News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Friday 23 April 2021

मेकिंग द डिफ्रेंस के संस्थापक दीपक विश्वकर्मा ने मीरा भायंदर के सरकारी अस्पताल को दी संजीवनी बूटी

 मेकिंग द डिफरेंस प्रमुख श्री दीपक विश्वकर्मा जी द्वारा मीरा भायंदर के सरकारी कोविड़ अस्पताल को 70000 हजार लीटर ऑक्सीजन देकर दी मानवता की मिशाल



जैसा की आपको पता है कोरोनो ने इस बार पिछली बार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है आम जनता से लेकर खास तक बेबस नजर आ रहा है कोरोनो के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारे हर रोज नये नियम ला रही है इसके बावजूद कोरोनो की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है जिसका सीधा असर अस्पतालों पर देखने को मिल रहा है आज अस्पतालों मे बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन की भारी किल्लत

देखने को मिल रही है ऐसे मे जनता जनप्रतिनिधियों से आस लगाये बैठी है लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों को छोड़कर सारे जनप्रतिनिधि नदारद है या यु कहे की लापता है ऐसे मे शहर के सामाजिक कार्यकर्ता श्री धीरज जयप्रकाश पांडे, सारथी फाउंडेशन की श्रीमती सरिता नाईक, भाजपा नगरसेवक श्री विजय राय, जिद्दी मराठा प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष श्री प्रदीप दिलीप जंगम और जनता समाचार के प्रमुख श्री पंकज बेदी जी द्वारा मीरा भायंदर की जनता के लिए मेकिंग द डिफरेंस प्रमुख श्री दीपक विश्वकर्मा जी को ऑक्सीजन की कमी के बारे मे अवगत

करवाया गया जिसको देखते हुए समाज के हर कार्य मे अग्रणी रहने वाली संस्था मेकिंग द डिफरेंस ने श्री मान आयुक्त दिलीप ढोले जी की उपस्थिति मे मीरा भायंदर शहर के मनपा अस्पताल  को  70000 हजार लीटर ऑक्सीजन का डोनेशन किया गया जिससे कई मरीज और उनके परिजन चैन की सांस ले सकेंगे इसके अलावा इसी संस्था द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल को मुंबई के सेवन हिल अस्पताल मे माननीय महापौर श्री मति किशोरी  किशोर पेड़णकर की उपस्थिति मे 70000 हजार लीटर का डोनेशन दिया जायेगा जब न्यूज 99 के उपसंपादक विजय व्यास

ने संस्था के दीपक विश्वकर्मा जी से बात की तो उन्होंने बताया मीरा भायंदर की जनता के हर सुख दुख मे साथ है और उनका प्रयास रहेगा की मीरा भायंदर की जनता को भविष्य मे ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जायेगी साथ ही संस्था मीरा भायंदर मे लॉकडाउन लगने के समय से ही उन निवासीयो के लिए भी निशुल्क खाने पिने का प्रबंध कर रहा है जो घर पर होम कोरेंटीन है न्यूज 99 इस संकट की घड़ी मे मीरा भायंदर शहर के उन सभी समर्थ लोगो को आव्हान करता है की शहर के लिए अपना जो भी योगदान हो सकता है जरूर करें

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक




No comments:

Post a Comment