मुम्बई के गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब में 28 ऑक्टोबर को होगा केनथोन कार्यक्रम
मुंबई के गोरेगांव में गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब व टाटा मेमोरियल अस्पताल के सहयोग से 28 october को सुबह 5.30 बजे से कैंसर की जानकारी व ब्लड डोनेशन का भव्य कार्यक्रम रखा गया है जिसका नाम रखा गया है केनथोन इस प्रोग्राम को मूर्तरूप देने में टाटा मेमोरियल के डॉक्टर सैयद जाफरी जो टाटा के प्रमुख पी आर ओ है उनका बड़ा योगदान है इस प्रोग्राम में कैंसर से जुड़ी बीमारी के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी इसके अलावा 3 किमी, 5 किमी, व 10 किमी मैराथन दौड़ व ब्लड डोनेशन का भव्य कैंप भी लगाया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके क्लब के अध्यक्ष श्री सुनील सिंघानिया, उपाध्यक्ष श्री सुनील देवलि,सचिव श्री निगमपटेल, कमिटी के मार्गदर्शक श्री मुकुल अग्रवाल व कमिटी के सदस्यों द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है क्लब के सदस्य व प्रोग्राम के संयोजक श्री मुकेश पुरोहित ने बताया की क्लब की कार्यकारिणी के देखरेख में आने वाले समय में गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब और नई ऊंचाइयों को छुएगा
इस कार्यक्रम के लिए कई जाने माने अभिनेताओं व नेताओं ने भी इस कार्यक्रम मे उपस्थित रह कर सफल बनाने के लिए अपील की है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस का फायदा मिल सके एन.सी.पी. के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा,भाभीजी घर पर है सीरियल के अभिनेता रोहितास गौड़, खिचड़ी सीरियल के अभिनेता जमना दास मजीठिया, कहानी घर घर की अभिनेत्री साक्षी तंवर ने की लोगो को कार्यक्रम में उपस्थित रहकर जागरूक बनने की अपील
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment