पत्रकारों के सर्वांगीण विकास हेतु गठित जर्नलिस्ट्स फाउंडेशन ऑफ मीरा भायंदर की सदस्यता के लिए प्रथम बैठक भायंदर पश्चिम स्थित सदानंद होटल में संपन्न
जर्नलिस्ट फाउंडेशन ऑफ मीरा भायंदर मे कई पत्रकार और मीडिया संगठनों से जुड़े लोग तथा पत्रकारिता से जुड़े सभी क्षेत्रों के लोगों के सर्वांगीण विकास हेतु गठित जर्नलिस्ट्स फाउंडेशन ऑफ मीरा भायंदर की सदस्यता हेतु आज प्रथम बैठक भायंदर पश्चिम स्थित सदानंद होटल में आयोजत की
गई जिसमें सदस्य के रूप में कई पत्रकारों के संपादक, न्यूज़ रिपोर्टर,पत्र वितरक, डीटीपी ऑपरेटर, और कैमरामैन ने संस्था की सदस्य्ता ग्रहण की साथ ही संस्था के प्रथम बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने अपने अपने विचार प्रकट किए सभी पत्रकारों द्वारा एकमत से यह निर्णय लिया गया कि इस संस्था के सदस्यों के ऊपर यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसको समाधान करने के लिए संस्था के सभी
लोग मिलजुल कर प्रयास करेंगे संस्था के सदस्यों का यह भी निर्णय हुआ कि सभी लोगों के विचारों का आदान-प्रदान के लिए प्रत्येक माह कम से कम एक बैठक का आयोजन किया जाए जायेगा जिसमे संस्था के संदर्भ में और पत्रकारों के हित मे विचार विमर्श किया जाए इस बैठक में मुख्य रूप से अशोक कुमार निगम (अध्यक्ष) महानगर समाचार, राजा हरिश्चंद्र मयाल( उपाध्यक्ष) एन.डी टीवी, मधुसूदन पुरोहित
(सचिव) बुलंद सत्ता, शशि शर्मा (सह सचिव) दबंग खबरें, प्रेम आर यादव (कोषाध्यक्ष) दबंग दुनिया, केतन हादाभाई बारिया(सदस्य) हम तो पूछेंगे, दीपक मोरेश्वर नाइक(सदस्य) पुलिसबातमीपत्र,चंद्रभूषणमिश्रा(सदस्य),प्रभातमितना (सदस्य),विनयमहाजन(सदस्य),आलोककुमार(सदस्य), मिथिलेश पांडे(सदस्य), खुशाल ठाकुर (सदस्य),रवि टुन्ना (सदस्य), विजय व्यास(सदस्य) ,अबरार शेख (सदस्य),साबिर मिर्जा(सदस्य),अजय तिवारी (सदस्य),रोहित ठाकुर (सदस्य), अजययादव(सदस्य),विट्ठलयादव(सदस्य),राजपाटिल (सदस्य),सचिन दुबे (सदस्य),अवधेश राय(सदस्य), प्रेम शंकर शर्मा(सदस्य),उपस्थित रहे
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment