नवभारत जागरण पार्टी के सम्मेलन मे अध्यक्ष सुनिल छंगानी द्वारा फलोदी शहर जिलाध्यक्ष के पद पर मनीष पुष्करणा की नियुक्ति
पिछले कई सालो से भारत का आम नागरिक अपने वोट का इस्तेमाल करते आ रहा है परन्तु लगभग हर पार्टियां अपने मुद्दों से भटक कर जन जागरण के कई मुद्दों पर नाकाम रही है इसके अलावा भ्रस्टाचार को मिटाने मे भी अब तक सभी पार्टीया नाकाम रही है और जिसके कारण मतदारों का मोह भंग होना लाजमी था जिसके फलस्वरूप मतदारों को एक नई ऐसी पार्टी की जरुरत महसूस हो रही थी जो भारत मे पुन जार्गरण और भ्रस्टाचार को
समूल नष्ट कर सके और जनता मे विश्वास पैदा कर सके और भारत के इतिहास मे एक नया बदलाव ला सके इन मुद्दों को देखते हुए राजस्थान जिले के जोधपुर के फलोदी शहर के व्यवसाईं और भामाशाह सुनिल छंगानी द्वारा नवभारत जागरण पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर 19 जुलाई 2020 को गठन किया गया था अब तक पार्टी से लगभग 35000 से ज्यादा कार्यकर्त्ता जुड़ चुके है जिसमे लगभग 12000 महिला कार्यकर्त्ता है पार्टी द्वारा अब तक विभिन्न राज्यों मे 101 जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की जा चुकी है पार्टी ने शिक्षित लोगो को साथ मे लेकर देश की सेवा का प्रथम लक्ष्य रखा है जिसमे खास शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, लोकल उत्पादन, एवम नशा मुक्ति, है नवभारत जागरण पार्टी का सम्मलेन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील छंगानी की अध्यक्षता मे होटल सिटी पॉइंट के सभागृह मे रखा गया जिसमे पार्टी के सभी प्राथमिक सदस्यों ओर पदाधिकारियों की उपस्थिति मे सर्वसम्मति से फलोदी शहर के
लिए जिलाध्यक्ष के पद पर मनीष पुष्करणा को नियुक्त किया गया। मनीष पुष्करना ने अपने भाषण मे पार्टी के अध्यक्ष सुनिल छंगानी, पार्टी के पदाधिकारियो, और कार्यकर्ताओ का आभार जताया इसके अलावा पार्टी और आम आदमी के प्रति निष्ठा से कार्य करने का वचन दिया इस कार्यक्रम मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील जी छंगाणी, राष्ट्रीय महासचिव कंवरलाल जी व्यास, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल जी बुरड़, कमल जी जोशी, डॉ. मेहरा साहब, देवेंद्र थानवी, नंदकिशोर व्यास, विशाल व्यास, गिरिराज व्यास, सौरभ बोहरा, आदि कई सदस्यगण उपस्तिथ रहे एवम पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने और उसे आम लोगो तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment