मुंबई से सटे मीरा भायंदर के स्वतंत्रतावीर सावरकर चौक गोल्डन नेस्ट सर्कल पर 32 वे सडक सुरक्षा अभियान 2021 के तहत फ्री मेडिकल केम्प के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रवासी वाहन चालकों के साथ पुलिस प्रशासन ने भी अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई
मीरा भायंदर मे 18 जनवरी से 17 फरवरी एक महीने तक चलने वाले 32 वे सडक सुरक्षा अभियान 2021 के तहत मीरा-भायंदर वसई - विरार पुलिस आयुक्तालय वाहतुक विभाग परिमण्डल-1 मीरा रोड और पुलिस आयुक्त सदानंद दाते के निर्देश अनुसार ट्रैफिक पुलिस एक जन
जागरण अभियान चला रही है जिसके तहत पुरे मीरा भायंदर मे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी सामाजिक संस्थाओ के साथ मिलकर कई तरह के लगातार कार्यक्रम कर रहे है जिससे जनता मे ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता मे वृद्धि हो इसी कड़ी मे 32 वे सडक सुरक्षा अभियान
2021 के तहत वाहतुक विभाग परिमण्डल-1 मीरा रोड, सहआयोजक सारथी फाउंडेशन, और ब्रह्म परिषद द्वारा फ्री मेडिकल केम्प के कार्यक्रम का आयोजन ACP सूर्यकान्त गायकवाड़ द्वारा दीप प्रज्वलन करके मीरा भायंदर स्थित स्वतंत्रतावीर सावरकर चौक गोल्डन नेस्ट सर्कल पर किया गया
जिसमे प्रवासी वाहन चालकों के साथ पुलिस प्रशासन ने भी अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई इसके अलावा ACP गायकवाड़ द्वारा ट्रैफिक नियमों के बारे मे और वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा किस प्रकार से करें उसके बारे मे बताया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग दुर्घटना से बच सके और इस प्रयास से रोड पर होने वाली दुर्घटनाओ को रोका जा सके
साथ ही दुसरो को भी ट्रैफिक नियमों के बारे मे समझा सके इस कार्यक्रम मे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ए.पी.आई मंगेश कड़, पी.एस.आई सुधीर पाटिल, पी.एस.आई एम.जी.पाटिल और ट्रेफिक पुलिस स्टॉफ के साथ ब्रह्म परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र जी पुरोहित, ,मुख्य सहयोगी बाबूलाल जी
शर्मा, सारथी फाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा, अध्यक्ष सरिता नाइक, लायंस क्लब के प्रदीप धानुका, नारायण सेवा संस्थान की वंदना नानावटी, कोमल अग्रवाल और कई मेहमानों ने उपस्तिथि दी साथ ही रिपब्लिक रिक्शा चालक दल द्वारा फ्री आरोग्य शिविर का लाभ उठाया आपको बता दे इसके पहले 32 वे सडक सुरक्षा अभियान 2021 के उद्धघाटन
समारोह मे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाहतुक विभाग के श्री रमेश भामे ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा था की उनके अधिकारी आम जनता और सार्वजनिक ठिकानो पर जाकर उन्हें यातायात के नियमों के प्रति
जागरूकता करेंगे ताकि नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जा सके न्यूज़ 99 की और से भी आप सभी दर्शकों और पाठको से अपील करना चाहते है की जितनी तत्परता से ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और उनका स्टाफ पुरे मीरा भायंदर मे जनता को जागरूक कर रहे है उसी प्रकार जनता भी अपनी जवाबदारी को समझे और पुलिस कर्मियों का साथ दे और उनके बताये गये ट्रैफिक नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment