News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Tuesday 8 March 2022

एक सरपंच ऐसा भी....जिसने महिला दिवस पर नरेगा की कमान महिलाओं के हाथ में सोपी

अनूठे तरीक़े से रजलानी सरपंच ने महिला दिवस पर नारी शक्ति का किया सम्मान



जोधपुर ज़िले में एक सरपंच ऐसा भी है जिन्होंने 'यत्र नार्यस्तु पूज्यते, रमंते तत्र देवता' अर्थात जहाँ नारियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं वाली कहावत को चरितार्थ किया है। ग्राम पंचायत रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का सम्मान करते हुए मनरेगा के अंतर्गत चल रहे सभी 10 कार्यस्थलों पर पूरे पखवाड़े महिला मेटों के हाथों में कमान सौंपी हुई है। युवा सरपंच पारस गुर्जर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में आज नारी को पुरूष के बराबर हक दिया जा रहा है व किसी भी क्षेत्र में बहन बेटी अपना नाम रोशन कर रही है जो हमारे लिए गर्व की बात है। हम सभी का ये दायित्व बनता है कि नारी शक्ति का सम्मान करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संदेश की पालना करें। युवा सरपंच पारस गुर्जर की नारी शक्ति के सम्मान करने वाली इस अनूठी पहल की संपूर्ण क्षेत्र में सराहना हो रही है।

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक 

No comments:

Post a Comment