News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Showing posts with label economics. Show all posts
Showing posts with label economics. Show all posts

Wednesday 6 January 2021

07:23

भारतीय शेयर बाजार मे नये साल मे पहली बार गिरावट दर्ज की गई

भारतीय शेयर बाजार मे नये साल मे पहली बार  गिरावट दर्ज की गई  बुधवार को एन एस ई का  निफ्टी फिफ्टी  53 अंक गिर कर बंद हुआ


भारतीय शेयर बाजार मे नये साल मे पहली बार  गिरावट दर्ज की गई जिसमे  बी एस ई सेंसेक्स में 263 पॉइंट्स  की गिरावट रही यह गिरावट लगातार तेजी के बाद बाजार में बिकवाली की वजह से  देखी गई जिसके कारण दोनों ही एक्सचेंज मे गिरावट देखी गई  आज कई कंपनियों के शेयर उछाल के बाद बुधवार को बाजार बंद होने तक निचे लुढ़क गए  एनएसई निफ्टी फिफ्टी  इंडेक्स 0.38% गिरावट के साथ 14,146.25 पर बंद हुआ, जबकि बेंचमार्क एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स 0.54% की गिरावट के साथ 48,174.06 पर लाल निशान पर बंद हुआ। आपको

बता दे  इससे पहले नए साल के पिछले तीन दिनों में रिकॉर्ड तेजी के साथ  शेयर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे लेकिन बुधवार सुबह मार्केट खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी अपना उच्चतम स्तर बनाने के बाद  52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गए थे लेकिन बाजार बंद होते होते  निफ्टी फिफ्टी में 22 शेयर लाल निशान में रहे जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरो मे से 14 कंपनियों के शेयर मजबूत रहे अगर 2020 की बात करें तो साल 2020 महामारी की वजह से काफी उतार चढ़ाव भरा रहा था  जनवरी 2020 में बाजार की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मार्च में ही कोरोना वायरस महामारी के कारण शेयर बाजार मे जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी और इसी वजह से मार्च में शेयर बाजार 40 फीसदी तक टूट गया था जिसकी वजह से  शेयर बाजार ने 7600 के करीब न्यूनतम स्तर को भी छुआ लेकिन इसके बाद फिर शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली और दिसम्बर 2020 तक बाजार ने अपने उच्चतम स्तर के पुराने सभी रिकॉर्ड  तोड़ दिए थे 

Thursday 31 December 2020

07:34

सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का ग्राहकों को नये साल का तोहफा!

रिलायंस जियो  की बड़ी घोषणा कहा 1 जनवरी 2021 से सभी लोकल वॉयस कॉल्स दूसरे नेटवर्क पर फ्री होंगे।


2020 साल का आज आखरी  दिन है। कल से नये साल 2021 का पहला दिन  है। कोरोना काल के चलते लोगों की जान माल  के साथ-साथ उद्योग जगत को भी काफी आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है। ऐसे में नए साल पर सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी मे शुमार  रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है। रिलायंस जियो ने एक  ऐलान

करके कहा  की  1 जनवरी 2021 से सभी लोकल वॉयस कॉल्स दूसरे नेटवर्क पर फ्री होंगे।हालांकि  कुछ महीने पहले रिलायंस जियो ने जियो से दूसरे नंबर पर लोकल कॉल्स के लिए चार्ज वसूलना शुरू कर दिया  था  और इसके लिए कंपनी ने कई प्लान भी लॉन्च किए थे । रिलायंस

जियो ने अपने  एक ऐलान  में कहा है कि टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आदेश के अनुसार 1 जनवरी से डोमेस्टिक वॉयस कॉल्स के लिए इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेस बंद किए जा रहे हैं। इसके साथ कंपनी ने ग्राहकों को भरोसा दिया है कि अगर रेग्युलेटर की तरफ से चार्ज लगाए जाएंगे तभी कंपनी  चार्ज वसूल करेंगी . रिलायंस जियो के इस  घोषणा का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला. जियो के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल के शेयर इस घोषणा के साथ  ही दो प्रतिशत नीचे चले गए.

Sunday 27 December 2020

04:33

सावधान 50000 रूपए के ऊपर के चेक से लेनदेन करने के नियम बदलेंगे नए साल से ?

 

अब 50000 रूपए की रकम के  ऊपर के चेक से लेनदेन करने के नियम नए साल यानि की १ जनवरी २०२१ से बदल जायेंगे क्या है पड़े पूरी खबर 



सरकार अब जनवरी से नया नियम लागु करने जा रही है इस नये नियम के तहत  50,000 रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम यानि (सकारात्मक भुगतान व्यवस्था) लागू हो जायेगी .पॉजिटिव पे सिस्टम एक ऑटोमैटिक टूल है जो चेक के जरिये धोखाधड़ी करने वालो पर लगाम लगाएगा.


इसके नये नियम के  तहत, जो व्यक्ति चेक जारी करेगा, उसे  इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी. चेक जारी करने वाला व्यक्ति यह जानकरी एस.एम.एस, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दे सकता है. इसके बाद चेक पेमेंट से पहले इन जानकारियों को बैंक अधिकारी द्वारा क्रॉस-चेक किया जाएगा. अगर इसमें किसी भी तरह की  गड़बड़ी पाई जाएगी तो चेक से भुगतान नहीं किया जाएगा

Wednesday 23 December 2020

07:07

शेयर मार्केट मे फिर तेज़ी की लहर

 शेयर मार्केट मे एक बार  फिर तेज़ी की लहर  


शेयर मार्केट मे आज फिर तेज़ी देखने को मिली नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 135 अंक वही मुंबई स्टॉक एक्सचेंज करीब 438 अंक चढ़ कर बंद हुआ वही सोने चांदी मे गिरावट देखने को मिली घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में काफ़ी  गिरावट देखने को मिली बुधवार को दिल्ली में सोने का भाव 255 रुपये की गिरावट के साथ 49,503 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब  रह गया इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 49,758 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था वही  दूसरी ओर  चांदी की कीमतों  में भी काफी अधिक गिरावट देखने को मिली  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 933 रुपये टूटकर 66,493 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 67,426 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी

Thursday 1 November 2018

11:18

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ठाणे पालघर जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव का मानवता के नाते सराहनीय कार्य

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ठाणे पालघर  जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव का मानवता के नाते सराहनीय कार्य 

माननीय राज साहेब ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना  जिसका गठन 9 मार्च 2006 को हुआ था बहुत ही कम समय में  मनसे ने महाराष्ट्र की राजनीति में आते ही भूचाल ला दिया था  आज मनसे  पार्टी की छवि एक आक्रामक पार्टी के नाम से जानी जाती है जिसका कारण  राज ठाकरे साहब का जबर्दस्त  व आक्रामक भाषण व उनके कार्यकर्ताओं का जोश  व जुनून भी है  राज ठाकरे के एक इशारे पर कुछ भी कर गुजरने वालों मे सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं राजस्थान, गुजरात व अन्य कई प्रांत के लोग उनसे जुड़े हैं वैसे हमेशा मराठी लोगों की लड़ाई लड़ने वाले राज साहेब ठाकरे के विपक्षी भी कायल हैं लेकिन मराठी का मतलब उनके लिए  यही है की जो महाराष्ट्र मे पैदा हुआ है और कई सालों से  लगातार यहा रहता है  महाराष्ट्र के अच्छे के लिए कोई काम करता है राज ठाकरे साहब उन सभी को मराठी मानते हैं लेकिन उनका गुस्सा हमेशा ऐसे लोगो के लिए जो महाराष्ट्र को बदनाम करते है बाहर से आकर यहा गलत काम करते हैं लेकिन  फिर भी ज्यादातर लोगों के मन में यही भावना है की मनसे सिर्फ महाराष्ट्र में सिर्फ मराठी लोगों की राजनीति करती है लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप पार्टी का संघटन देखेंगे   तो आपको पार्टी में राजस्थानी, गुजराती, या और  भी कई समाज से जुड़े लोग मिल जाएंगे अब बात करते हैं  मनसे के  ठाणे, व पालघर  जिलाध्यक्ष श्री अविनाश जाधव की जिनके बारे में कहा जाता है की यहा जिलाध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने  व उनकी टीम ने  कई आंदोलन के साथ ही जनता के लिये भी सामाजिक कार्य किए ताजा मामले में नयी मुम्बई की शर्ट बनाने वाली एक कंपनी  ने किसी कारणवश  जब अपने मजदूरों को वेतन नहीं दे पायी तो मजदूरों ने मनसे की शरण ली ताकि उन्हें न्याय मिल सके इसके बाद जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के सामने कंपनी ने  जल्द वेतन देने की बात कही थी परंतु किसी कारणवश कंपनी इसमें  फिर नाकाम रही जब मनसे जिलाध्यक्ष श्री अविनाश जाधव को यह बात पता चली तो उन्होंने सभी कामगार को बुलाया जिसमे सबसे ज्यादा गेर मराठी कामगार थे उन्होंने अपने पास से करीब 25 लाख रुपये की राशि दी ताकि वो लोग अच्छे से दीपावली मना सके और इनके चेहरे पर मुस्कान आ सके इसके अलावा उन्होंने ऐसा करके मनसे ने जो वादा किया उसको उन्होंने निभाया अगर इसी तरह जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता अच्छा काम करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब फिर से जनता अपने मन से  मनसे के रूप में राज ठाकरे  को  महाराष्ट्र का ताज़ जरूर पहनाएगी

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक