शिवसेना विधायक गीता जैन की मेहनत रंग लाई टेम्बा अस्पताल मे 10 मई से पहले शुरू होगा ऑक्सीजन गैस प्रकल्प,चैन की सांस ले सकेंगे मीरा भायंदर शहरवासी
पिछले एक साल से ज्यादा पूरा विश्व कोरोनो की मार झेलने को मजबूर है जिससे हमारा मीरा भायंदर भी अछूता नहीं रहा कोरोनो की पहली लहर से अभी लोग उबर ही नहीं पाये थे की कोरोना की दूसरी लहर ने पुरे मीरा भायंदर शहर मे तबाही मचा दी आज शहर के हालत यह है की लगातार मरीजों मे इजाफा हो रहा है जिसका सीधा असर अस्पतालों मे देखने को मिल रहा है जहाँ मरीजों के
लिए बेड,ऑक्सीजन, इंजेक्शन, और प्लाज़्मा की भारी कमी देखी जा रही है इस महामारी ने पिछली बार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है जिससे आम जनता से लेकर खास तक बेबस नजर आ रहा है कोरोनो के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारे हर रोज नये नियम ला रही है जिसके बावजूद कोरोनो की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है ऐसे मे जनता जनप्रतिनिधियों से आस लगाये बैठी है ऐसे मे मीरा भायंदर की
वर्तमान विधायक गीता जैन ने ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए पालकमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर कोल्हापुर के गड़हिंगलाज की तर्ज पर मीरा भायंदर शहर मे भी हवा से ऑक्सीजन जमा करने का प्रकल्प शुरू करने की मांग रखी जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गीता जैन को ठाणे जिल्हाधिकारी राजेश नार्वेकर से मिलने का निर्देश दिया था शुक्रवार को गीता जैन ने राजेश नार्वेकर से मुलाक़ात की जिसमे इस प्रकल्प मे लगने वाली धनराशि एक करोड़ साठ लाख की मंजूरी मीरा भायंदर शहर के लिए मिली आपको बता दे इस प्रकल्प के लगने के बाद हर एक मिनट मे
810 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन मीरा भायंदर शहर को मिलना शुरू हो जायेगा जिससे यहाँ 185 जम्बो ऑक्सीजन सिलिंडर भरे जा सकेंगे जिससे एक समय मे 200 मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई मिल सकेगी इस प्रकल्प के चालू होने के बाद टेम्बा हॉस्पीटल के अलावा मनपा के अन्य सरकारी कोविड अस्पताल मे इस प्रकल्प के द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सकेगी न्यूज 99 के विजय व्यास ने मीरा भायंदर शहर विधायक गीता जैन से बात करने पर उन्होंने बताया की मीरा भायंदर शहर की जनता अपने आप को अकेले ना समझे वो हमेशा उनके साथ है उन्होंने बताया की ऑक्सीजन गैस प्रकल्प 5 मई से 10 मई की अवधि के बीच शुरू हो जायेगा उन्होंने दावा किया की मीरा भायंदर की जनता को आने वाले समय मे ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जायेगी न्यूज 99 मीरा भायंदर शहर के उन सभी समर्थ लोगो को आव्हान करता है की शहर के लिए अपना जो भी कुछ योगदान हो सकता है जनता की भलाई के लिए जरूर करें
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment