नारायण सेवा संस्थान के भायंदर शाखा द्वारा निशुल्क फिजियो थेरेपी शिविर का कार्यक्रम संपन्न
रविवार को भायंदर स्थित स्थानीय नारायण सेवा संस्थान के कार्यालय ओस्तवाल बगीची में निशुल्क फिजियो थेरेपी शिविर का आयोजन किया गया, यह संस्थान रोजाना नियमित रूप से सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक भायंदर सेंटर में पिछले 3 साल से समाज के सभी वर्गों के लिए निशुल्क फिजियो थेरेपी का
संचालन करती आ रही है इस करोना काल में समाज के कई लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गये है ऐसे मे संस्थान नियमित रूप से फिजियो थेरेपी निशुल्क करके समाज को बहुत बड़ी सहायता प्रदान कर रही है यहाँ तक़रीबन रोजाना 50 से अधिक रोगी निशुल्क फिजियो थेरेपी वह मुफ्त सलाह के लिए आते हैं
संस्थान के संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव एवं सेवक प्रशांत भैया के निर्देशन एवं स्थानीय शाखा संरक्षक श्री उमराव सिंह ओस्तवाल इस प्रकार के शिविर करते आ रहे हैं संस्थान के स्थानीय सलाहकार श्री कांतिलाल बाबेल, मुंबई शाखा संयोजक श्री कमल लोढा एवं स्थानीय शाखा संयोजक किशोर जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य के अलावा कई प्रमुख लोगो के मार्गदर्शन में फिजियोथेरेपी शिविर संपन्न हुआ जिसमे महेंद्र पुरोहित ,बाबूलाल शर्मा,सूर्यकांत टिलावत,कोमल अग्रवाल, वंदना नानावटी अग्रनीय थे इसके अलावा फिजियो थेरेपी की डॉक्टर टीम का पूर्ण सहयोग रहा। उपरोक्त जानकारी न्यूज 99 को बाबूलाल शर्मा ने प्रदान की
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
Caesars completes acquisition of online gambling business - KTM
ReplyDeleteOnline gaming and sportsbook operator 김포 출장안마 Caesars 강릉 출장마사지 Entertainment completed the acquisition 평택 출장마사지 of online gambling 대구광역 출장샵 business. 안동 출장안마 The acquisition includes Jun 25, 2021