News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Showing posts with label health. Show all posts
Showing posts with label health. Show all posts

Sunday 10 July 2022

11:08

भायंदर मे नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर एवम बीग हॉप फाउंडेशन का दिव्यांग शिविर का आयोजन संपन्न

नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर एवं बीग हॉप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल निःशुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न 


भायंदर 10 जुलाई । दिव्यांग एवँ पीड़ितजनों की सेवा में 36 वर्षों से समर्पित नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के भायंदर जिला अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 10 जुलाई के भायंदर जिला थाने (महाराष्ट्र) में ऐसे मेगा शिविर आयोजित किये गए इन शिविरों में दुर्घटनाओं में जिनके हाथ पांव कट गए, उनके लिए कृत्रिम बनाने के लिए संस्थान के टेक्नीशियन माप लिये और आगामी शिविर में पहनाए जाएंगे । संस्थान देश के हजारों दिव्यांगों को मॉडयूलर लिम्स, अत्याधुनिक कृत्रिम अंग लगा चुका है, जिससे उनकी जिंदगी की राह आसान हुई है इन शिविरों में उन दिव्यांग भाई-बहनों का भी चयन हुआ जिनके हाथ-पांव की विकृतियां ऑपरेशन से दूर हो सकती है । अथवा कम की जा सकती है । उन्हें संस्थान के मुख्यालय स्थित हॉस्पिटल में निश्चित दिनाँक पर बुलाकर निःशुल्क ऑपरेशन के साथ ही दवा, आवास, भोजन आदि की सुविधाएं भी निःशुल्क दी जाएगी ।


शाखा भायंदर पूर्व के संयुक्त तत्वावधान में श्री उमरावसिंह जी ओस्तवाल शाखा संरक्षक ने बताया कि शिविर प्रातः 9 बजे से नारायण सेवा संस्थान फिजियोथेरेपी केंद्र, ओसवाल बगीचा, आर एन पी पार्क, काशी विश्वनाथ मंदिर के पास, भायंदर पूर्व (महाराष्ट्र) में आयोजित हुआ जिसमें  90 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें से 60 कृत्रिम अंग माप 27 कैलिपर्स माप लिए गए तथा ऑपरेशन चयन किया गया । शिविर में संस्थान के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृत्रिम अंग वर्कशाप के प्रोस्थेटिक टेक्नीशियन सेवायें दी । शिविर स्थल पर दिव्यांगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया! शिविर में स्थानीय शहर के गणमान्य अतिथि महापौर श्रीमती ज्योत्स्ना हस्नावाले, जिलाध्यक्ष श्री रवि व्यास एवँ भायंदर शाखा के सदस्य श्री कांतिलाल बाबेल, कमलचंद लोढ़ा, राजेन्द्र चाण्डक, किशोर जैन, मुरलीधर अग्रवाल, बाबूलाल शर्मा, उमेश जैन, मनीष मुणोत, विशाल जाधव, अंकित बागड़िया, देव शेठ, श्रीमती मनीषा परमार, बलविंदर कौर, कोमल अग्रवाल, भावना तिवारी, मैगी नैरोन्हा, कुसुम शर्मा, संतोष अग्रवाल, सरिता नाईक, एड्ना जी, सुनीता पिंटो, हेमलता जोशी, शिखा भटेवरा, रेणु सिंह त्रिपाठी, दर्शना सावंत,शोभा जाधव, ममता जैन, ममता कोठारी अल्पा सावलिया इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी ।


विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Saturday 29 January 2022

11:01

मुख्य अतिथि आयुक्त दिलीप ढोले की उपस्थिति मे अमृत कलश फाउंडेशन के प्रमोटर सुनील गर्ग और सहयोगी संस्थाओ द्वारा भायंदर में विशाल निःशुल्क मेडिकल एवं ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

मुख्य अतिथि आयुक्त दिलीप ढोले की उपस्थिति मे अमृत कलश फाउंडेशन के प्रमोटर सुनील गर्ग और सहयोगी संस्थाओ द्वारा भायंदर में विशाल निःशुल्क मेडिकल  एवं  ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन


अमृत कलश फाउंडेशन के प्रमोटर सुनील गर्ग द्वारा अग्रोहा विकास ट्रस्ट भायंदर समिति एवम आर.एस.एस. जनकल्याण समिति के सहयोग से मीरा भायंदर में विशाल निःशुल्क मेडिकल कैम्प एवं  ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन गणतंत्र दिबस के उपलक्ष्य में ओसवाल बगीची भाईंदर पूर्ब में आयोजित किया जिसमे विशाल रक्तदान और मेडिकल कैम्प में मीरा -भायंदर महानगर पालिका के आयुक्त दिलीप ढोले

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इसके अलावा लोकप्रिय नगरसेविका श्रीमती स्नेहा शैलेश पांडेय ने इस जनसेवा के कार्यक्रम में पूरा साथ दिया अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अविनाश डी. साकुंडे और अन्य अधिकारियों ने इस आयोजन का समर्थन किया और उन्हें विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सारथी फाउंडेशन की श्रीमती सरिता नाइक  व अन्य पदाधिकारियों ने भी इस आयोजन का समर्थन किया इस मेगा मेडिकल कैंप में सभी विशेषज्ञ डॉक्टर डर्मेटोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, रेटिना स्पेशलिस्ट, ऑन्कोसर्जन, ऑर्थोपेडिक्स, फिजियोथेरेपी,

गायनोकोलॉजिस्ट, डेंटिस्ट आदि ने अपनी सेवाएं दी बूस्टर डोज की पहली /दूसरी वैक्सीन डोज और एंटीजन टेस्ट लगाने की भी ब्यवस्था की गई । बहुत ही रियायती दरों पर प्रसिद्ध पैथोलॉजी लैब की सुविधा, ईसीजी, रियायती दवाएं, मुफ्त होम्योपैथी दवाइयों का इंतजाम भी किया गया पतंजलि योग और आहार योजना की जानकारी दी गई  प्रसिद्ध फार्मा कंपनी की एक विशेष टीम द्वारा मशीनों, इनहेलिंग पंप और दवाओं के साथ सांस  तपेदिक के मरीजो का इलाज किया गया रक्तदान के लिए बामनराव ओक ब्लड बैंक, ठाणे की टीम का  पूर्ण सहयोग  रहा मेमोग्राफी के लिए महिलाओं का

रजिस्ट्रेशन किया गया आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर  कर्नल सी. उन्नीकृष्णन, एवम वीरगति को प्राप्त मेजर कस्तूप राणे (दो बार सेना मेडल से सम्मानित) की माता श्रीमती ज्योति राणे एवं कैप्टन प्रदीप पट्टनाइक को विशेष सम्मान एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया  मेडिकल कैम्प के सूत्रधार सुनील गर्ग और रामकुमार खंडेलवाल ने कैम्प की सभी व्यवस्था की देखरेख की अग्रोहा मुम्बई के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने स्वागत भाषण, एवं भूपेन्द्र गुप्ता ने सफल मंच

संचालन एवं आभार ब्यक्त किया सामाजिक कार्य करने के साथ ही धर्म के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए अमृत कलश फाउंडेशन संस्था ने माता की चौकी का आयोजन एवं महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन किया अग्रोहा मुम्बई के केंद्रीय मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने इस सामाजिक एवं धार्मिक कार्य की भरपूर प्रशंसा की एवं आगे भी ऐसा भव्य कार्यक्रम हो उसके लिए खुले मन से प्रोत्साहित किया इस आयोजन में संस्था के पदाधिकारी, नगरसेवक, नगरसेविका, पत्रकार एवं अनेक गणमान्य सज्जनो ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई संस्था द्वारा पधारे सभी अतिथियों का स्वागत अपने आराध्य भगवान राम के दरबार की सुन्दर स्मृति चिन्ह और तुलसी के पौधों के साथ किया गया

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Sunday 23 January 2022

11:38

नागोबा फाउंडेशन द्वारा हिन्दू हृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य मे भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न

नागोबा फाउंडेशन द्वारा इंद्रलोक मे हिन्दू हृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य मे भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न 


हर वर्ष की तरह इस बार भी नागोबा फाउंडेशन की ट्रस्टी आकांशा शंकर वीरकर और नागोबा फाउंडेशन के अध्यक्ष और उपजिल्हा प्रमुख मीरा भायंदर, और संपर्क प्रमुख माण विधानसभा के श्री शंकर वीरकर द्वारा भव्य रक्तदान

 


शिविर का आयोजन  किया गया जिसमे 67 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया यह आयोजन हिन्दू हृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे की जयंती पर पिछले कई वर्षो से लगातार जारी हैँ इसके अलावा इस पावन अवसर पर कई खिलाडियों और

 


स्कूल  मे पढ़ने वालों बच्चों की आर्थिक मदद भी की गई जिसमे पहलवान ऐश्रव्यॉ भगवान महाराष्ट्र चेपियन को 11000/  पहलवान प्रगति सुभाष मोरे जिल्हा स्तर की खिलाडी को 11000/ कराटे चेपियन कुमारी साक्षी दीपक पड़लकर को एक साल की फीस 9000/ सरस्वती स्कूल के

 


विधार्थी दक्ष प्रभाकर गुप्ता क्लास 4 को एक साल की स्कूल फीस 11000/ सेंट जेवियर स्कूल के विद्यार्थी युवराज हेमल सारथी  क्लास 7 को एक साल की फीस 5000/ सेंट जेवियर स्कूल की विद्यार्थी निधि हेमल सारथी  क्लास 8 को एक साल

 


की फीस 5000/ देकर आर्थिक मदद की गई इस रक्तदान शिविर मे अनंत शिर्क नगरसेवक  स्नेहा शैलेश पांडेय नगरसेविका, धनेश पाटिल मीरा भाईंदर उपजिल्हाप्रमुख,      शैलेश पांडेय शिव सेना प्रवक्ता, मनीष मेहता शहर प्रमुख

गुजराती सेल, श्री अशोक शेंडे, तेजस्वी पाटिल महिला उपशहर संघटक, श्री गफार पिंडार, श्री अमन जगड़ा शिव वाहनतुक सेना,श्री श्रेयस जोशी, श्री गोपाल वैष्णव, युवा सेना, तनूजा शंकर वीरकर नागोबा फाउंडेशन सचिव, समाजसेवी दीपक शर्मा, बाबूलाल जी शर्मा,जय मल्हार कुस्ती संकुल,मीरा भाईंदर कुस्ती संकुल और कई खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की आयोजक शंकर वीरकर, आकांशा शंकर वीरकर, तनूजा शंकर वीरकर ने आये हुए सभी रक्तदाताओं का और मेहमानों का आभार व्यक्त किया

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Saturday 15 January 2022

21:03

मुख्य अतिथि मेरठ मंडल आयोग कमिश्नर सुरेंद्र तोमर जी और सनी सिंहजी की उपस्थिति मे कन्या गुरुकुल नारंगपुर में वार्षिक उत्सव संपन्न

 मुख्य अतिथि मेरठ मंडल आयोग कमिश्नर सुरेंद्र तोमर जी और  पुलिस सेवा संस्था के अध्यक्ष सनी सिंह की उपस्थिति मे कन्या गुरुकुल नारंगपुर में वार्षिक उत्सव संपन्न 



मेरठ के कन्या गुरुकुल नारंगपुर में हर साल की तरह इस बार भी वार्षिक उत्सव बनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ मंडल आयोग कमिश्नर सुरेंद्र तोमर जी और पुलिस सेवा संस्था के सनी सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई आपको बता दे पुलिस सेवा संस्था पुलिस का मनोबल बढ़ाने के साथ कई तरह के कार्यक्रम  कार्यक्रम करने के अलावा गरीब लोगो को कपड़ा, खाना, दवाई आदि मे समय समय पर मदद करती हैँ  कन्या गुरुकुल नारंगपुर के वार्षिक कार्यक्रम मे बच्चो ने जल पर्यावरण पर

अपनी शानदार प्रस्तुति एक नाटक के माध्यम से देकर यह सिखाया की हमें अपना अहंकार छोड़कर एक अच्छा इंसान बनना चाहिए कन्या गुरुकुल नारंगपुर की आचार्य सुश्री रश्मि आर्य जी वह गुलशन सैफी जी और जैश टिसावर्ड जी अपर्णा चित्तौड़िया जी शाहनवाज शेख जी, ने कार्यक्रम को बेहतर

बनाने के लिए काफ़ी मेहनत की और कार्यक्रम को सफल बनाया वही पुलिस सेवा संस्था के सनी सिंह ने समस्त गुरुकुल परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जिन्होंने अतिथि के रुप में उन्हें बुलाकर उनका मान सम्मान किया उन्होंने अपने संदेश मे कहा की मे समस्त गुरुकुल परिवार का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं  खासतौर से अपने प्रिय भाई जैसे टिसावर्ड जी का जिन्होंने इस प्रोग्राम में  उन्हें उपस्थित रहने का एक मौका दिया


विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Friday 31 December 2021

06:41

सामाजिक संस्था सारथी फाउंडेशन का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

 मीरा भायंदर की जानी मानी सामाजिक संस्था सारथी फाउंडेशन का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया



सारथी फाउंडेशन का तीसरा स्थापना दिवस 30 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया गया  जिसमे संस्था के संस्थापक दीपक शर्मा, के साथ ही संस्था के पदाधिकारी सरिता नाइक, बाबूलाल शर्मा और संस्था के कार्यकर्ताओ ने मिलकर कार्यक्रम मे चार चाँद लगाये वाकई पूरी संस्था एक परिवार के जैसे मिलकर काम करती है  सारथी फाउंडेशन उस

सामाजिक संस्था का नाम है जो किसी के पहचान की मोहताज नहीं है यह संस्था सिर्फ 3 साल मे ही मीरा भायंदर की जानी मानी संस्था बन चुकी है क्योंकि कई संस्थाएं सालो से मीरा भायंदर मे काम कर रही है लेकिन जो काम सारथी फाउंडेशन ने 3 साल मे किया है वो वाकई काबिले तारीफ है जैसा की आप सबको पता है कोरोना काल मे लोगो को बेड, ऑक्सीजन, और कई तरह की तकलीफो का सामना करना पड़ा था उस संकट भरे समय मे सारथी फाउंडेशन के

संस्थापक दीपक शर्मा, सरिता नाइक, और बाबूलाल जी शर्मा के साथ ही पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने इस महामारी मे जनता की हर संभव सहायता की इसके अलावा इस संस्था द्वारा कई बार दूसरी संस्थाओ के साथ भी मिलकर ब्लड डोनेशन केम्प और मेडिकल केम्प का समय समय पर आयोजन किया जाता रहा है ताकि जनता को इसका फायदा मिल सके संस्था के संस्थापक दीपक शर्मा की माताजी ने न्यूज़ 99 के विजय व्यास को बताया की उनको अपने बेटे पर गर्व है और आगे भी उनका बेटा सामाजिक कार्यों मे इससे भी ज्यादा ऊचाई हासिल करें यही उनका सपना है इसके अलावा कार्यक्रम मे मीरा भायंदर गौरव के संपादक महेंद्र सोनी के साथ ही लोकप्रिय न्यूज़ के संपादक संजय लाड़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज की 


विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Saturday 11 December 2021

22:08

मीरा रोड मे भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न

 मोजेस चीनप्पा फाउंडेशन और सारथी फाउंडेशन के सहयोग से मीरा रोड मे भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न

मोजेस चीनप्पा फाउंडेशन और सारथी फाउंडेशन के सहयोग से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक गौरव एन्क्लेव,मंगल नगर, मीरा रोड मे आयोजित किया गया था जिसका मकसद

जरुरत मंद लोगो को इलाज के दौरान रक्त की कमी को पूरा करना था मोजेस चीनप्पा के साथ ही सारथी फाउंडेशन के दीपक शर्मा, सरिता नाइक, और बाबूलाल शर्मा, के अलावा

संस्था के कार्यकर्ताओ ने इस होने वाले शिविर मे ज्यादा से ज्यादा लोगो को सहभागी बनने के लिए अपील की थी जिसके फलस्वरूप सैकड़ो लोगो ने अपना रक्तदान किया इस रक्तदान शिविर मे कई राजनीतिक हस्तियों के साथ

सामाजिक कार्यकर्त्ता और समाजसेवी उपस्थित हुए साथ ही दोनों संस्थाओ के कार्यकर्त्ता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रक्तदान शिविर का यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा मोजेस चीनप्पा और सारथी फाउंडेशन के दीपक शर्मा सरिता नाइक, बाबूलाल शर्मा, महेंद्र पुरोहित और कार्यकर्ताओ द्वारा आये हुए  मेहमानों का पुष्पगुच्छ और प्रमाणपत्र देकर स्वागत किया गया यह जानकारी बाबूलाल शर्मा द्वारा न्यूज़ 99 को दी गई

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Monday 30 August 2021

04:49

नारायण सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क फिजियो थेरेपी शिविर का कार्यक्रम भायंदर मे संपन्न

 नारायण सेवा संस्थान के भायंदर शाखा द्वारा निशुल्क फिजियो थेरेपी शिविर का कार्यक्रम संपन्न 

         


रविवार को भायंदर स्थित स्थानीय नारायण सेवा संस्थान के  कार्यालय ओस्तवाल बगीची में निशुल्क फिजियो थेरेपी शिविर का आयोजन किया गया, यह संस्थान रोजाना नियमित रूप से सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक भायंदर सेंटर में पिछले 3 साल से समाज के सभी वर्गों के लिए निशुल्क फिजियो थेरेपी का

संचालन करती आ रही है इस करोना काल में समाज के कई लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गये है ऐसे मे संस्थान नियमित रूप से फिजियो थेरेपी निशुल्क करके समाज को बहुत बड़ी सहायता प्रदान कर रही है यहाँ तक़रीबन रोजाना 50 से अधिक रोगी निशुल्क फिजियो थेरेपी वह मुफ्त सलाह के लिए आते हैं 


संस्थान के संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव एवं सेवक प्रशांत भैया के निर्देशन एवं स्थानीय शाखा संरक्षक श्री उमराव सिंह ओस्तवाल  इस प्रकार के शिविर करते आ रहे हैं  संस्थान के स्थानीय सलाहकार श्री कांतिलाल बाबेल, मुंबई शाखा संयोजक श्री कमल लोढा एवं स्थानीय शाखा संयोजक किशोर जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य के अलावा कई प्रमुख लोगो के मार्गदर्शन में फिजियोथेरेपी शिविर संपन्न हुआ जिसमे महेंद्र पुरोहित ,बाबूलाल शर्मा,सूर्यकांत टिलावत,कोमल अग्रवाल, वंदना नानावटी अग्रनीय थे इसके अलावा फिजियो थेरेपी की डॉक्टर टीम का पूर्ण सहयोग रहा। उपरोक्त जानकारी न्यूज 99 को बाबूलाल शर्मा ने प्रदान की

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Thursday 19 August 2021

02:57

होली लाइफ केयर एंजेल वृद्धआश्रम की मदद के लिए कांदिवली मे संगीत कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

 स्वर्णिका उनो मुज़िका एवम सह प्रायोजित न्यूज 99 द्वारा होली लाइफ केयर एंजेल वृद्धआश्रम की मदद के लिए  कांदिवली मे संगीत कार्यक्रम का आयोजन संपन्न



स्वर्णिका उनो मुज़िका एवम सह प्रायोजित न्यूज 99 द्वारा होली लाइफ केयर एंजेल वृद्धआश्रम की मदद के लिए संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था लाइफ लाइन इस कार्यक्रम मे श्रीमती.सोफिया जोमराज जो  स्वर्णिका उनो मुज़िका की संयोजक एवम संस्थापक,है और इसके साथ ही  श्री प्रसन्ना देवकुले सह-संस्थापक और संरक्षक हैं श्री.संतोश साईल स्वर्णिका ऊनो मुझिका संगीत शो के गायक कलाकार है  जिन्होंने लीड स्टार सिंगर की शानदार गायन प्रस्तुति मंच के जरिये दी। 


उन्होंने इसके पहले कई ग्रुप में मंच पर करीब १०० संगीत कार्यक्रम पेश किये हैं। सोफिया जोमराज ने संतोष साईल के साथ युगल गायन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया और मंच संचालन खूबसूरती के साथ किया।  इस कार्यक्रम मे होली लाईफ केअर एन्जेल, वृद्धाश्रम की संस्थापक श्रीमती मनीषा परब और श्रीमती अमिता शर्मा, न्यूज़ 99 के उप संपादक,श्री.हितेशसोलंकी अधिकारिक मीडिया भागीदार एवम पी.डी.संदिकर एमसीजीएम अग्निशमन विभाग के अधिकारी, न्यूज़99 के मनीषाताई,

जोशीसाहब, नाइक सर, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री विनोदसाडविलकर, श्री धनंजय पवार का इस कार्यक्रम मे अनमोल योगदान रहा होली लाईफ केअर एन्जेल, वृद्धाश्रम की  स्थापना श्रीमती मनीषा परब ने 2017 मे की थी इस समारोह का समापन अभिनंदन समारोह के साथ हुआ और उपरोक्त नामों के साथ श्रीमती मनीषा परब की बेटी डॉ मयूरी परब,चिकित्सक

दीपाली गिजरे ट्यूटर  K.E.M अस्पताल,रमेश चव्हाण,पंकज नाईक सहित कई प्रतिष्ठित लोगों को इस कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे नास्ते और रात के लजीज खाने की व्यवस्था रखी गई थी कार्यक्रम मे आये हुए सभी मेहमानों को होली लाइफ केयर एंजेल की संस्थापक समिति द्वारा प्रमाण पत्र, गुलदस्ते और शॉल भेंट किए गए  यह  कार्यक्रम कांदिवली चारकोप सेक्टर नंबर 7 के होली लाइफ केयर एंजेल द्वारा समर्थित एक प्रायोजित कार्यक्रम था, जो वृद्ध नागरिकों की मदद के लिए किया गया था

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

Sunday 25 April 2021

00:05

शिवसेना विधायक गीता जैन को मिला यश, मीरा भायंदर मे ख़तम होगी ऑक्सीजन की किल्लत!

शिवसेना विधायक गीता जैन की मेहनत रंग लाई टेम्बा अस्पताल मे 10 मई से पहले शुरू होगा ऑक्सीजन गैस प्रकल्प,चैन की सांस ले सकेंगे मीरा भायंदर शहरवासी


पिछले एक साल से ज्यादा पूरा विश्व कोरोनो की मार झेलने को मजबूर है जिससे हमारा मीरा भायंदर भी अछूता नहीं रहा कोरोनो की पहली लहर से अभी लोग उबर ही नहीं पाये थे की कोरोना की दूसरी लहर ने पुरे मीरा भायंदर शहर मे तबाही मचा दी आज शहर के हालत यह है की लगातार मरीजों मे इजाफा हो रहा है जिसका सीधा असर अस्पतालों मे देखने को मिल रहा है जहाँ मरीजों के

लिए बेड,ऑक्सीजन, इंजेक्शन, और प्लाज़्मा की भारी कमी देखी जा रही है इस महामारी ने पिछली बार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है जिससे आम जनता से लेकर खास तक बेबस नजर आ रहा है कोरोनो के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारे हर रोज नये नियम ला रही है जिसके बावजूद कोरोनो की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है  ऐसे मे जनता जनप्रतिनिधियों से आस लगाये बैठी है  ऐसे मे मीरा भायंदर की

वर्तमान विधायक गीता जैन ने ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए पालकमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर कोल्हापुर के गड़हिंगलाज की तर्ज पर मीरा भायंदर शहर मे भी  हवा से ऑक्सीजन जमा करने का प्रकल्प शुरू करने की मांग रखी जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गीता जैन को  ठाणे जिल्हाधिकारी राजेश नार्वेकर से मिलने का निर्देश दिया था शुक्रवार को गीता जैन ने राजेश नार्वेकर से मुलाक़ात की जिसमे इस प्रकल्प मे लगने वाली धनराशि एक करोड़ साठ लाख की मंजूरी मीरा भायंदर शहर के लिए मिली आपको बता दे इस प्रकल्प के लगने के बाद हर एक मिनट मे

810 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन मीरा भायंदर शहर को मिलना शुरू हो जायेगा जिससे यहाँ 185 जम्बो ऑक्सीजन सिलिंडर भरे जा सकेंगे जिससे एक समय मे 200 मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई मिल सकेगी  इस प्रकल्प के चालू होने के बाद टेम्बा हॉस्पीटल के अलावा मनपा के अन्य सरकारी कोविड अस्पताल मे इस प्रकल्प के द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सकेगी न्यूज 99 के विजय व्यास ने मीरा भायंदर शहर विधायक गीता जैन से बात करने पर उन्होंने बताया की मीरा भायंदर शहर की जनता अपने आप को अकेले ना समझे वो हमेशा उनके साथ है उन्होंने बताया की ऑक्सीजन गैस प्रकल्प 5 मई से 10 मई की अवधि के बीच शुरू हो जायेगा उन्होंने दावा किया की मीरा भायंदर की जनता को आने वाले समय मे ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जायेगी न्यूज 99 मीरा भायंदर शहर के उन सभी समर्थ लोगो को आव्हान करता है की शहर के लिए अपना जो भी कुछ योगदान हो सकता है जनता की भलाई के लिए जरूर करें

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

Friday 23 April 2021

09:14

मेकिंग द डिफ्रेंस के संस्थापक दीपक विश्वकर्मा ने मीरा भायंदर के सरकारी अस्पताल को दी संजीवनी बूटी

 मेकिंग द डिफरेंस प्रमुख श्री दीपक विश्वकर्मा जी द्वारा मीरा भायंदर के सरकारी कोविड़ अस्पताल को 70000 हजार लीटर ऑक्सीजन देकर दी मानवता की मिशाल



जैसा की आपको पता है कोरोनो ने इस बार पिछली बार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है आम जनता से लेकर खास तक बेबस नजर आ रहा है कोरोनो के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारे हर रोज नये नियम ला रही है इसके बावजूद कोरोनो की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है जिसका सीधा असर अस्पतालों पर देखने को मिल रहा है आज अस्पतालों मे बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन की भारी किल्लत

देखने को मिल रही है ऐसे मे जनता जनप्रतिनिधियों से आस लगाये बैठी है लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों को छोड़कर सारे जनप्रतिनिधि नदारद है या यु कहे की लापता है ऐसे मे शहर के सामाजिक कार्यकर्ता श्री धीरज जयप्रकाश पांडे, सारथी फाउंडेशन की श्रीमती सरिता नाईक, भाजपा नगरसेवक श्री विजय राय, जिद्दी मराठा प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष श्री प्रदीप दिलीप जंगम और जनता समाचार के प्रमुख श्री पंकज बेदी जी द्वारा मीरा भायंदर की जनता के लिए मेकिंग द डिफरेंस प्रमुख श्री दीपक विश्वकर्मा जी को ऑक्सीजन की कमी के बारे मे अवगत

करवाया गया जिसको देखते हुए समाज के हर कार्य मे अग्रणी रहने वाली संस्था मेकिंग द डिफरेंस ने श्री मान आयुक्त दिलीप ढोले जी की उपस्थिति मे मीरा भायंदर शहर के मनपा अस्पताल  को  70000 हजार लीटर ऑक्सीजन का डोनेशन किया गया जिससे कई मरीज और उनके परिजन चैन की सांस ले सकेंगे इसके अलावा इसी संस्था द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल को मुंबई के सेवन हिल अस्पताल मे माननीय महापौर श्री मति किशोरी  किशोर पेड़णकर की उपस्थिति मे 70000 हजार लीटर का डोनेशन दिया जायेगा जब न्यूज 99 के उपसंपादक विजय व्यास

ने संस्था के दीपक विश्वकर्मा जी से बात की तो उन्होंने बताया मीरा भायंदर की जनता के हर सुख दुख मे साथ है और उनका प्रयास रहेगा की मीरा भायंदर की जनता को भविष्य मे ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जायेगी साथ ही संस्था मीरा भायंदर मे लॉकडाउन लगने के समय से ही उन निवासीयो के लिए भी निशुल्क खाने पिने का प्रबंध कर रहा है जो घर पर होम कोरेंटीन है न्यूज 99 इस संकट की घड़ी मे मीरा भायंदर शहर के उन सभी समर्थ लोगो को आव्हान करता है की शहर के लिए अपना जो भी योगदान हो सकता है जरूर करें

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक




Thursday 4 February 2021

07:19

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति का वार्षिक संकल्प अभियान का आगाज

कोटा गायत्री शक्ति पीठ ,दिया ,वर्ल्ड यूथ आर्गेनाइजेशन के सयुक्त तत्वाधान में कैंसर नशा मुक्ति अभियान का आगाज


अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार ,गायत्री शक्तिपीठ कोटा ,डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन ,यूएन वर्ल्ड यूथ फेडरेशन के सयुक्त तत्वाधान में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में गायत्री परिवार के संस्थापक परम् पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा  एवं  भगवती देवी शर्मा के द्वारा अनवरत गायत्री परिवार के तत्वाधान में  चलाये जा रहे नशा मुक्ति संकल्प ,स्वस्थ युवा ,

उन्नत राष्ट्र के साथ  संकल्प लिया गया । इस अवसर पर नशा मुक्ति संकल्प कार्यक्रम के प्रवक्ता युवा मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ. नयन प्रकाश गाँधी ने बताया कि कोटा गायत्री शक्ति पीठ के ट्रस्टी एवं मुख्य प्रबंधक समाज सेवी  जी डी पटेल के मार्गदर्शन में एवं  माननीय सदस्यगण चतुर्भुज जोशी,हेमराज पांचाल ,रामकिशन सुमन ,ललित सोनी,आशीष शर्मा ,लोकेश शर्मा ,कमल जायसवाल,मुकेश प्रजापति ,मधुसूदन शर्मा आदि सभी अन्य सदस्यों आदि की उपस्थिति में  विश्व केंसर दिवस के

उपलक्ष्य में एक नशामुक्ति संकल्प  का आयोजन किया गया। वर्ल्ड यूथ फेडरेशन के सयुक्त निदेशक डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने सभी सदस्यों को केन्सर मुक्त विश्व की परिकल्पना को साकार करने हेतु गुटका,बीड़ी ,सिगरेट ,तम्बाकू ,मदिरापान आदि के आजीवन निषेध हेतु संकल्प करवाया और जन जन में अपने इष्ट मित्र ,रिश्तेदारो और हर वर्ग में इस संकल्प को आगे बढ़ाने को प्रोत्साहित करने के लिए कटिबद्ध करवाया। इसी क्रम में श्री चतुर्भुज जोशी एवं हेमराज पांचाल ने परम् पूज्यगुरुदेव गायत्री माँ के जयकारे के साथ स्वस्थ राष्ट्र का आगाज किया।माननीय जी डी पटेल ने गायत्री स्तुति कर संकल्प समारोह का समापन किया


विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

Saturday 23 January 2021

03:57

वाहतुक विभाग परिमण्डल-1 मीरा रोड और सहआयोजक सारथी फाउंडेशन, और ब्रह्म परिषद द्वारा फ्री मेडिकल केम्प का आयोजन

 मुंबई से सटे मीरा भायंदर के  स्वतंत्रतावीर सावरकर चौक गोल्डन नेस्ट सर्कल पर  32 वे सडक सुरक्षा अभियान 2021 के तहत फ्री मेडिकल केम्प के  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रवासी वाहन चालकों के साथ पुलिस प्रशासन ने भी अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई



मीरा भायंदर मे 18 जनवरी से 17 फरवरी एक महीने तक चलने वाले 32 वे सडक सुरक्षा अभियान 2021 के तहत मीरा-भायंदर  वसई - विरार पुलिस आयुक्तालय  वाहतुक विभाग परिमण्डल-1 मीरा रोड और पुलिस आयुक्त सदानंद दाते  के निर्देश अनुसार  ट्रैफिक पुलिस एक जन

जागरण  अभियान चला रही है जिसके तहत पुरे मीरा भायंदर मे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी सामाजिक संस्थाओ के साथ मिलकर कई तरह के लगातार कार्यक्रम कर रहे है जिससे जनता मे ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता मे वृद्धि हो  इसी कड़ी मे 32 वे सडक सुरक्षा अभियान

2021 के तहत वाहतुक विभाग परिमण्डल-1 मीरा रोड, सहआयोजक सारथी फाउंडेशन, और ब्रह्म परिषद  द्वारा फ्री मेडिकल केम्प के कार्यक्रम का आयोजन  ACP सूर्यकान्त गायकवाड़  द्वारा दीप प्रज्वलन करके मीरा भायंदर स्थित स्वतंत्रतावीर सावरकर चौक गोल्डन नेस्ट सर्कल पर  किया गया

जिसमे प्रवासी वाहन चालकों के साथ पुलिस प्रशासन ने भी अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई  इसके अलावा ACP गायकवाड़  द्वारा ट्रैफिक नियमों के बारे मे और वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा किस प्रकार से करें उसके बारे मे बताया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग दुर्घटना से बच सके और इस प्रयास से रोड पर होने वाली दुर्घटनाओ को रोका जा सके

साथ ही  दुसरो को भी ट्रैफिक नियमों के बारे मे समझा सके इस कार्यक्रम मे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ए.पी.आई मंगेश कड़, पी.एस.आई सुधीर पाटिल, पी.एस.आई  एम.जी.पाटिल और ट्रेफिक पुलिस  स्टॉफ के साथ ब्रह्म परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र जी पुरोहित, ,मुख्य सहयोगी बाबूलाल जी

शर्मा, सारथी फाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा, अध्यक्ष सरिता नाइक, लायंस क्लब के प्रदीप धानुका, नारायण सेवा संस्थान की वंदना नानावटी, कोमल अग्रवाल  और कई मेहमानों ने उपस्तिथि दी साथ ही रिपब्लिक  रिक्शा चालक दल द्वारा फ्री आरोग्य शिविर का लाभ उठाया आपको बता दे  इसके पहले 32 वे सडक सुरक्षा अभियान 2021 के उद्धघाटन

समारोह मे  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाहतुक विभाग के श्री रमेश भामे ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा था की उनके अधिकारी आम जनता और सार्वजनिक ठिकानो पर जाकर उन्हें यातायात के नियमों के प्रति

जागरूकता करेंगे ताकि नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जा सके न्यूज़ 99 की और से भी आप सभी  दर्शकों और  पाठको से अपील करना चाहते है की  जितनी तत्परता से ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और उनका स्टाफ पुरे मीरा भायंदर मे जनता को जागरूक कर रहे है उसी प्रकार जनता भी अपनी जवाबदारी को समझे और पुलिस कर्मियों का साथ दे और उनके बताये गये  ट्रैफिक नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें 


विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक