं सचिव राधा कृष्न हैं प्रचार मंत्री अनिल सिंह हैं संगठन मंत्री दया शंकर वैश्य हैं इस मंदिर के जनक दिनेश मिश्रा जी ने बताया अभी मंदिर को और अच्छा बनाने का और प्रयास किया जायेगा आने वाले त्योहारों पर और भी अच्छी व्यवस्था दी जायेगी
रिपोर्ट अशोक पाण्डेय पत्रकार
रिपोर्ट अशोक पाण्डेय पत्रकार