News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Showing posts with label Uttarpradesh. Show all posts
Showing posts with label Uttarpradesh. Show all posts

Wednesday, 24 October 2018

04:57

माँ सर्वेस्वरी धाम दुर्गा नगर जामों में आखिरी दिन की आरती संपन्न

माँ सर्वेस्वरी धाम दुर्गा नगर जामों में आखिरी दिन की आरती संपन्न 


✍जामों स्थित माँ सर्वेस्वरी धाम दुर्गा नगर अब आस्था का प्रतीक बन चुका है पत्रकार दिनेश मिश्रा जो मंदिर के प्रबंधक हैं के अथक प्रयास से ये मंदिर २००१ में बनकर तैयार हुआ जहां अब तक कई लाख लोग दर्शन के लिये आ चुके हैं पहले आरती फिर माँ को भोग लगता है जिसके बाद लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं  इस स्थान पर पहले आने से लोग डरा करते थे आज मंगल ही मंगल दिख रहा हैं लोग झूम रहे हैं दुर्गा पूजा पर और त्योहारों पर मंदिर अच्छी तरह सजाया जाता है अास पास के लोग पूजा में  हर रोज शामिल होते हैं जो कमेंटी बनी हुयी है उसमें शिवाकांत तिवारी अध्यक्ष हैं  सचिव राधा कृष्न हैं  प्रचार मंत्री अनिल सिंह हैं  संगठन मंत्री दया शंकर वैश्य हैं  इस मंदिर के जनक दिनेश मिश्रा जी ने बताया अभी मंदिर  को और अच्छा  बनाने का और प्रयास किया जायेगा आने वाले त्योहारों पर और भी अच्छी व्यवस्था दी जायेगी

रिपोर्ट अशोक पाण्डेय पत्रकार

Tuesday, 23 October 2018

01:19

अयोध्या में राम मंदिर मुद्दा फिर गरमाया प्रवीण तोगडियां बोले नई पार्टी बनाएंगे, उद्धव ठाकरे भी 25 को अयोध्या में!

अयोध्या में राम मंदिर मुद्दा फिर गरमाया प्रवीण तोगडियां बोले नई पार्टी बनाएंगे, उद्धव ठाकरे भी 25 को अयोध्या में! 


अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक बार फिर हलचल तेज़ हो गई है मंगलवार को प्रवीण तोगड़िया समर्थकों की पुलिस से उस समय भिड़ंत हो गई जब सैंकड़ों की संख्या में उनके समर्थक दूसरे मार्ग से राम मंदिर की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे । इस दौरान जब पुलिस ने तोगड़िया समर्थकों को रोकने की कोशिश की तो उनकी पुलिस से झड़प हो गई। इसी को ध्यान में रखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है! विश्व हिंदू परिषद से अलग होने के  बाद से ही अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बनाने वाले प्रवीण तोगड़िया राम मंदिर आन्दोलन को फिर से हवा देने के लिये मंगलवार को अयोध्या में नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया अयोध्या में आयोजित संकल्प सभा में बोलते हुए तोगड़िया ने कहा कि एक महीने बाद दिल्ली में नई पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी तोगड़िया ने "इस बार हिंदू सरकार" का नारा दिया है ओर कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में उतरेगी. अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो तीन माह के भीतर ही अयोध्या, काशी और मथुरा में मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा  इसी के साथ तोगड़िया ने खुद भी चुनाव लड़ने की घोषणा की उन्होने आह्वान किया की सभी हिंदू संगठन  नई पार्टी से जुड़े  सूत्रों के अनुसार प्रवीण तोगड़िया की नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता पार्टी हो सकता है  उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अब समय आ गया है की जनता को नया विकल्प दिया जाय उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों, छात्रों और बेरोजगारों से किए गए  वायदे सरकार ने अब तक पूरे नहीं किए। उन वायदों को वे जोर-शोर से उठाएंगे।  तोगड़िया अपनी नई पार्टी और शिव सेना के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंच रहे हैं!

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 

Saturday, 20 October 2018

08:05

जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जायस में कड़क सुरक्षा के साये में मूर्ति विसर्जन

जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जायस में कड़क सुरक्षा के साये में मूर्ति विसर्जन

✍ जनपद अमेठी का जायस थाना क्षेत्र अतिसंवेदनशील माना जाता है दुर्गा पूजा में पिछले वर्ष इस थाना क्षेत्र में बवाल हुआ था जिसको लेकर के जिले का प्रशासन बहुत ही सतर्क रहा जिसके परिपेक्ष में जिलाधिकारी शकुंतला गौतम पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भी इस क्षेत्र में शांति कमेटी की मीटिंग और दौरा किया आज मूर्ति विसर्जन जुलूस को लेकर के अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे और एडीएम प्रशासन ईश्वर चंद्र स्वयं मौजूद रहे और भारी पुलिस बल क्षेत्र में मौजूद रहा मूर्ति विसर्जन जुलूस इस क्षेत्र में बहुत ही संवेदन सील के श्रेणी के अंतर्गत में आता है जहां पर हर बार कुछ बवाल हो जाता है लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन बहुत ही सतर्क रहा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ने भी इस थाना क्षेत्र में कड़ी नजर रखी थी जिसके परिपेक्ष में आज मूर्ति विसर्जन का जुलूस कुछ इस तरह से निकला  जिसमे अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुबे और एडीएम प्रशासन ईश्वर चंद्र दल बल के साथ मौजूद रहे यही नहीं क्षेत्र में मकानों के ऊपर भी पुलिस बल तैनात  किया गया था गुप्तचर विभाग भी एलर्ट किया गया था जिससे कोई घटना ना घटे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन अपनी मौजूदगी बनाये हुये है

                     रिपोर्ट अशोक पाण्डेय अमेंठी पत्रकार

Friday, 19 October 2018

10:04

जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जामों में फायरिंग से एक की मौत

जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जामों में फायरिंग से एक की मौत


✍ जनपद अमेठी के जामों थाना क्षेत्र में कल शाम को हुई फायरिंग में राजू पासी सुत बेनी प्रसाद उम्र 30 वर्ष ग्राम शिवपुर की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसे पहले जामों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया था बताया जाता है इस मामले में सत्यम सिंह पुत्र त्रिभवन सिंह विपुल सिंह सुत लाल कैप्टन सुत पुदुन सिंह नामजद किए गए हैं इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 20 बटा 18 एससी एसटी एक्ट 3,2,5 धारा 304 पंजीकृत करते हुए मुलजिम की तलाश तेज कर दी इस संबंध में जनपद अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक बल रामाचारी दुबे ने जानकारी दी है वही आज शिवपुर में राजू पासी का सुरक्षा व्यवस्था के बीच में अंतिम संस्कार किया गया

 रिपोर्ट अशोक पाण्डेय पत्रकार

Thursday, 18 October 2018

05:47

जनपद अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक ने कई थाना क्षेत्रों में दशहरा दुर्गा पूजा मेले की सुरक्षा का लिया जायजा

जनपद अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक ने कई थाना क्षेत्रों में दशहरा दुर्गा पूजा मेले की सुरक्षा का लिया जायजा


✍ जनपद अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे व एडीएम प्रशासन ईश्वर चंद्र ने जायस थाना क्षेत्र जगदीशपुर थाना क्षेत्र चौकी इन्हौना में पढ़ने वाले मेले एवं दुर्गा पूजा एवं रावण के पुतलों के दहन वाले स्थलों का दौरा किया इस दौरे में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक निर्देश भी दिए उनके साथ में जनपद अमेठी के एडीएम प्रशासन ईश्वर चंद्र भी मौजूद रहे जगदीशपुर में एडीएम प्रशासन ईश्वर चंद्र के साथ में अपर पुलिस अधीक्षक ने मेले का जायजा लिया और लगी हुई दुकानों को भी देखा लोगों से भी मुलाकात की और थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के बात की जिससे कहीं कोई कमी ना हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए सख्त हिदायत दी जहां कहीं खामियां मिली है उसे भी ठीक करने के लिए निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक और एडीएम ने प्रशासन को दिए हैं

रिपोर्ट अशोक पाण्डेय पत्रकार

Wednesday, 17 October 2018

07:29

थाना प्रभारी जामो जनपद अमेंठी अजय कुमार पाण्डेय की सक्रियता से एक वांछित मुलजिम गिरफ्तार


थाना प्रभारी जामो जनपद अमेंठी  अजय कुमार पाण्डेय की सक्रियता से एक  वांछित मुलजिम गिरफ्तार 

✍जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जामों में मुकदमा अपराध संख्या 170 बटा 18 धारा 392 441 419 420 467 471 मुलजिम रवि मौर्या सुत देवता दीन ग्राम सम्भई थाना जामो जनपद अमेठी को आज थाना जामो के थाना प्रभारी अजय कुमार पाण्डेय ने एक आदत मोबाइल वीवीओ और लूटी गई रकम ₹640 नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीटी बजाज सिटी यूपी 72 एसी 1219 के साथ में मुलजिम को वारिसगंज और जामों के बीच में धर दबोचा थाना प्रभारी के साथ मुलजिम को गिरफ्तार करने वाली टीम में विधान चंद्र यादव सुरेंद्र कुमार और एक और कॉन्स्टेबल शामिल रहा थानाध्यक्ष जामों अजय कुमार पाण्डेय ने बताया मुल्जिम को गिरफ्तार करने के बाद में जेल भेज दिया गया है घटना  की रिपोर्ट अज्ञात मे राम पुर चौधरी की शुशीला देवी ने दर्ज कराया था काल डिटेल के द्वारा दिनांक 28/8 /2018 को रानी गणेश कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय वारिस गंज रोड के पास हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया

रिपोर्ट अशोक पाण्डेय पत्रकार
07:23

पुलिस ने हर मे पंडाल जाकर सुरक्षा का मुआयना किया

 पुलिस ने हर मे पंडाल जाकर सुरक्षा का मुआयना किया 



✍पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य अमेंठी के निर्देश पर थाना प्रभारी अजय कुमार पांडेय के पर्वेक्षण मे सिपाही ज्ञानेंद्र सिह थाना जामों ने दुर्गा पूजा पंडालों पर पहुंचकर राम बक्स गढ बरौलिया  दूरामऊ रामपुर नौरंगाबाद में समिति के लोगों से मुलाकात की और सुरक्षा के लिये चिंहित लोगों से अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिये सचेत किया और पुलिस उनके साथ है यह भरोसा दिया वैसे क्राईम ब्रांच में काम कर चुके इस सिपाही की पैनी नजर से अराजक तत्व बच जांय  यह सभव नही है  यह अपने क्षेत्र में जमें हुये हैं

रिपोर्ट अशोक पाण्डेय पत्रकार
07:16

जनपद अमेठी में दुर्गा पूजा व दशहरा जैसे त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अमेठी जिला अधिकारी अमेठी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण मीटिंग

जनपद अमेठी में दुर्गा पूजा व दशहरा जैसे त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अमेठी जिला अधिकारी अमेठी की अध्यक्षता में  महत्वपूर्ण मीटिंग

✍ जनपद अमेठी मैं आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद अमेठी पर आज दुर्गा पूजा दशहरा भरत मिलाप धनतेरस दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी शकुंतला गौतम पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई शांति समिति की बैठक का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी बल बलरामाचारी दुबे ने किया इस महत्वपूर्ण बैठक में जनपद के अपर जिलाधिकारी ईश्वर चंद्र सहित सभी क्षेत्राधिकारी और जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में अधिकारियों के साथ में गणमान्य नागरिक संभ्रांत नागरिक भी मौजूद रहे अधिकारियों ने उपस्थित संभ्रांत नागरिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों एवं अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि वह समितियों के पदाधिकारियों से बराबर समन्वय स्थापित करके त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए समुचित कदम उठाएं और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करें वैसे  जनपद स्तर से लेकर के थाना स्तर तक जो दुर्गा पूजा समितियों के पंडाल बने हुए हैं मूर्तियां स्थापित है वहां भी एक कमेटी बनाई गई है सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए और हर पंडाल पर किसी न किसी पुलिसकर्मी की ड्यूटी भी लगाई गई है पर्यवेक्षण करने वाले अधिकारी भी लगातार संपर्क में बने रहते हैं जिससे कहीं कोई दिक्कत ना आए

 अशोक पांडेय पत्रकार जनपद अमेठी