कोटा गायत्री शक्ति पीठ ,दिया ,वर्ल्ड यूथ आर्गेनाइजेशन के सयुक्त तत्वाधान में कैंसर नशा मुक्ति अभियान का आगाज
अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार ,गायत्री शक्तिपीठ कोटा ,डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन ,यूएन वर्ल्ड यूथ फेडरेशन के सयुक्त तत्वाधान में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में गायत्री परिवार के संस्थापक परम् पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा एवं भगवती देवी शर्मा के द्वारा अनवरत गायत्री परिवार के तत्वाधान में चलाये जा रहे नशा मुक्ति संकल्प ,स्वस्थ युवा ,
उन्नत राष्ट्र के साथ संकल्प लिया गया । इस अवसर पर नशा मुक्ति संकल्प कार्यक्रम के प्रवक्ता युवा मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ. नयन प्रकाश गाँधी ने बताया कि कोटा गायत्री शक्ति पीठ के ट्रस्टी एवं मुख्य प्रबंधक समाज सेवी जी डी पटेल के मार्गदर्शन में एवं माननीय सदस्यगण चतुर्भुज जोशी,हेमराज पांचाल ,रामकिशन सुमन ,ललित सोनी,आशीष शर्मा ,लोकेश शर्मा ,कमल जायसवाल,मुकेश प्रजापति ,मधुसूदन शर्मा आदि सभी अन्य सदस्यों आदि की उपस्थिति में विश्व केंसर दिवस के
उपलक्ष्य में एक नशामुक्ति संकल्प का आयोजन किया गया। वर्ल्ड यूथ फेडरेशन के सयुक्त निदेशक डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने सभी सदस्यों को केन्सर मुक्त विश्व की परिकल्पना को साकार करने हेतु गुटका,बीड़ी ,सिगरेट ,तम्बाकू ,मदिरापान आदि के आजीवन निषेध हेतु संकल्प करवाया और जन जन में अपने इष्ट मित्र ,रिश्तेदारो और हर वर्ग में इस संकल्प को आगे बढ़ाने को प्रोत्साहित करने के लिए कटिबद्ध करवाया। इसी क्रम में श्री चतुर्भुज जोशी एवं हेमराज पांचाल ने परम् पूज्यगुरुदेव गायत्री माँ के जयकारे के साथ स्वस्थ राष्ट्र का आगाज किया।माननीय जी डी पटेल ने गायत्री स्तुति कर संकल्प समारोह का समापन किया
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment