News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday 24 February 2022

रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर के अथक प्रयासों से स्टेट हाइवे की बजट में राशि स्वीकृत

स्टेट हाइवे की राशि स्वीकृत करवाने के लिए रजलानी सरपंच पारस गुर्जर का किया स्वागत, पारस ने वरिष्ट नेताओ का जताया आभार


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को जारी किए गए बजट में कड़वासड़ों की ढाणी से वाया रजलानी भोपालगढ़ होते हुए खेड़ापा तक की राज्य राजमार्ग (स्टेट हाइवे) की राशि स्वीकृत करने पर रजलानी ग्रामवासियों ने युवा सरपंच व एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक पारस गुर्जर का स्वागत करके आभार जताया है। रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर के अथक प्रयासों से इस स्टेट हाइवे की बजट में राशि स्वीकृत हुई है। इसी क्रम में गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय रजलानी में समस्त ग्रामवासियों की ओर से युवा सरपंच पारस गुर्जर का साफा व माल्यार्पण कर भव्य  सत्कार किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य बजट 2021-22 में भोपालगढ़ के मुख्य सम्पर्क मार्ग कड़वासड़ों की ढाणी फांटा

से वाया रजलानी हीरादेसर खेड़ापा तक 45 किलोमीटर लंबाई की सड़क को स्टेट हाइवे में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी व बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किए अपने बजट में इस स्टेट हाइवे की राशि जारी कर दी है। कार्यक्रम के दौरान रजलानी सरपंच पारस गुर्जर ने बजट में स्टेट हाइवे हेतु राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ व पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव,प्रधान शांति राजेश जाखड़ सहित वरिष्ट नेताओ का

धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी ग्रामवासियों का भी आभार व्यक्त किया। साथ ही युवा सरपंच पारस गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि करवासड़ों की ढाणी से वाया रजलानी भोपालगढ़ होते हुए खेड़ापा तक की सड़क बहुत ही क्षतिग्रस्त होने व जगह जगह पर गहरे गड्ढे हो जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को सरकार के समक्ष रखा व पिछले बजट में इसे स्टेट हाइवे

बनाने की घोषणा की गई व कल जारी हुए बजट में इस स्टेट हाइवे की राशि स्वीकृत कर दी गई है। इस स्टेट हाइवे के बनने के बाद मेड़ता, कुचेरा, भोपालगढ़ आदि जगहों पर सीमेंट फैक्ट्रियों के कारण तथा प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खेड़ापा रामधाम, देवरीधाम व रजलानी स्थित प्राचीन बावड़ी में भैरूजी मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों के आवागमन से उत्पन्न यातायात का दबाव भी कम होगा। ग्रामीणों ने बताया कि हमें राज्य सरकार से इस क्षेत्र के विकास हेतु बहुत उम्मीदें हैं जो आने वाले समय में अवश्य ही पूर्ण होगी।

No comments:

Post a Comment