News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Friday 26 October 2018

सीबीआई विवाद, कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी गिरफ्तारी

सीबीआई विवाद, कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी गिरफ्तारी 

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अंदरखाने के विवाद पर अब राजनीतिक रंग चढ़ गया है । कांग्रेस ने शुक्रवार को इस विवाद को राफेल डील से जोड़कर देशभर के सीबीआई दफ्तरों पर प्रदर्शन किया दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ  सीबीआई मुख्यालय तक गए और वहां प्रदर्शन किया। पुलिस ने राहुल गांधी के साथ ही दूसरे विपक्षी नेताओं को भी हिरासत में  लिया उसके बाद उन्हें लोधी रोड पुलिस स्टेशन ले जाया गया  जहां थोड़ी ही देर में उन्हें छोड़ दिया गया राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राफेल सौदे की जांच से बचने के लिए रातोंरात सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया गया है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लिया ओर कहा कांग्रेस ‘चौकीदार’ को ‘चोरी’ नहीं करने देगी  राहुल ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को फिर से बहाल करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मुद्दे पर जनता से माफी मांगने को कहा दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में सीबीआई के हेडक्वॉर्टर पर प्रदर्शन के अलावा अन्य कई राज्यों में जैसे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा समेत सीबीआई दफ्तरों के सामने प्रदर्शन किए गए। कांग्रेस के इस प्रदर्शन को विपक्ष का  साथ मिला  इसमे कांग्रेस पार्टी के अलावा टीएमसी और सीपीआई के नेताओं ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर विरोध जताया सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद केन्द्रीय गृहमंंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास अभी लोगों से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है इसलिए इस मामले को तूल दे कर इसे मुद्दा बनाया जा रहा हैं इस मामले मे हमें जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करना चाहिए! 

No comments:

Post a Comment