News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Showing posts with label entertainment. Show all posts
Showing posts with label entertainment. Show all posts

Monday 15 April 2024

06:50

डेनवर ने शाहरुख खान के साथ नया ऐड कैंपेन लॉन्च किया

 


~ 'सफलता को अपने सिर पर चढ़ने मत दीजिए' का दिया संदेश ~

मुंबई : भारत के प्रतिष्ठित मेंस ब्रैंड डेनवर ने मेगास्टार और ब्रैंड एंबेसेडर शाहरुख खान के साथ अपने नए ऐड कैंपेन को लॉन्च किया है। एक ऐसे युग में, जहां सफलता अक्सर सिद्धांतों और मूल्यों पर हावी हो जाती है, यह कैंपेन लोगों को उनके व्यक्तित्व में नया बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता है और सफलता को केवल उपलब्धि न मानकर इसे फिर से परिभाषित करता है। ब्रैंड फिल्‍म एकदम सरल शब्दों में जबर्दस्त ढंग से अपना संदेश लोगों तक पहुंचाती है।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को प्रमुख रूप से ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स और सफलता का सच्चा प्रतीक माना जाता है। उन्‍होंने अपनी पहचान खुद बनाई है। वह एक संभ्रांत परिवार से है, उन्होंने सफलता के प्रतिमानों को फिर से परिभाषित किया है। विनम्रता और सहानुभूति के प्रतीक के रूप में यह पूरी ऐड फिल्म शाहरुख खान के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म लोगों के सामाजिक दर्जे की परवाह किए बिना सभी लोगों से समान तरीके से व्यवहार करने के महत्व पर जोर देती है।  

शाहरुख अपने एक डायलॉग, “इंसान छोटा या बड़ा अपनी सोच से होता है। किसी व्यक्ति की सोच से समाज में उसकी जगह तय होती है। सफलता को अपने सिर पर चढ़ने मत दीजिए।’’ से लोगों को प्रोत्साहित करते है।  शाहरुख अपनी इस ऐड कैंपेन से लोगों को दूसरे के प्रति अच्छा बर्ताव करने और उन्हें समानता, करुणा और सहानुभूति का रवैया अपनाने के लिए प्रेरित करती है। कुल मिलाकर यह ब्रैंड फिल्म प्रभावशाली ढंग से यह फिर से परिभाषित करती है कि कैसे सफल लोगों की सुगंध उनके विनम्र रहने पर भी उनकी उपलब्धियों की महक फिजा में बिखेरती रहती है।

हैमिल्टन साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ सौरभ गुप्ता ने कहा, “हमारा ब्रैंड सुगंध के माध्यम से लोगों के जीवनस्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम विनम्रता में गुंथी हुई सफलता की ताकत में विश्वास करते हैं। इस कैंपेन के साथ हमारा लक्ष्य वह संदेश लोगों तक पहुंचाना है, जो उन्हें लगातार यह याद दिलाए कि सच्ची सफलता करुणा, सहानुभूति के गुणों को अपनाने से ही मिलती है। सफलता और विनम्रता के प्रतीक शाहरुख खान हमारे ब्रैंड मैसेज को लोगों तक पहुंचाने के लिए एकदम परफेक्ट और फिट हस्ती हैं। डेनवर डियोडेरेंट की खुशबू और महक की तरह सफलता केवल उपलब्धियों का दिखावा करना नहीं है, बल्कि सबको गरिमा के साथ  गले लगाना ही सच्ची सफलता है।

शाहरुख खान पिछले सात साल से डियोडेरेंट ब्रैंड डेनवर से जुड़े हुए हैं। इधर कई सालों से ब्रैंड देश में सबसे पसंदीदा परफ्यूम ब्रैंड के रूप में उभरा है। कई सालों से डेनवर देश का पसंदीदा ब्रैंड है। डेनवर अगले कुछ सालों में पुरुषों के लिए ओवरऑल ग्रूमिंग ब्रैंड के रूप में उभरना चाहता है।



Saturday 15 January 2022

21:03

मुख्य अतिथि मेरठ मंडल आयोग कमिश्नर सुरेंद्र तोमर जी और सनी सिंहजी की उपस्थिति मे कन्या गुरुकुल नारंगपुर में वार्षिक उत्सव संपन्न

 मुख्य अतिथि मेरठ मंडल आयोग कमिश्नर सुरेंद्र तोमर जी और  पुलिस सेवा संस्था के अध्यक्ष सनी सिंह की उपस्थिति मे कन्या गुरुकुल नारंगपुर में वार्षिक उत्सव संपन्न 



मेरठ के कन्या गुरुकुल नारंगपुर में हर साल की तरह इस बार भी वार्षिक उत्सव बनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ मंडल आयोग कमिश्नर सुरेंद्र तोमर जी और पुलिस सेवा संस्था के सनी सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई आपको बता दे पुलिस सेवा संस्था पुलिस का मनोबल बढ़ाने के साथ कई तरह के कार्यक्रम  कार्यक्रम करने के अलावा गरीब लोगो को कपड़ा, खाना, दवाई आदि मे समय समय पर मदद करती हैँ  कन्या गुरुकुल नारंगपुर के वार्षिक कार्यक्रम मे बच्चो ने जल पर्यावरण पर

अपनी शानदार प्रस्तुति एक नाटक के माध्यम से देकर यह सिखाया की हमें अपना अहंकार छोड़कर एक अच्छा इंसान बनना चाहिए कन्या गुरुकुल नारंगपुर की आचार्य सुश्री रश्मि आर्य जी वह गुलशन सैफी जी और जैश टिसावर्ड जी अपर्णा चित्तौड़िया जी शाहनवाज शेख जी, ने कार्यक्रम को बेहतर

बनाने के लिए काफ़ी मेहनत की और कार्यक्रम को सफल बनाया वही पुलिस सेवा संस्था के सनी सिंह ने समस्त गुरुकुल परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जिन्होंने अतिथि के रुप में उन्हें बुलाकर उनका मान सम्मान किया उन्होंने अपने संदेश मे कहा की मे समस्त गुरुकुल परिवार का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं  खासतौर से अपने प्रिय भाई जैसे टिसावर्ड जी का जिन्होंने इस प्रोग्राम में  उन्हें उपस्थित रहने का एक मौका दिया


विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Sunday 14 February 2021

07:31

मीरा भायंदर मे नाकोड़ा मानव फाउंडेशन के तत्वाधान मे बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

मीरा भायंदर मे नाकोड़ा मानव फाउंडेशन के तत्वाधान मे पिछले 4 सालो से होने वाली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भायंदर पश्चिम मे संपन्न


मीरा भायंदर मे होने वाली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम आज नाकोड़ा मानव फाउंडेशन के तत्वाधान मे संपन्न हुआ आपको बता दे नाकोड़ा मानव फाउंडेशन चिकित्सा के क्षेत्र मे भी नागरिकों के लिए कई समय से अच्छा कार्य कर रही है जिसमे पुरे मीरा भायंदर से लगभग  220 बच्चों को इस

प्रतियोगिता के लिए चुना गया जिसमे 3 साल से 15 साल तक के बच्चों ने इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया जिसमे हर वर्ग मे पहले 3 पुरस्कार रखे गये थे जिसके अंतर्गत पहला पुरस्कार गोल्ड मैडल, दूसरा ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया गया इसके अलावा कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी बच्चों को  गिफ्ट, और सर्टिफिकेट प्रदान

किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे महापौर ज्योत्स्ना हसनाले और ट्रैफिक पुलिस के ए.पी.आई मंगेश कड़ ने उपस्तिथि देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया इसके अलावा समाज सेवी बाबूलाल शर्मा, कैप्टन सुनील शर्मा, पत्रकार समीर मालपानी, और साथ ही उनके माता पिताओ ने भी वहा उपस्थित होकर उनका हौसला अफजाई की साथ ही समाज के कई जाने माने

लोगो ने इसमें हिस्सा लिया कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मेहमानों की उपस्तिथि मे देश प्रेम और अन्य गीत गाकर उनका मन मोह लिया नाकोड़ा मानव फाउंडेशन के संस्थापक *अध्यक्ष महेन्द्र जोधावत* ने न्यूज़ 99 के उपसंपादक *विजय व्यास* को एक साक्षातकार के दौरान बताया की संस्था हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन करती है इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों मे चित्रकला का विकास करना और इस कार्यक्रम के माध्यम से हर बार जनता तक एक खास सन्देश देना होता है इस बार चित्रकला और बच्चों

के माध्यम से जनता तक उनका खास सन्देश पानी बचाना और पक्षियों के प्रति प्रेम था इसके अलावा संस्था चिकित्सा के क्षेत्र मे जनता के लिए हमेशा अग्रणी रहती है इसके अंतर्गत नाकोड़ा डाइग्नोस्टिक  खून की जाँच, सोनोग्राफी, और सिटी स्कैन 50% रियायत की दर पर और इसके अंतर्गत लगने वाले केम्प मे जाने माने डॉक्टरों द्वारा हेल्थ चेकअप फ्री किया जाता है यह संस्था पुरे मुंबई मे पिछले 7 सालो से अपनी सेवा दे रही है इस कार्यक्रम मे नाकोड़ा युथ फाउंडेशन का भी पूरा सहयोग रहा और कार्यक्रम का आयोजन शानदार तरीके से किया गया और आये हुए सभी मेहमानों का संस्था की और से धन्यवाद किया गया

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Sunday 3 January 2021

06:50

शमशान की छत गिरने से 18 की मौत कई घायल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर पर दुख जताया


मिली जानकारी के अनुसार  दयानंद कॉलोनी के एक  निवासी  की शनिवार की रात बीमारी के चलते मौत हो गई थी रविवार को उनके अंतिम संस्कार करने के  लिए उनके  परिजन मुरादनगर स्थित वहाँ के  श्मशान घाट लेकर पहुंचे उनके अंतिम संस्कार में रिश्तेदार और उनके मोहल्ले के कई निवासीयो के साथ  मिलाकर कुल 100 लोग शमशान घाट  पर पहुंचे थे लेकिन  सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई  लोग श्मशान घाट के परिसर में बने भवन के अंदर खड़े थे तभी अचानक वहां की दीवार जमीन धंसने से  बैठ गई और छत एक आवाज के साथ  गिर गई इस हादसे में करीब 35 से अधिक लोग उसके निचे दब गए और वहाँ  इस हादसे के बाद चीखपुकार मच गई इसी बीच कुछ लोगो ने भागकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और इस घटना की तुरंत  जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई  रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों को वहां से बाहर  निकालना शुरू किया और उनके इलाज के लिए गाजियाबाद जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया लेकिन  शुरुआत में बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा आपकी जानकारी के लिए बता दे  गाजियाबाद में सुबह से ही

रुक-रुक कर बारिश हो रही है। प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण इस हादसे की खबर पर दुख जताया और कहा की  इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवार  के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी श्मशान घाट हादसे पर शोक प्रकट  किया है वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, 'मुरादनगर, गाजियाबाद स्थित श्मशान में छत गिरने की घटना अत्यंत दुखद है  मृतकों के परिवारजनों को मेरी शोक संवेदनाएं। वही उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की  हैं और इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है साथ ही योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया की वे हादसे से पीड़ित सभी  लोगों की यथा संभव मदद करें  मुख़्यमंत्री  योगी ने अधिकारियों से इस  घटना पर रिपोर्ट भी मांगी  है इस हादसे की जानकारी मिलने के  बाद वहां मौके पर गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के साथ एसपी कलानिधि नैथानी और कमिश्नर अनीता सी मेश्राम घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया





Saturday 2 January 2021

08:14

अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार मिली मुंबई की सीनियर टीम मे जगह,देखिये कोनसी ट्राफी खेलेंगे पहली बार!

दुनिया के महानतम बलेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार सीनियर टीम मे जगह मिली


दुनिया के महानतम बलेबाज  सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए नया साल खास  है। उन्हें पहली बार मुंबई की सीनियर क्रिकेट टीम में जगह मिली है। अर्जुन तेंदुलकर को  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की 22 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। बायें हाथ के युवा अर्जुन तेंदुलकर को तेज गेंदबाज के रूप मे  मुंबई की टीम में शामिल किए जाने की पुष्टि मुंबई टीम के नए मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने की है । अर्जुन के अलावा कृतिक एच को भी तेज गेंदबाज के रूप मे  टीम में रखा गया है। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुनी गई 20 सदस्यीय टीम में अर्जुन को जगह नहीं मिली थी। लेकिन बीसीसीआई के टीम में 20 की जगह 22 खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की अनुमति दे देने के कारण ही इन दोनों  खिलाड़ियों को मुंबई की टीम में जगह दी गई है।


21 वर्षीय अर्जुन अब तक मुंबई के लिए कई विभिन्न  आयुवर्ग की टीमों में अलग अलग खेलते रहे हैं। उन्हें पहली बार मुंबई की सीनियर टीम में इस बार जगह दी गई  है। अर्जुन भारतीय टीम के  नेट पर गेंदबाजी करते रहे हैं और इसके पहले अंडर 19 टीम द्वारा श्रीलंका का दौरा करने वाली भारत की  टीम में भी रहे है  इस टीम के मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और टूर्नामेंट 10  जनवरी से शुरू हो रहा है कार्यक्रम के मुताबिक  मुंबई को सारे मैच घरेलू मैदान पर ही खेलने हैं।

मुंबई की 22 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दूबे, शुभम रंजने, सुजीत नायक, साईराज पाटिल, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश दाके, अथर्व अंकोलेकर, शशांक अत्तारदे, शम्स मुलानी, हार्दिक तामोर, आकाश पारकर और सूफियान शेख, अर्जुन तेंदुलकर, कार्तिक एच।

Thursday 31 December 2020

03:12

सोशल मीडिया पर वाइरल हुई एक ऐसी तस्वीर जिसने मचा दिया धमाल

सोशल मीडिया पर वाइरल हुई एक ऐसी तस्वीर जिसने मचा दिया धमाल,जिसे देखकर लोगों को महामारी के बीच भी मुस्कुराने का मौक़ा मिला


कोरोना ने लोगों की जिंदगी में भारी उथलपुथल मचाई है इस  महामारी से लाखों लोगों की जान चली गयी है और  सड़कों पर पैदल चलते लोगों के संघर्षों की इमोशनल कहानियों ने भी लोगों के आंखों में आंसू ला दिए थे वही सोशल मीडिया की दुनिया भी निराली है. यहां कुछ भी कभी भी वायरल हो सकता है. ये एक ऐसा मार्केट है जहां सबकुछ धड़ल्ले से बिकता है. सनसनीखेज ख़बरों से लेकर वायरल वीडियो, फोटो इंटरनेट पर सब कुछ ट्रेंड करता है. कोरोनावायरस के चलते इन दिनों फेक न्यूज और वीडियोज की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है वहीं इस दौरान कई मजेदार वीडियो और फोटो भी सामने आए जिसे देखकर लोगों को महामारी के बीच भी मुस्कुराने का मौक़ा मिला.परंतु इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ट्रेंड कर रही उस  फोटो में किसी शख्स ने अपनी बाइक पर एक पैम्फलेट चिपका रखा है जिसपर लिखा हुआ है 'भूतपूर्व कोरोना पॉजिटिव'. इसके साथ ही नीचे लिखा है कृपया पद की गरिमा को बनाए रखें. सोशल मीडिया यूजर्स को ये फोटो काफी एंटरटेन कर रही है. लोग ना सिर्फ इसे एन्जॉय कर रहे हैं बल्कि इस पर मजेदार कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Sunday 27 December 2020

05:36

ये साल से व्हाट्सप्प स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा??? देखिए इसको लेकर बड़ी खबर!

 नये साल से व्हाट्सप्प स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा??? देखिए इसको लेकर बड़ी खबर!



whatsapp को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है |



अब नये साल यानि की 1 जनवरी 2021 से व्हाट्सप्प कुछ SMART PHONE  में काम करना बंद कर देगा. इसमें ANDROID और IPHONE  दोनों ही शामिल हैं. नये साल से  व्हाट्सप्प अब  पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर को सपोर्ट नहीं करेगा. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक iOS 9 और Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले सभी  स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम करना बंद कर देगा आईफोन 4 या इससे पुराने आईफोन से भी व्हाट्सप्प  का सपोर्ट SYSTEM खत्म किया जा सकता है. हालांकि इससे अगले वर्जन के आईफोन यानी iPhone 4s, और  iPhone 5s, iPhone 5C, iPhone 6, iPhone 6s में अगर पुराना सॉफ्टवेयर है तो इन्हें अपडेट किया जा सकता है. Android 4.0.3 से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp का सपोर्ट अब नहीं मिलेगा.

Sunday 17 February 2019

21:40

ठाणे ग्रामीण पुलिस द्वारा पहली बार मीरा भाईंदर मे इंटर नेशनल सप्ताह एंटी ड्रग्स एडिक्शन अभियान

ठाणे ग्रामीण पुलिस वह ब्राइट फ्युचर वेलफेर एसोसिएशन  द्वारा इंटर नेशनल सप्ताह एंटी ड्रग्स एडिक्शन अभियान के तहत मीरा रोड मे कार्यक्रम 


ठाणे ग्रामीण पुलिस द्वारा पहली बार मीरा भाईंदर मे इंटर नेशनल सप्ताह एंटी ड्रग्स  एडिक्शन जो 12 फरवरी से 18 फरवरी तक चलाया जा रहा है! जिसका खास उदेश्य यही है कि हमारा भारत व्यसन मुक्त हो! यह कार्यक्रम ठाणे ग्रामीण पुलिस द्वारा पहली बार किया जा रहा है! इस मुहिम को आई. जी कोंकण रेंज श्री नवलजी बजाज, एस.पी ठाणे रूरल श्री शिवाजी राठोड, एडिशनल एस.पी संजयजी
पाटिल , मीरा रोड के एस.डी.पी.ओ शांताराम जी वाल्वी  भाईंदर एस.डी.पी.ओ श्री अतुलजी कुलकर्णी , व कई


सामाजिक संस्थायें चला रही हैl वैसे भी आई.पी.एस ऑफिसर अतुल कुलकर्णी के भाईंदर मे तैनात होने के बाद जनता और पुलिस के बीच की दूरी काफी कम हुई है वे ऐसे पुलिस ऑफिसर है जो हर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं इसी कड़ी में लोढ़ा सर्कल नया नगर मीरा रोड मे ठाणे ग्रामीण पुलिस के साथ ब्राइट फ्युचर वेलफेर एसोसिएशन के द्वारा कार्यक्रम किया गया! जिसमे एस डी पी ओ शांताराम 



वाल्वी, इंस्पेक्टर बोरसे, कैप्टन सुनील शर्मा, भाभी जी घर पर है सीरियल के लोकप्रिय अभिनेता रोहितास गौड़, सोवॉर्ड ऑफ फ्रीडम के अध्यक्ष एंथनी फर्नांडिस, आर के इनीसिटीव की संस्थापक रेखा गौड़, होली स्पिरिट फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक रिजवानुल हसन, वॉर्ड नंबर 22 की नगर सेविका

सारा अकरम, नेशनल किक बॉक्सिंग कोच कुमार सेंथील, समस्त ब्राह्मण समाज फ़ाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा,  लायन क्लब के सदस्य व समाज सेवक बाबूलाल जी शर्मा ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की! और ड्रग्स 



कितना खतरनाक और जानलेवा है उसके बारे में लोगों को जानकारी दी! इस कार्यक्रम के जरिए जगह जगह पर पुलिस, सामाजिक संस्थाएँ , कॉलेज, वह स्कूल के युवाओं द्वारा इसमे भाग लेकर युवाओं को ड्रग्स से दूर रहने की सलाह दी जा रही है! साथ ही कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा जगह जगह पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के जरिए बताया जा

रहा है की ड्रग्स लेना अपने परिवार, समाज, व देश के लिए कितना खतरनाक है! जिसमे मीरा भाईंदर की पुलिस द्वारा जनता के बीच जाकर  ऎसे कार्यक्रम करने से पुलिस और जनता के बीच अछा रिश्ता कायम हो रहा है! पुलिस द्वारा यह आव्हान भी किया जा रहा है कि अगर आपके आसपास या और कही कोई भी नशा ले रहा है या करवा रहा है तो आप उसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं! पुलिस आपको जैसी भी सहायता चाहिए वह  प्रदान करेगी!  इसमे आप का नाम भी गुप्त रखा जाएगा वाकई  मीरा भाईंदर की पुलिस का यह कदम सराहनीय है!

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 




Saturday 16 February 2019

02:57

सोनी टीवी ने किया द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिंधु को बाहर

द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिंधु बाहर, सोनी टीवी ने लिया इस्तीफा 


पुलवामा में 40 जवानों के शहीद होने के बाद  एक तरफ पूरे देश में  पाकिस्तान के प्रति रोष का माहौल है और पूरे देश में लोग अलग अलग जगह पर कैंडल मार्च निकाले रहे हैं तो कही मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है तो कही रैली निकाल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये जा रहे हैं परंतु पूर्व क्रिकेटर और द कपिल शर्मा के गेस्ट नवजोत सिंह सिंधु का पाकिस्तान प्रेम नहीं छूट रहा है


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद सिंधु का कहना था कि "मुट्ठी भर लोगों के लिए पूरे देश को कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है" "आतंकवाद का कोई देश नहीं होता और ना ही उनका कोई मजहब होता है "आगे उन्होंने कहा कि "यह हमला कायरता पूर्ण है और मैं इसकी निंदा करता हूं कोई भी हिंसा बर्दास्त नहीं की जा सकती जिन्होंने यह किया है उन्हे सजा मिलनी ही चाहिए" इस बयान के बाद पाकिस्तानी तरफदारी से लोगो मे गुस्सा है और सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिंधु का विरोध कर रहे थे साथ ही लोगो ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक मुहिम छेड़


दी थी #boycottthekapilsharmashow इसके जरिए लोगों का कहना था कि अगर सिंधु कपिल शर्मा मे शो में नजर आए तो शो का बहिष्कार किया जायेगा और इस अभियान के तहत  अपील की थी की जब तक उन्हे शो से हटाया नहीं जाता शो का बहिष्कार करे  इसके चलते सोनी टीवी ने उनसे इस्तीफ़ा ले लिया है ट्विटर पर यूजर्स के अनुसार सिंधु को शो से निकालना शहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी अब सिंधु की जगह अर्चना पूरन सिंह को नया गेस्ट बनाया गया है अर्चना पूरन सिंह अब इस शो में नजर आएंगी  अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि उन्होंने 2 एपिसोड की शूटिंग भी पूरी कर ली है

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 

Monday 4 February 2019

21:01

4th Karate and kick boxing tournament in India 2019

4th नेशनल ओपन कराटे एंड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019  का कार्यक्रम मुम्बई के वसई मे आयोजित 




4th नेशनल ओपन कराटे एंड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019  का कार्यक्रम  Godai kombat shotokan  karate-do association द्वारा वसई के स्वामी नारायण मंदिर में आयोजित किया जो सुबह 10 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे समाप्त हुआ जिसमें गुजरात, ओडिशा, व महाराष्ट्र से 300 से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमे सभी पुरस्कारों मे मुंबई ने जीत हासिल की इसमें पहला पुरस्कार मार्शल आर्ट ट्रेनिंग क्लास


नालासोपारा मुम्बई  द्वितीय पुरस्कार जी. के. एन. के क्लास बोरीवली मुंबई और तृतीय पुरस्कार गोजीरियो कराटे क्लास कोलाबा मुम्बई को मिला Godai kombat shotokan  karate-do association संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व ग्रैंड मास्टर उत्तम जी भट्ट है जिन्हें अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं  उत्तम भट्ट ने करीब 20 साल पहले संस्था की शुरुआत की थी आज इनकी ख्याति गुजरात, उड़ीसा, व नेपाल तक फैली है इनके कई शिष्य


आज इस कला मे माहिर हो कर संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं आपको बता दें कराटे एंड किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग इतनी आसान नहीं जितना हम देखते हैं इसके लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जिसके लिये उन्हें  साल में 3 बार कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ता है इस ट्रेनिंग मे एक के बाद एक अलग अलग कलर के 7 प्रकार के 


बेल्ट दिए जाते हैं जिसमें करीब उन्हे ढाई साल लग जाते हैं उसके बाद कई प्रतियोगिता के करीबन  5 साल के बाद ब्लेक बेल्ट की उपाधि मिलती है इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में केदारनाथ म्हात्रे  संस्थापक  गिरीजाराम वेल्फेयर फाउंडेशन, डॉक्टर रेखा गौड़, डॉक्टर कविता नलवा संस्थापक आर. के. ईनीसीटीव, सोवॉर्ड ऑफ फ्रीडम के भारतीय अध्यक्ष डॉक्टर एंथनी फर्नांडिस  मुंबई में ना होने की वजह से उपस्थित नहीं हो सके परन्तु सोवॉर्ड ऑफ


फ्रीडम संस्था के कई सदस्य  वहा मौजूद रहे जिनका संस्था के अध्यक्ष उत्तम जी भट्ट ने  गोल्ड मेडल,बेज,सर्टिफिकेट, देकर  सम्मान किया  कार्यक्रम की व्यवस्था शानदार तरीके से की गयी थी वहाँ आये हुए अतिथियों के लिए जलपान एवम् बच्चों के लिए भोजन और जलपान की व्यवस्था की गई और किसी भी तरह की दुर्घटना के मद्देनजर डॉक्टरो की टीम के साथ एंबुलेंस की भी व्यवस्था रखी गयी उत्तम भट्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा को  व्यवस्थित चलाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं, अभिभावकों, मेहमानों, एवम् दर्शकों का आभार व्यक्त किया
  
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 

Thursday 31 January 2019

09:19

टीवी क्वीन एकता कपूर के घर आया नन्हा मेहमान,बॉलीवुड से लगा बधाई देने वालो का ताता

एकता कपूर के घर आया नन्हा मेहमान , जितेंद्र कपूर बने नाना 


फ़िल्म और सीरियल निर्माता एकता कपूर

टेलेविज़न और फिल्म निर्माता एकता कपूर सेरोगेसी के जरिए माँ बनी है आपको बता दे एकता कपूर ने टीवी निर्माता से अपने करिअर की शुरुवात की थी उन्हें फिल्म इंडस्ट्रीज में टीवी क्वीन भी कहा जाता है क्यों की उन्होंने कई शानदार और  यादगार सीरियल बनाये थे जिसमें सास भी कभी बहू थी एक है एकता के घर बेटे का जनम हुआ है इसके पहले एकता कपूर कई मौको पर कह चुकी थी वो
कपूर फेमिली
शादी नहीं करना चाहती है लेकिन उनके भाई तुषार के यहाँ  जब लक्ष्य का जनम हुआ तो उन्होंने कहा था की जब वो जवाबदारी उठाने लायक हो जाएगी तो वो माँ बनना चाहेगी इससे पता चलता है की एकता कपूर को बच्चों से कितना प्यार है  इससे एकता के पिता और अपने ज़माने के सुपर
स्टार जितेंद्र कपूर नाना बन गए है इस खबर आने के बाद पुरे बॉलीवुड से उन्हें बधाई देने वालो का ताता लग चूका है आपको बता इसके पहले उनके भाई तुषार कपूर भी
फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान
सेरोगेसी के जरिये पिता बने थे ऐसी खबर आयी की 27 जनवरी को एकता कपूर को बेटा हुआ है और वो एकदम स्वस्थ है एकता जल्द ही उसे घर ले आएगी जानकारी के हिसाब से एकता अब तक उसे घर नहीं लायी है जैसे ही यह खबर आयी उनके फेंस के साथ बॉलिवुड के सितारे उन्हें बधाई  दे रहे है इसके पहले उनके भाई तुषार कपूर  और निर्माता निर्देशक करण जौहर भी सेरोगेसी के जरिये पिता बने थे  करण जौहर को दो जुड़वाँ पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी जिनके नाम है यश और रूही इसके पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के बेटे अबराम खान का भी सेरोगेसी के जरिये जनम हुआ था 

Friday 25 January 2019

05:29

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमानखान की बहुचर्चित फिल्म भारत का टीजर रिलीज़, सलमान ने क्या कहा आप भी देखे..

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमानखान की बहुचर्चित फिल्म भारत का टीजर रिलीज़


सलमान खान की फिल्म भारत 
सलमान खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमानखान की बहुचर्चित फिल्म भारत का टीजर रिलीज़ हो गया है यह फिल्म काफी चर्चा में है इस टीजर रिलीज़ होने के कुछ समय बाद ही यह सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है यूट्यूब पर तो सिर्फ 7 घंटे में इसने धमाल मचा दी है इसको करीबन 46 लाख से भी अधिक लोगो  ने देखा है

सलमान का दर्शकों से सवाल 

सलमान खान ट्वीट
सबसे बड़ी बात यह है सलमान ने खुद अपने प्रसंसको को ट्वीट करके पूछा की आपको यह टीजर  कैसा लगा ? इसके बाद तो सलमान खान के प्रसंशको ने उन्हें बहुत ज्यादा ट्वीट करके रिएक्शन दिया इससे ऐसा लगता है की एक बार फिर  दर्शकों को शानदार फिल्म देखने को मिलेगी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है
सलमान का अभिनय 

इस फिल्म में सलमान खान देश भक्ति के रंग में नजर आएंगे फिल्म में उनका नाम भी भारत पर रखा गया है सलमान  के साथ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ,तब्बू ,दिशा पाटनी,के अलावा हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे लेकिन इस टीजर में सिर्फ सलमान खान ही दिखे सलमान के इस टीजर  में दर्शको को फिल्म में उनके अलग अलग अभिनय  देखने को मीलेगा

कहाँ हुई शूटिंग और कब होगी रिलीज!
भारत फ़िल्म

इस जारी हुए वीडियो में पंजाब,मुंबई,के अलावा इंडिया के बाहर की लोकेशन भी दिखाई दे रही है इस फिल्म की कहानी 1947 के भारत पाकिस्तान पर बनाई  है बॉलीवुड  स्टार  सलमान खान फिर से इस फिल्म की वजह से सुर्खियों में है देशप्रेम की फिल्म होने की वजह से  इस टीजर को  26 जनवरी से पहले निर्माता ने रिलीज़ किया है आपको बता दे यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होगी  फिल्म के इस टीजर को देखकर दर्शको व उनके प्रसंशको का रोमांच बढ़ गया है


Tuesday 22 January 2019

23:49

लीवॉन बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस सीज़न 11 मुम्बई सिटी मे गीति गौड़ प्रतियोगिता में दूसरे (रनर ) स्थान पर

लीवॉन बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस सीज़न 11 मुम्बई सिटी मे गीति गौड़  प्रतियोगिता में दूसरे (रनर ) स्थान पर, कॉलेज के छात्रों व छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन इनओरबीट मॉल  में किया


Livon bombay times fresh face season 11

लीवॉन बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस सीज़न 11 फिनाले मे गीति गौड़ जो कम उम्र की छात्रा है प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही गीति ने अपना पहलाऑडिशन IN-ORBIT मॉल में दिया था गीति गौड़ विल्सन कॉलेज की 11 आर्ट्स की छात्रा है  इस प्रतियोगिता में फिनाले तक पहुंचना ही काफी मुश्किल होता है आपको बता दें इस फिनाले के पहले मुंबई
News99khabar

के  कई कॉलेज और मॉल मे  अलग अलग जगह पर प्रतियोगिता होती है इसमे हर जगह से  3  प्रतियोगियों को ही चुना जाता है इसके बाद सेमीफ़ाइनल  राउंड होता है जिसमे  पूरी मुंबई से 12 प्रतियोगी को चुन कर इनका फिनाले होता है  फिनाले मे 12 मे से 5 प्रतियोगी को चुना जाता है इस कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ सूर्यवंशी ने किया और गीति को कोकोबेरी पाजेट मॉडलिंग मे अलीसिया

News99

राऊत,और कोरियोग्राफर अविनाश पायल द्वारा ट्रेनिंग दी गयी  इसी  फिनाले मे गीति ने माधुरी दीक्षित के सुपरहिट गाने एक दो तीन पर अपना परफॉर्मेंस दिया था और इसके बाद प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता होती है इसी प्रतियोगिता में प्रसिद्ध अतिथि के रूप मे नोरा फतेही ने उनसे जब यह सवाल पूछा  की  आप पूरे विश्व को क्या संदेश देना चाहेगी? इस पर उन्होंने कहा कि मैं यही संदेश देना चाहूंगी की आप खाने और पानी का दुरुपयोग ना करे  क्यू की इसकी कई और लोगों को भी जरूरत है  फिनाले में उनके परिवार के




कई सदस्यों के साथ उनकी माँ डॉक्टर रेखा गौड़ के साथ उनकी नानी,दादी,और बहने भी मौजूद रही और गीति के दूसरे नंबर पर आने पर डॉक्टर रेखा गौड़ रोमांचित हो उठी उन्होंने कहा की गीति ने इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है यह उसी का नतीजा है आपको  यह जानकर  खुशी होगी की  गीति आपके चहेते फिल्मी कलाकार  सुप्रसिद्ध सीरियल अभिनेता rohitashv गौड़ की बेटी है जिन्होंने कई
Bhabhi ji ghar par hai

सीरियल मे अपने नाम की धूम मचा दी है जिसमें प्रमुख है
भाभीजी घर पर है, जिसमे उन्होंने तिवारी जी का अभिनय किया है इसके अलावा लापतागंज वह अन्य कई सीरियल मे उन्होने दर्शकों को  अपने शानदार और जानदार अभिनय से प्रभावित किया है हालांकि तिवारी जी अपनी शूटिंग के व्यस्त शेड्यूल की वजह से वहाँ कार्यक्रम के उपरान्त उपस्थित हुए परंतु उन्होंने कहा कि गीति ने यह मुश्किल भरा फिनाले कम उम्र में जीता है और दूसरे स्थान पर आकर मुंबई और विल्सन कॉलेज के साथ ही अपने परिवार का नाम रोशन किया है 


विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

Saturday 29 December 2018

02:36

फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ पर मचा बवाल,अभिनेता अनुपम खेर ने कहा .........

फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ पर मचा बवाल,महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस पार्टी का विरोध


फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ इन  दिनों काफी विवाद में है इस  फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस पार्टी ने विरोध करना शुरू कर दिया है. पार्टी का कहना है कि ट्रेलर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है और तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है. पार्टी की कहना है कि यह फिल्म रिलीज होने के पहले इसकी कांग्रेस ऑफिस में एक स्क्रिनिंग की जानी चाहिए ताकि हम इस बात से आश्वस्त हो जाएं कि फिल्म में तथ्यों को लेकर कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. कांग्रेस यूथ विंग का कहना है कि अगर फिल्म रिलीज के पहले स्क्रिनिंग नहीं की गई तो हम फिल्म का विरोध करेंगे और इसे किसी भी  सिनेमाघर में रिलीज नहीं होने देंगे. 

उधर इसी  विवाद पर टिप्पणी करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि इस फिल्म को लेकर जितना प्रोटेस्ट किया जाएगा उतना ही इस  फिल्म को ज्यादा पब्लिसिटी मिलेगी  इस फिल्म को 2014 में आई किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बनाया जा रहा है हालांकि  इस किताब को लिखने वाला प्रधानमंत्री के बेहद करीब थे . उनका कहना है की यह किताब जब रिलीज की गई थी तब उसका  विरोध क्यों नहीं हुआ. वैसे भी फिल्म को लेकर जितना प्रोटेस्ट किया जाएगा, उतनी पब्लिसिटी मिलेगी.

अनुपम खेर ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है  उन्होंने कहा की यह मेरे लिए बहुत ही मुश्किल किरदार था. इसके लिए मैंने अपने लुक पर ध्यान दिया यहां तक कि इस लुक में मेरी मां ने मुझे  देखा तो वो भी  मुझे पहचान नहीं पाईं थी  मुझे इस फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर बहुत दुख है. मैं इस फिल्म का अभिनेता हूं  और अभिनेता होने के नाते मैंने अपने किरदार को अच्छे ढंग से निभाने का प्रयास किया है

Thursday 1 November 2018

11:18

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ठाणे पालघर जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव का मानवता के नाते सराहनीय कार्य

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ठाणे पालघर  जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव का मानवता के नाते सराहनीय कार्य 

माननीय राज साहेब ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना  जिसका गठन 9 मार्च 2006 को हुआ था बहुत ही कम समय में  मनसे ने महाराष्ट्र की राजनीति में आते ही भूचाल ला दिया था  आज मनसे  पार्टी की छवि एक आक्रामक पार्टी के नाम से जानी जाती है जिसका कारण  राज ठाकरे साहब का जबर्दस्त  व आक्रामक भाषण व उनके कार्यकर्ताओं का जोश  व जुनून भी है  राज ठाकरे के एक इशारे पर कुछ भी कर गुजरने वालों मे सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं राजस्थान, गुजरात व अन्य कई प्रांत के लोग उनसे जुड़े हैं वैसे हमेशा मराठी लोगों की लड़ाई लड़ने वाले राज साहेब ठाकरे के विपक्षी भी कायल हैं लेकिन मराठी का मतलब उनके लिए  यही है की जो महाराष्ट्र मे पैदा हुआ है और कई सालों से  लगातार यहा रहता है  महाराष्ट्र के अच्छे के लिए कोई काम करता है राज ठाकरे साहब उन सभी को मराठी मानते हैं लेकिन उनका गुस्सा हमेशा ऐसे लोगो के लिए जो महाराष्ट्र को बदनाम करते है बाहर से आकर यहा गलत काम करते हैं लेकिन  फिर भी ज्यादातर लोगों के मन में यही भावना है की मनसे सिर्फ महाराष्ट्र में सिर्फ मराठी लोगों की राजनीति करती है लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप पार्टी का संघटन देखेंगे   तो आपको पार्टी में राजस्थानी, गुजराती, या और  भी कई समाज से जुड़े लोग मिल जाएंगे अब बात करते हैं  मनसे के  ठाणे, व पालघर  जिलाध्यक्ष श्री अविनाश जाधव की जिनके बारे में कहा जाता है की यहा जिलाध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने  व उनकी टीम ने  कई आंदोलन के साथ ही जनता के लिये भी सामाजिक कार्य किए ताजा मामले में नयी मुम्बई की शर्ट बनाने वाली एक कंपनी  ने किसी कारणवश  जब अपने मजदूरों को वेतन नहीं दे पायी तो मजदूरों ने मनसे की शरण ली ताकि उन्हें न्याय मिल सके इसके बाद जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के सामने कंपनी ने  जल्द वेतन देने की बात कही थी परंतु किसी कारणवश कंपनी इसमें  फिर नाकाम रही जब मनसे जिलाध्यक्ष श्री अविनाश जाधव को यह बात पता चली तो उन्होंने सभी कामगार को बुलाया जिसमे सबसे ज्यादा गेर मराठी कामगार थे उन्होंने अपने पास से करीब 25 लाख रुपये की राशि दी ताकि वो लोग अच्छे से दीपावली मना सके और इनके चेहरे पर मुस्कान आ सके इसके अलावा उन्होंने ऐसा करके मनसे ने जो वादा किया उसको उन्होंने निभाया अगर इसी तरह जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता अच्छा काम करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब फिर से जनता अपने मन से  मनसे के रूप में राज ठाकरे  को  महाराष्ट्र का ताज़ जरूर पहनाएगी

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक